मुख्यमंत्री ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी
ऊना ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान राज्य के समग्र विकास को नई दिशा प्रदान की है तथा पार्टी के चुनाव घोषा पत्र में लोगों से किए गए अधिकांश वायदों को पूरा किया गया है। सरकार आम आदमी पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर राज्य के प्रत्येक क्षेत्र तथा समाज के हर वर्ग का समान एवं संतुलिस विकास सुनिश्चित बना रही है। मुख्यमंत्री आज ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दौलतपुर चौक में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गगरेट शहर के लिए मल निकासी योजना की आधारशिला रखी। यह योजना 1386.72 लाख की अनुमानित लागत से निर्मित की जाएगी, जिससे गगरेट शहर के सात वार्डों के 4236 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 99.80 लाख रुपये की लागत से अम्ब तहसील के चटेहर (अम्बोटा) गांव के लिए जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी। इस योजना से क्षेत्र के 3017 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने अम्ब तहसील के पंजाल एवं कुठेड़ा-लुहारली गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी। इस योजना पर 331.15 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे और लगभग 8782 लोग लाभान्वित होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना जिले में विकास के मामले में अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं तथा यह जिला राज्य में तेजी से औद्योगिक केन्द्र के रूप में उभर रहा है। कांग्रेस सरकारों ने हमेशा जिले का तीव्र विकास सुनिश्चित बनाया है तथा जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिले में आरम्भ की गई स्वां नदी तटीयकरण योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो जिले के लोगों के जीवन में समृद्धि लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ें, पेयजल, सिंचाई सुविधाएं एवं ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं तथा कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के विभिन्न मानकों में आज हिमाचल प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन कर उभरा है, जिसका श्रेय प्रदेश में ज्यादातर समय तक रही कांग्रेस सरकारों के सतत प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला इंदौरा, मावा सिंदियां, गुगलेहड़ एवं कुजेरां को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला रायपुर को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशाला करने की घोषणा की। उन्होंने कुठेहड़ा, जसवाला में प्राथमिक स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रसाली में विज्ञान एवं वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दनाड़ी में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि ऊना जिले के 866 जनगणना गांव की कुल 2293 बस्तियों में से 2195 बस्तियों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस वित्त वर्ष के दौरान 44 बस्तियों को पेयजल सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें से 38 बस्तियों में कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऊना शहर के लिए 11.16 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना का कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि संतोषगढ़ तथा मैहतपुर शहरों के लिए मल निकासी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि जिले में 2500 हैंडपम्प स्थापित किए गए हैं तथा इस वित्त वर्ष के दौरान 90 हैंडपम्प स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 499 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 20146 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा 78.64 करोड़ रुपये लागत की 39 सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकारें रही, ऊना जिले का तीव्र एवं समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने जिले को विशेष प्राथमिकता देने तथा नई विकास परियोजनाएं आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव एवं विधायक श्री राकेश कालिया ने महत्वाकांक्षी स्वां नदी तटीयकरण परियोजना को आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यान्वयन से जिले के लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत 500 करोड़ रुपये उनके विधानसभा क्षेत्र में व्यय किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी मुख्यमंत्री का अवगत करवाया।
सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति प्रगत्ति पथ पर आगे बढ़ता है: प्रेम कौशल
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नकारात्मक सोच व्यक्ति में निराशा पैदा कर उसे अंधकार की ओर से जाती है। इसलिए छात्र जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच तथा कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य का हासिल करे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन प्रेम कौशल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्यतिथि उदगार व्यक्त किय। उन्होंने कहा कि सत्त साकारात्मक सोच की आदत ही मनुष्य को महान व्यक्तियों की श्रेणी में ले जाती है। कौशल ने कहा कि डाक्टर, इंजिनियर, शिक्षक या फिर नेता हो सभी को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्कूल में दो सोलर लाईटें लगाने तथा ढंगें के निर्माण को राशि मंजूर करवाने की घोषणा की।
कौशल ने मैधावी छात्रों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व प्रिंसीपल कुलदीप डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों का लेखा जोखा पढ़ा। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। कांगडा सहकारी भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा, सीएस वेल्फेयर बोर्ड के गरीब दास सेवादल चीफ किशोरी लाल शर्मा, पूर्व बीडीसी बुद्धि सिंह, टिक्करी मिंहासा पंचायत प्रधान अंनत राम कौंडल, कांता पठानिया, विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी, चंबयाल तथा सीएमसी प्रधान रणवीर ठाकुर के अलावा बच्चों के अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
गगरेट खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बलवंत परमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी, भूतपूर्व सैनिक निगम के मुख्य प्रबन्ध निदेशक मेजर जनरल विक्रम सिंह, जिला कांग्रेस समिति के सचिव श्री सतपाल रायजादा, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व अध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा, कुटलैहड़ खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रविन्द्र फौजी, ऊना खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री हजारी लाल धीमान, गगरेट खण्ड कांग्रेस के प्रभारी श्री अजय जगोटा, उतरी अंचल के खादी बोर्ड के निदेशक श्री देस राज गौतम तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कौल सिंह ठाकुर का मण्डी के लिए कैंसर अस्पताल का आग्रह
ऊना ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान राज्य के समग्र विकास को नई दिशा प्रदान की है तथा पार्टी के चुनाव घोषा पत्र में लोगों से किए गए अधिकांश वायदों को पूरा किया गया है। सरकार आम आदमी पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर राज्य के प्रत्येक क्षेत्र तथा समाज के हर वर्ग का समान एवं संतुलिस विकास सुनिश्चित बना रही है। मुख्यमंत्री आज ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दौलतपुर चौक में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गगरेट शहर के लिए मल निकासी योजना की आधारशिला रखी। यह योजना 1386.72 लाख की अनुमानित लागत से निर्मित की जाएगी, जिससे गगरेट शहर के सात वार्डों के 4236 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 99.80 लाख रुपये की लागत से अम्ब तहसील के चटेहर (अम्बोटा) गांव के लिए जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी। इस योजना से क्षेत्र के 3017 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने अम्ब तहसील के पंजाल एवं कुठेड़ा-लुहारली गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी। इस योजना पर 331.15 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे और लगभग 8782 लोग लाभान्वित होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना जिले में विकास के मामले में अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं तथा यह जिला राज्य में तेजी से औद्योगिक केन्द्र के रूप में उभर रहा है। कांग्रेस सरकारों ने हमेशा जिले का तीव्र विकास सुनिश्चित बनाया है तथा जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिले में आरम्भ की गई स्वां नदी तटीयकरण योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो जिले के लोगों के जीवन में समृद्धि लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ें, पेयजल, सिंचाई सुविधाएं एवं ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं तथा कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के विभिन्न मानकों में आज हिमाचल प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन कर उभरा है, जिसका श्रेय प्रदेश में ज्यादातर समय तक रही कांग्रेस सरकारों के सतत प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला इंदौरा, मावा सिंदियां, गुगलेहड़ एवं कुजेरां को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला रायपुर को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशाला करने की घोषणा की। उन्होंने कुठेहड़ा, जसवाला में प्राथमिक स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रसाली में विज्ञान एवं वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दनाड़ी में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि ऊना जिले के 866 जनगणना गांव की कुल 2293 बस्तियों में से 2195 बस्तियों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस वित्त वर्ष के दौरान 44 बस्तियों को पेयजल सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें से 38 बस्तियों में कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऊना शहर के लिए 11.16 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना का कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि संतोषगढ़ तथा मैहतपुर शहरों के लिए मल निकासी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि जिले में 2500 हैंडपम्प स्थापित किए गए हैं तथा इस वित्त वर्ष के दौरान 90 हैंडपम्प स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 499 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 20146 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा 78.64 करोड़ रुपये लागत की 39 सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकारें रही, ऊना जिले का तीव्र एवं समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने जिले को विशेष प्राथमिकता देने तथा नई विकास परियोजनाएं आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव एवं विधायक श्री राकेश कालिया ने महत्वाकांक्षी स्वां नदी तटीयकरण परियोजना को आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यान्वयन से जिले के लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत 500 करोड़ रुपये उनके विधानसभा क्षेत्र में व्यय किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी मुख्यमंत्री का अवगत करवाया।
सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति प्रगत्ति पथ पर आगे बढ़ता है: प्रेम कौशल
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नकारात्मक सोच व्यक्ति में निराशा पैदा कर उसे अंधकार की ओर से जाती है। इसलिए छात्र जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच तथा कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य का हासिल करे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन प्रेम कौशल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्यतिथि उदगार व्यक्त किय। उन्होंने कहा कि सत्त साकारात्मक सोच की आदत ही मनुष्य को महान व्यक्तियों की श्रेणी में ले जाती है। कौशल ने कहा कि डाक्टर, इंजिनियर, शिक्षक या फिर नेता हो सभी को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्कूल में दो सोलर लाईटें लगाने तथा ढंगें के निर्माण को राशि मंजूर करवाने की घोषणा की।
कौशल ने मैधावी छात्रों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व प्रिंसीपल कुलदीप डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों का लेखा जोखा पढ़ा। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। कांगडा सहकारी भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा, सीएस वेल्फेयर बोर्ड के गरीब दास सेवादल चीफ किशोरी लाल शर्मा, पूर्व बीडीसी बुद्धि सिंह, टिक्करी मिंहासा पंचायत प्रधान अंनत राम कौंडल, कांता पठानिया, विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी, चंबयाल तथा सीएमसी प्रधान रणवीर ठाकुर के अलावा बच्चों के अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
गगरेट खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बलवंत परमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी, भूतपूर्व सैनिक निगम के मुख्य प्रबन्ध निदेशक मेजर जनरल विक्रम सिंह, जिला कांग्रेस समिति के सचिव श्री सतपाल रायजादा, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व अध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा, कुटलैहड़ खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रविन्द्र फौजी, ऊना खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री हजारी लाल धीमान, गगरेट खण्ड कांग्रेस के प्रभारी श्री अजय जगोटा, उतरी अंचल के खादी बोर्ड के निदेशक श्री देस राज गौतम तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कौल सिंह ठाकुर का मण्डी के लिए कैंसर अस्पताल का आग्रह
शिमला, 03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, कांगड़ा में सुपरस्पेशियलिटी खण्ड का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। उन्होंने अस्पताल में सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद ने टांडा में आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने शीघ्र ही सुपरस्पेशियलिटी खण्ड के उद्घाटन के लिए भी सहमति दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मण्डी में कैंसर अस्पताल आरम्भ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मण्डी प्रदेश के केन्द्रीय हिस्से में स्थित है और प्रत्येक रोगी के लिए भी उपचार के लिए यह उपयुक्त स्थान होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने इस मांग पर सैद्धान्तिक मंजूरी दी है।कौल सिंह ठाकुर ने श्री आज़ाद से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या को अगले शैक्षणिक सत्र से 100 से बढ़ाकर 150 करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के समक्ष यह मांग लम्बित है। स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री सर्व स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत आईजीएमसी शिमला को और अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत आईजीएमसी को पहले ही 140 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध करवाया गया है।ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार की अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आशवासन दिया है।
भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे
शिमला, 03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से इस परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया है, जबकि श्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने 14 जून, 2002 को यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टैक्नोलॉजी लिमिटेड को आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस कम्पनी के पक्ष में करार देना पूरी तरह हास्यास्पद है, क्योंकि यह धूमल सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल में परियोजना को चार बार विस्तार दिया। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कम्पनी द्वारा इक्विटी सहयोगियों के सम्बन्ध में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर दिसम्बर, 2002 में परियोजना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा जनवरी, 2003 में परियोजना को रद्द करने के प्रक्रिया आरम्भ की गई। मार्च, 2003 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ तथा इस कम्पनी ने परियोजना की पुनर्बहाली के लिए श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अप्रैल, 2003 से 2004 के दौरान तीन बार सम्पर्क साधा। तीनों अवसरों पर कांग्रेस सरकार ने परियोजना को रद्द कर दिया। कम्पनी वर्ष 2005 में हिमाचल प्रदेश केे माननीय उच्च न्यायालय में गई तथा प्रदेश उच्च न्यायालय ने 8 जून, 2005 तथा 19 जुलाई, 2005 को अपने आदेश में परियोजना को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को आवंटित किया। सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री ने कहा कि कम्पनी ने इसके पश्चात माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 5 सितम्बर, 2005 तथा 15 सितम्बर, 2006 को अपने आदेश में कम्पनी को यह परियोजना आवंटित करने के लिए पुनर्विचार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करते हुए प्रदेश सरकार ने यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के पक्ष में बहाल की तथा 16 जून, 2007 को कार्यान्वयन समझौता हस्ताक्षरित किया गया। कम्पनी को सभी आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए दो वर्ष का समय दिया गया तथा 16 जून, 2009 तक कार्य आरम्भ करने के लिए कहा गया। लेकिन यह कम्पनी निर्धारित तिथि तक परियोजना को आरम्भ करने में विफल रही और विस्तार की मांग की। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने 27 जुलाई, 2010 को मंत्रिमडल की बैठक में कम्पनी को 16 सितम्बर, 2009 से 31 मार्च, 2011 तक 21 माह एवं 15 दिनों का विस्तार देने को स्वीकृति प्रदान की। सरकार ने कम्पनी पर प्रति मैगावाट 10,000 रुपये की दर से विस्तार शुल्क लगाया। कम्पनी ने विस्तार अवधि के लिए विस्तार शुल्क के तौर पर 45.75 लाख रुपये जमा करवाए। जबकि 25.52 लाख रुपये की शेष राशि, जिसमें विस्तार शुल्क एवं ब्याज शामिल था, कम्पनी द्वारा अदा किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि कम्पनी निर्धारित तिथि पर पुन: कार्य आरम्भ नहीं कर सकी तथा भाजपा सरकार ने 31 मार्च, 2011 तथा 30 सितम्बर, 2012 की अवधि के दौरान इसे तीन बार विस्तार दिया। कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने कम्पनी को 16 सितम्बर, 2009 से 30 सितम्बर, 2012 तक 39 माह एवं 15 दिनों की अवधि के लिए चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी शेष राशि जमा करवाने तथा 30 सितम्बर, 2012 तक विस्तार अवधि के दौरान स्वीकृतियां प्राप्त करने में असफल रही।
25 दिसम्बर, 2012 को श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभाली।
सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 सितम्बर, 2013 को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सभी वैधानिक/अवैधानिक स्वीकृतियां प्राप्त करने और निर्माण कार्य आरम्भ करने के लिए कम्पनी के पक्ष में प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 रुपये की दर से विस्तार शुल्क लगाकर 10 माह की अवधि का विस्तार देने को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया। सरकार ने कम्पनी पर स्वीकृति के हस्तांतरण के पश्चात 30 दिनों की अवधि के भीतर 58,19,000 रुपये की राशि जमा करवाने की शर्त लगाई, जिसमें विस्तार शुल्क पर देय राशि, 31 मार्च, 2013 से 31 जनवरी, 2014 तक 10 माह के लिए विस्तार तथा अदायगी में देरी पर दंड स्वरूप ब्याज की अदायगी शामिल है। उन्होंने कहा कि कम्पनी से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न मिलने तथा निर्धारित समयावधि में देय राशि न जमा करवाने पर कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड में है कि साई कोठी परियोजना को भाजपा सरकार ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साई कोठी परियोजना को केवल एक बार ही विस्तार दिया तथा वह भी प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 की दर से, जोकि भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रति मैगावाट की दर से लगाए गए विस्तार शुल्क से दोगुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर कम्पनी का पक्ष लेने के आरोप लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है। यह परियोजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर बहाल की गई तथा वर्तमान प्रदेश सरकार को गैर कानूनी तौर पर इससे जोडऩे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके विपरीप यह कांग्रेस सरकार ही है, जिसने साई कोठी परियोजना को रद्द किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंठित भाजपा नेता झूठी कहानियां बनाकर तथा अपनी सुविधानुसार तथ्यों को तोड़-मरोडक़र दुष्प्रचार एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं।
अनुशासन और परिश्रम से मिलती है सफलता : लखनपाल
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । अनुशासन और निरंतर परिश्रम के बल पर ही विद्यार्थी अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महारल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। लखनपाल ने स्कूली वच्चों से यह भी अपील की कि पढाई के साथ-साथ समाजसेवा में भी अपना विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि महारल क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है तथा इस क्षेत्र में विद्युतीकरण पर 12 लाख, सडक़ निर्माण के लिए 36 लाख तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए 22 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है जबकि महारल पंचायत भवन के लिए दो लाख पचास हजार की राशि स्वीकृत करवाई गई है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। उषा एवम निकिता ने जोगी चलाया गांदा-गांदा पेश किया,पहाडी नाटी रोहडू जांणा मेरी अंमिए ने जन समूह को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया जबकि देश रंगीला रंगीला देश है मेरा की धुनों पर भी अभिभावक मंत्रमज्ध हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य करतार सिंह ढिल्लो ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
आरटीआई प्रशिक्षण पर दूसरे चरण की कार्यशाला आरम्भ
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के तहत हमीर भवन में जन सूचना अधिकारियों एवं सहायक जन सूचना अधिकारियों के लिये 3 तथा 4 जनवरी को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ कोर्स निदेशक एवं सहायक आयुक्त सोनिया ठाकुर ने किया । कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने कहा कि आर.टी.आई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व लाकर कानून को अधिक प्रभावशाली बनाना है ताकि इस कानून के तहत आवेदकों द्वारा मांगी गई सूचना निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारी को आरटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में जन सूचना अधिकारियों और सहायक जन सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत सूचना देने के लिये मांगी गई सूचनाओं को देने में आ रही समस्याओं और विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियों के समाधान के बारे में सरल व सहज विधि से सूचना तैयार कर उपलब्ध करवाने के ढंग के बारे में आरटीआई प्रशिक्षकों द्वारा जनकारी देकर दक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को आरटीआई से संबन्धित नई-नई जानकारियों देकर प्रशिक्षिण देकर परिपक्व किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहले सत्र में एडीसी हमीरपुर हिमांशु शेखर चौधरी तथा दूसरे सत्र में खण्ड विकास अधिकारी, नादौन संजीव ठाकुर ने आर.टी.आई. कानून के बारें में विस्तापूर्वक जानकारी देकर कार्यशाला में अधिकारियों को प्रशिक्षित कि या । उन्होंने बताया कि कार्याशाला के दूसरे दिन पहले सत्र में खण्ड विकास अधिकारी, नादौन संजीव ठाकुर तथा दूसरे सत्र में तहसीलदार सुजानपुर राजीव कुमार अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजें : सत्य पाल शर्मा
ज्वालामुखी,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के रविन्दर नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्यतिथि ज्वालामुखी के जाने माने शिक्षाविद् प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सदस्य सत्य पाल शर्मा ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की कि वह माता-पिता, गुरूओं व बड़ों का आदर करें तथा नैतिक मूल्यों को धारण करते हुए अनुशासन दिखाएं व अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखें और राष्ट्रीय धर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि बदलते युग में आज सरकारी स्कूलों के मुकाबले निजि स्कूल भी बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं। लिहाजा इन संस्थानों को कमतर नहीं आंका जाना चाहिये। सत्यपाल शर्मा शर्मा ने कहा कि खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का जीवन में अत्यंत महत्व है, विद्यार्थियों तथा युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक संजय रतन के कुशला नेतृत्व में ज्वालामुखी विस का सम्पूर्ण विकास करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में विकास के नये अध्याय रच रही है। गत सप्ताह स्वास्थ्य तथा निवेश के क्षेत्रों में अव्वल रहने पर ‘स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्कलेव 2013‘ में राज्य को सर्वश्रेष्ठ रहने पर पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके लिए न केवल मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी बल्कि तमाम प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं, जिनके सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया। स्कूल के छात्र कलाकारों ने पंजाबी, गिद्दा व हिमाचली गद्दी डांस प्रस्तुत करके जहां खूब धमाल मचाई वहीं मेरा देश रंगीला, मेरे देश की धरती सोना उगले, रंग दे बसंती, फौजी देश की शान वाले देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीले गीत-संगीत नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। हिन्दी अंग्रेजी में स्कीट प्रस्तुति भी श्रेष्ठ स्तर की थी। एंकरिंग करने वाले तथा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले तमाम अध्यापकों, कर्मचारियों व सहयोगियों के प्रयास श्रेष्ठतम थे। कुल मिलाकर स्कूल का समारोह राष्ट्रीय संस्कृति का सही दर्शन करवाने, माहौल को खुशगवार एवं यादगारी बनाने वाला था। इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर रमेश चंद ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी इस अवसर पर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा,ज्वालामुखी वरिष्ठ मायमिक पाठशाला के प्रिंसिपल ओ पी वशिष्ठ, शिक्षा समिति ज्वालामुखी कालेज के सदस्य रवि दत्त , धर्मपाल शर्मा व अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे।
मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।
मुख्यतिथि ने कार्यक्रम के अन्त में मेघावी छात्र-छात्रों शुभम शर्मा, जितेन्द्र कुमार, शिवाली,अनिशा कुमारी, शलिनी, अंजली, तम्मना, कविता, कुसम, पूनम,शिखा,नविता, मधुवाला,रोहित शर्मा,अमिश,प्रवीण,रजत,ममता, रिचा,दीक्षा,अंकिता,पंकज, देशराज, नीना, पूजा, नीशा, अंकिता कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव कमल पठानिया,जिलापरिषद सदस्य यशवीर सिंह पटियाल,सेवादल संगठन मंत्री,विपिन ढटवालिया, प्रधान विजय कुमारी,देवेन्द्र राणा, जमना देवी,वलीराम, उपेन्द्र ठाकुर, टीटू डोगरा,योगराज कालिया,सतीश सोनी, लम्वरदार महेन्द्र सिंह,लेखराज ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अनुशासन और परिश्रम से मिलती है सफलता : लखनपाल
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । अनुशासन और निरंतर परिश्रम के बल पर ही विद्यार्थी अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महारल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। लखनपाल ने स्कूली वच्चों से यह भी अपील की कि पढाई के साथ-साथ समाजसेवा में भी अपना विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि महारल क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है तथा इस क्षेत्र में विद्युतीकरण पर 12 लाख, सडक़ निर्माण के लिए 36 लाख तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए 22 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है जबकि महारल पंचायत भवन के लिए दो लाख पचास हजार की राशि स्वीकृत करवाई गई है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। उषा एवम निकिता ने जोगी चलाया गांदा-गांदा पेश किया,पहाडी नाटी रोहडू जांणा मेरी अंमिए ने जन समूह को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया जबकि देश रंगीला रंगीला देश है मेरा की धुनों पर भी अभिभावक मंत्रमज्ध हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य करतार सिंह ढिल्लो ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
आरटीआई प्रशिक्षण पर दूसरे चरण की कार्यशाला आरम्भ
हमीरपुर, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के तहत हमीर भवन में जन सूचना अधिकारियों एवं सहायक जन सूचना अधिकारियों के लिये 3 तथा 4 जनवरी को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ कोर्स निदेशक एवं सहायक आयुक्त सोनिया ठाकुर ने किया । कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने कहा कि आर.टी.आई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व लाकर कानून को अधिक प्रभावशाली बनाना है ताकि इस कानून के तहत आवेदकों द्वारा मांगी गई सूचना निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारी को आरटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में जन सूचना अधिकारियों और सहायक जन सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत सूचना देने के लिये मांगी गई सूचनाओं को देने में आ रही समस्याओं और विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियों के समाधान के बारे में सरल व सहज विधि से सूचना तैयार कर उपलब्ध करवाने के ढंग के बारे में आरटीआई प्रशिक्षकों द्वारा जनकारी देकर दक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को आरटीआई से संबन्धित नई-नई जानकारियों देकर प्रशिक्षिण देकर परिपक्व किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहले सत्र में एडीसी हमीरपुर हिमांशु शेखर चौधरी तथा दूसरे सत्र में खण्ड विकास अधिकारी, नादौन संजीव ठाकुर ने आर.टी.आई. कानून के बारें में विस्तापूर्वक जानकारी देकर कार्यशाला में अधिकारियों को प्रशिक्षित कि या । उन्होंने बताया कि कार्याशाला के दूसरे दिन पहले सत्र में खण्ड विकास अधिकारी, नादौन संजीव ठाकुर तथा दूसरे सत्र में तहसीलदार सुजानपुर राजीव कुमार अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजें : सत्य पाल शर्मा
- ज्वालामुखी के रविन्दर नाथ टैगौर स्कूल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
ज्वालामुखी,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के रविन्दर नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्यतिथि ज्वालामुखी के जाने माने शिक्षाविद् प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सदस्य सत्य पाल शर्मा ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की कि वह माता-पिता, गुरूओं व बड़ों का आदर करें तथा नैतिक मूल्यों को धारण करते हुए अनुशासन दिखाएं व अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखें और राष्ट्रीय धर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि बदलते युग में आज सरकारी स्कूलों के मुकाबले निजि स्कूल भी बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं। लिहाजा इन संस्थानों को कमतर नहीं आंका जाना चाहिये। सत्यपाल शर्मा शर्मा ने कहा कि खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का जीवन में अत्यंत महत्व है, विद्यार्थियों तथा युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक संजय रतन के कुशला नेतृत्व में ज्वालामुखी विस का सम्पूर्ण विकास करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में विकास के नये अध्याय रच रही है। गत सप्ताह स्वास्थ्य तथा निवेश के क्षेत्रों में अव्वल रहने पर ‘स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्कलेव 2013‘ में राज्य को सर्वश्रेष्ठ रहने पर पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके लिए न केवल मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी बल्कि तमाम प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं, जिनके सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया। स्कूल के छात्र कलाकारों ने पंजाबी, गिद्दा व हिमाचली गद्दी डांस प्रस्तुत करके जहां खूब धमाल मचाई वहीं मेरा देश रंगीला, मेरे देश की धरती सोना उगले, रंग दे बसंती, फौजी देश की शान वाले देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीले गीत-संगीत नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। हिन्दी अंग्रेजी में स्कीट प्रस्तुति भी श्रेष्ठ स्तर की थी। एंकरिंग करने वाले तथा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले तमाम अध्यापकों, कर्मचारियों व सहयोगियों के प्रयास श्रेष्ठतम थे। कुल मिलाकर स्कूल का समारोह राष्ट्रीय संस्कृति का सही दर्शन करवाने, माहौल को खुशगवार एवं यादगारी बनाने वाला था। इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर रमेश चंद ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी इस अवसर पर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा,ज्वालामुखी वरिष्ठ मायमिक पाठशाला के प्रिंसिपल ओ पी वशिष्ठ, शिक्षा समिति ज्वालामुखी कालेज के सदस्य रवि दत्त , धर्मपाल शर्मा व अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे।
मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।
मुख्यतिथि ने कार्यक्रम के अन्त में मेघावी छात्र-छात्रों शुभम शर्मा, जितेन्द्र कुमार, शिवाली,अनिशा कुमारी, शलिनी, अंजली, तम्मना, कविता, कुसम, पूनम,शिखा,नविता, मधुवाला,रोहित शर्मा,अमिश,प्रवीण,रजत,ममता, रिचा,दीक्षा,अंकिता,पंकज, देशराज, नीना, पूजा, नीशा, अंकिता कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव कमल पठानिया,जिलापरिषद सदस्य यशवीर सिंह पटियाल,सेवादल संगठन मंत्री,विपिन ढटवालिया, प्रधान विजय कुमारी,देवेन्द्र राणा, जमना देवी,वलीराम, उपेन्द्र ठाकुर, टीटू डोगरा,योगराज कालिया,सतीश सोनी, लम्वरदार महेन्द्र सिंह,लेखराज ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डीबीटीएल तथा गैर-डीबीटीएल द्वारा वहन किए जाने वाले वैट घटक में समानता लाई जाएगी
शिमला, 03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश के दो जनजातीय जिलों को छोडक़र अन्य सभी 10 जिलों के सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को पूर्ण बाजार मूल्य पर गैस सिलैण्डर उपलब्ध हो रहा है तथा उपदान मूल्य एवं बाजार मूल्य के मध्य अंतर जोकि उपदान है को उपभोक्ताओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत सीधे हस्तांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक उपभोक्ताओं के संबंधित खातों में 62.5 करोड़ रुपये का रसोई गैस उपदान सफलतापूर्वक हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण तथा गैर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण उपभोक्ताओं से लिए जा रहे मूल्य संवद्र्धित कर की असमानता को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश मूल्य संवद्र्धित कर नियमों के नियम 17 के अन्तर्गत संशोधन को स्वीकृति दी है। इस संशोधन के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत घरेलू रसोई गैस के बिक्री मूल्य में से केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाने वाले उपदान पर से मूल्य संवद्र्धित कर में छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण एवं गैर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण उपभोक्ताओं के मध्य समानता आएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने लाभार्थी नागरिकों को यह राहत दी है।
भाजपा के कुशासन पर श्वेत पत्र लाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
शिमला, 03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी और प्रदेश में कानून के राज को सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने 1.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिकत स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आधारहीन मामलों पर उन्हों व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है तथा पूर्व सरकार के गलत कार्यों एवं विभिन्न घोटालों की चल रही जांच में बाधा पहुंचाने के लिए दबाव की चालें चल रहा है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार उनके गलत कार्यों को सामने लाने के लिए अडिग है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के सभी गलत कार्यों पर शीघ्र श्वेत पत्र लाएगी तथा अवैध तौर पर भूमि सौदों सहित सभी घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि विकास की दृष्टि से ऊना जिले को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है तथा जिले में 922 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना सहित विभिन्न विकास कार्य आरम्भ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत स्वां नदी की सभी 73 खड्डों का तटीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना जिला प्रदेश के औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है तथा यहां बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृनिश्चित बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र के आधार पर विभिन्न मामलों में जांच की जा रही है तथा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मामले में गंभी अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा कार्यकाल में हुए अन्य विभिन्न घोटालों की भी जांच करेगी ताकि उनके गलत कार्यों को सामने लाया जा सके। एग्रो पैकेजिंग के उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया तथा प्रदेश की सबसे बड़ी स्वां नदी तटीकरण योजना के लिए आभार व्यक्त किया। हरोली खंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रंजीत राणा ने मुख्यमंत्री का हरोल विधानसभा क्षेत्र के तीव्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण आयोग के मुख्य प्रबन्ध निदेशक मेजर जनरल विक्रम सिंह, कुटलैहड़ खंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रविन्द्र फौजी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कौशल विकास योजना से बदली युवाओं की तकदीर
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज इंदौरा चुनाव क्षेत्र के बडूखर, मलाड़ी तथा कुड़सा में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला की नाट्य इकाई द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष की अवधि में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी गई। इस मौक पर स्थानीय विधायक श्री मनोहर धीमान ने कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीतों एवं नाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां लोगों का मनोरंजन होता है वहां विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को प्राप्त होती है जिससे पात्र लोगों को लाभ मिलता है। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी, श्री करनैल राणा ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास भत्ते की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत 16 से 35 वर्ष की आयु के शिक्षित युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास भत्ते की विस्तृत जानकारी दी। कुडसा पंचायत प्रधान श्रीमती रानी देवी ने कार्यक्रम की सराहना की और गांव-गांव में इस तरह के कार्यक्रमों को देने के लिए लिए कहा।
खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशालाा में चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी को
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक निदेशक, साई प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला ने बताया कि एथलैटिक्स, हॉकी, बॉलीवाल एवं कबड्डी की 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग की बालिकाओं के चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी, 2014 को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उन इच्छुक प्रतिभागियों से जिन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया है या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में विजेता या उपविजेता रहे हैं, को 15 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे ट्रॉयल में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है तथा प्रतिभागी ट्रॉयल के समय अपनी आयु, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र तथा तीन पासर्पाट साईज फोटो भी साथ लायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वोली छात्राओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुने गए प्रतिभागियों को आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
टांडा फायरिंग रैंज में पूर्वाभ्यास 4 जनवरी को
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक आयुक्त, एकता कपटा ने जानकारी दी कि 56 एपीओ द्वारा 4 जनवरी, 2014 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक टांडा फायरिंग रेंज में फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि फायरिंग के दौरान वह न स्वयं इस क्षेत्र में जाएं और न ही अपने मवेशियों को जानें दें ताकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो।
व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् : भारती
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् होती है इसलिए विद्यार्थियों को लग्न से शिक्षा ग्रहण करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुठेड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के विस्तार व विकास के लिये महत्तवपूर्ण कदम उठाये हैं तथा विद्यार्थियों के लिये अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है ताकि विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिये आगे आयें। उन्होंने स्कूल के लिए साईंस लैब को शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध होने पर धनराशि स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री हौजा सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्री सोहन लाल, मंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज चिंतपूर्णी को 10मु करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे, अंब में होगी जनसभा
ऊना, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । यमंत्री श्री) मु वीरभद्र सिंह 4 जनवरी के अपने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों को करीब 10 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे और 11.30 बजे अंब के रामलीला मैदान में एक भारी जनसभा को संबोधित यमंत्री 4करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मु जनवरी को सुबह चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद चिन्तपूर्णी में 8 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत की सीवरेज़ योजना का शिलान्यास और खड़ोह में एक करोड़ 19 लाख लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद यमंत्री अंब के रामलीलामु मैदान में एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
ऊना, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज ऊना जिले के दौलतपुर में गगरेट इंडस्ट्रियल एशोसिएशन ने 51 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। यह चैक एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व महासचिव सुरेश ने भेंट किया। इसके अलावा कुठेड़ा गांव के श्री कुलदीप चंद तथा कलोग गांव के श्री अजय पाल सिंह ने 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
कौशल विकास योजना से बदली युवाओं की तकदीर
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज इंदौरा चुनाव क्षेत्र के बडूखर, मलाड़ी तथा कुड़सा में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला की नाट्य इकाई द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष की अवधि में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी गई। इस मौक पर स्थानीय विधायक श्री मनोहर धीमान ने कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीतों एवं नाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां लोगों का मनोरंजन होता है वहां विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को प्राप्त होती है जिससे पात्र लोगों को लाभ मिलता है। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी, श्री करनैल राणा ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास भत्ते की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत 16 से 35 वर्ष की आयु के शिक्षित युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास भत्ते की विस्तृत जानकारी दी। कुडसा पंचायत प्रधान श्रीमती रानी देवी ने कार्यक्रम की सराहना की और गांव-गांव में इस तरह के कार्यक्रमों को देने के लिए लिए कहा।
खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशालाा में चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी को
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक निदेशक, साई प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला ने बताया कि एथलैटिक्स, हॉकी, बॉलीवाल एवं कबड्डी की 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग की बालिकाओं के चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी, 2014 को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उन इच्छुक प्रतिभागियों से जिन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया है या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में विजेता या उपविजेता रहे हैं, को 15 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे ट्रॉयल में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है तथा प्रतिभागी ट्रॉयल के समय अपनी आयु, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र तथा तीन पासर्पाट साईज फोटो भी साथ लायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वोली छात्राओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुने गए प्रतिभागियों को आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
टांडा फायरिंग रैंज में पूर्वाभ्यास 4 जनवरी को
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक आयुक्त, एकता कपटा ने जानकारी दी कि 56 एपीओ द्वारा 4 जनवरी, 2014 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक टांडा फायरिंग रेंज में फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि फायरिंग के दौरान वह न स्वयं इस क्षेत्र में जाएं और न ही अपने मवेशियों को जानें दें ताकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो।
व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् : भारती
धर्मशाला, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अहम् होती है इसलिए विद्यार्थियों को लग्न से शिक्षा ग्रहण करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुठेड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के विस्तार व विकास के लिये महत्तवपूर्ण कदम उठाये हैं तथा विद्यार्थियों के लिये अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है ताकि विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिये आगे आयें। उन्होंने स्कूल के लिए साईंस लैब को शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध होने पर धनराशि स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री हौजा सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्री सोहन लाल, मंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज चिंतपूर्णी को 10मु करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे, अंब में होगी जनसभा
ऊना, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । यमंत्री श्री) मु वीरभद्र सिंह 4 जनवरी के अपने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों को करीब 10 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे और 11.30 बजे अंब के रामलीला मैदान में एक भारी जनसभा को संबोधित यमंत्री 4करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मु जनवरी को सुबह चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद चिन्तपूर्णी में 8 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत की सीवरेज़ योजना का शिलान्यास और खड़ोह में एक करोड़ 19 लाख लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद यमंत्री अंब के रामलीलामु मैदान में एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
ऊना, ,03 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज ऊना जिले के दौलतपुर में गगरेट इंडस्ट्रियल एशोसिएशन ने 51 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। यह चैक एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व महासचिव सुरेश ने भेंट किया। इसके अलावा कुठेड़ा गांव के श्री कुलदीप चंद तथा कलोग गांव के श्री अजय पाल सिंह ने 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।