Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79479

ऊर्जा के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के साथ करार को मंजूरी

$
0
0
approve-agreements-with-brics-in-the-field-of-energy
नयी दिल्ली 16 दिसंबर, ऊर्जा के क्षेत्र में कारगर आपसी सहयोग के लिए भारत और ब्रिक्स देशों के बीच करार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक में आज इस करार को मंजूरी दी गयी। इस करार के तहत भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका तथा ब्राजील के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त वैज्ञानिक तथा तकनीकी अनुसंधान करेगा तथा सेमीनार एवं लेक्चर भी आयोजित किए जाएंगे। 

इसके अलावा प्रोद्यौगिकी हस्तानान्तरण तथा क्षमता विकास भी होगा एवं ऊर्जा संरक्षण को भी कारगर बनाया जाएगा एवं ये देश अापस में अपनी श्रेष्ठ परम्पराओं एवं नीतियों को भी साझा करेंगे। मंत्रिमंडल ने भारत और स्पेन के बीच बंदरगाहों से जुड़े मामले में करार को भी मंजूरी दी है। इस करार से दोनों देश बंदरगाहों के विकास तथा समुद्री संस्थानों के छात्रों तथा शिक्षकों का आदान प्रदान भी होगा एवं बंदरगाहों को आधुनिकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79479

Trending Articles