Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79531

पूर्व पुलिस कर्मियों ने फोर्थ फोर्स के गठन के लिए मिलाए हाथ

नई दिल्ली,: विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुभवी सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा स्थापित कार्य बल फोर्थ फोर्स ऐसी एजेंसी है जो विभिन्न व्यवसायों और उद्योगों में तैनाती से पहले कर्मियों की पूरी जांच और उनकी पृष्ठभूमि की छानबीन करती है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी और आपराधिक इरादे के शक से पहले से ही खत्म किया जा सके। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ पूर्व अधिकारियों का यह देशव्यापी संगठन अपने साथ लंबे अनुभव और फील्ड में काम करने की दक्षता लेकर आया है। देशभर में विभिन्न सगठनों जैसे सीबीआई, राॅ, आरपीएफ, राज्य पुलिस आदि में काम कर चुके फोर्थ फोर्स के ये अधिकारी एक ऐसे सुरक्षा बल को जन्म दे चुके हैं जो व्यक्तियों के पिछले रिकार्डों की जांच और उनके दस्तावेजों का सत्यापन करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करता है कि उनके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सूचना सही है या नहीं।

इस पूरे बल का कुल अनुभव 500 साल लंबा है जो कर्मचारियों के सत्यापन में सहायक होता है। लोगों की पृष्ठभूमि की जांच संबंधी पूरी प्रक्रिया के लिए एक मजबूत, आधुनिक वेब आधारित एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है और एक देशव्यापी हैल्पलाइन भी शुरू की गई है जिससे यह संगठन अपने क्षेत्र में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। फोर्थ फोर्स के लाॅन्च पर सुश्री विमला मेहरा, विशेष पुलिस आयुक्त, नई दिल्ली पुलिस ने कहा, ’’फोर्थ फोर्स जैसी एजेंसियों द्वारा लोगों की पृष्ठभूमि की भरपूर जांच की सुविधा होने से अपराधों और धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो गई है। इस प्रकार के ऊंचे मानकों वाली प्रमाणन सुविधा सभी उद्योगों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिष्चित करती है। नव नियुक्तों की पृष्ठभूमि की पूरी जांच उद्योगों तथा ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।‘‘

इस पहल के बारे में डाॅ सलीम अली, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, फोर्थ फोर्स ने कहा, ’’फोर्थ फोर्स की स्थापना के पीछे प्रमुख सोच यही है कि बीएफएसआई, टेलीकाॅम, आईटीईएस, रिटेल, कमर्शियल और डाॅमेस्टिक उद्योगों में नौकरी पर रखे जाने वाले हर व्यक्ति की पृष्ठभूमि की पूरी जांच सुनिश्चित हो। 35 से 40 वर्श का लंबा अनुभव रखने वाले पूर्व पुलिस अधिकारियों की दक्ष टास्क फोर्स ने फोर्थ फोर्स को पृष्ठभूमि की तहकीकात के काम में काफी कारगर बनाया है।‘‘ कंपनी का मकसद मानव संसाधन संबंधी आपराधिक मामलों को कम करने के लिए सभी पहलुओं की भरपूर समझदारी से जांच-पड़ताल करना है। फोर्थ फोर्स ने देश में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में निपुण एक अनुभवी ब्रांड के तौर पर बाजार में कदम रखा है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79531

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>