मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्रामीणो से रूबरू होंगे आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान चार जनवरी को विदिशा आयेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा ग्राम अटारीखेजडा में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार चार जनवरी शनिवार की प्रातः 10.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10.50 बजे विदिशा पहुचेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक मुख्यमंत्री श्री चैहान कार द्वारा जिन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे और उनकी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से अवगत होंगे उनमें कुआंखेड़ी, खरी, सुआखेड़ी, नादौर, अम्बार, बिलराई, दिघौरा और अटारीखेजड़ा शामिल है। करेंगे।
व्यवस्थाओं का कलेक्टर और एसपी द्वारा जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान चार जनवरी को विदिशा के जिन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं से अवगत होंगे उन ग्रामों में की जाने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं का शुक्रवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, श्री मुकेश टण्डन, श्री श्यामसुन्दर शर्मा, श्री राजेन्द्र सोनकर, श्री संदीप सिंह डांेंगर भी साथ मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने मुख्यमंत्री के भ्रमण ग्रामों मंे की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया जिसमें मुख्यतः आवागमन, पार्किंग के अलावा मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा ग्रामों के किन-किन स्थलों पर ग्रामीणों से रूबरू होंगे इत्यादि के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृृष्टिकोण से अपनाएं जाने वाले प्रबंधों का जायजा लिया वही दोनो के द्वारा ग्राम अटारीखेजड़ा में बनाएं गए हेलीपेड स्थल का भी मुआयना किया और सुरक्षा प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्यारसपुर एसडीएम श्री अरूण सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मुदगल, जिला आपूर्ति अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्री दिनेश बरेले के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद थे।
पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित
‘‘आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश’’ स्वर्णिम प्रदेश योजना अंतर्गत उत्कृृष्ट कार्यो को सम्पादित करने वाले स्वैच्छिक संगठनों से पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित किए गए है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विष्णु प्रसाद नागर ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि पुरस्कार के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक पचास हजार का तथा जिला स्तरीय एक लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जायेगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन के लिए बेवसाइट www.mpjap.org पर अथवा जन अभियान परिषद के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।