Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जनवरी )

$
0
0
झाबुआ जिला के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य को बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ मे हर्श

झाबुआ-- मप्र सरकार के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा अपने ही मंत्री मंडल के काबिना मंत्री श्री अंतरंिसह आर्य केा झाबुआ एवं आलिराजपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर झाबुआ जिला भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्श व्याप्त है। प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य को भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार ,अजजा मोर्चे के प्रदेष महांमंत्री कल्याणसिंह डामोर,जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटापाला,वरिश्ठ नेता सर्वश्री ओमप्रकाष षर्मा,फकीरचंद्र राठौर,नरवरसिंह भूरिया,अजय पोरवाल,पर्वत मकवाना,रामचंद्र भाबोर,बाबु मचार,निलेष मीणा,रमेष सिंगाड,अजमेरसिंह भूरिया,ठाकुर विजेंद्र सिंग, प्रफुल बाफना ,लक्ष्मण नायक,सुनिता वसावा,ओपी राय, संजय श्रीवास,भुपेष भानपुरिया,राजमल पडियार,महेंद्रसिंह बापु,ईष्वर पाटीदार आदि ने श्री अंतरसिंह आर्य को बधाईया देते हुए झाबुआ जिला का प्रभारी मंत्री बनने पर उनका स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

26 जनवरी गणतन्त्र दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक 6 जनवरी को

झाबुआ--गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी मनाये जाने के संबंध में 6 जनवरी 2014 को बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में सायं 6 बजे किया गया है। उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

छात्रावास एवं जेल के लिए गेहूॅ आवंटित

झाबुआ--आयुक्त खाद्व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा एपीएल योजनान्तर्गत छात्रावास एवं जेल के लिए 4510 क्विंटल गेहूॅ माह जनवरी 2013 हेतु आवंटित किया गया है। जारी गेहूॅ का विकास खण्डवार पुनरार्वटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के छात्रावासो के लिए एपीएल गेहूॅ 91 क्विंटल, विकास खण्ड थांदला के लिए 113 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 152 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 134 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 71 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 165 क्विंटल गेहूॅ आवंटित किया गया है। एवं झाबुआ जेल के लिए 40 क्विंटल गेहॅू का आवटंन जारी किया गया है। प्रबंधक लीड संस्था को माह की अंतिम तारीख तक शतप्रतिशत उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर अग्रिम भण्डारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। ए.पी.एल कार्डधारीयों एवं छात्र हेतु वितरण मात्रा गेहॅू 6.00 किलो प्रतिकार्ड निर्धारित है, इसमें किसी भी स्तर पर कमी नहीं की जावेगी।

आओ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलनों हेतु बैठक 06 जनवरी को पेटलावद में

झाबुआ--जिला झाबुआ में ‘‘आओ मध्यप्रदेश बनाये‘‘ जिला स्तरीय सम्मेलनो का आयोजन किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कार्ययोजना/रणनीति तैयार की जाने हेतु 06 जनवरी 2014 को बैठक का आयोजन जनपद पंचायत पेटलावद में प्रातः 11 बजे से किया गया है।

अध्यापक संघ ने विधायक को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

jhabua news
पारा--विगत दिनो राज्य अध्यापक संघ ने पार्टी बेठकलेने पहुची पेटलावद क्षेत्र की विधायक सुश्री निर्मला भुरीया को मुख्यमंत्री के नाम अपनी वाजीब मांगो को लेकर ज्ञापन दीया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओ की बेठक लेने पहुची विधायक सुश्री निर्मला भुरीया को राज्य अध्याापक संघ के जिला महासचिव दिनेश चोहान ,बलराम क्षेत्रे,ब्लाक अध्यक्ष दिनेशटांक ने अध्यापको की विभिन्न वाजीब मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान के नाम ज्ञापन सोपा व विधायक से निवेदन किया की वाजीब मांगो के संदर्भ मे मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओ के निदान मे सहयोग प्रदान करे।
यह हे प्रमुख मांगे-
1- अध्यापको का शिक्षा विभाग मे संविलियन कियाजाए ।
2-समान कार्य समान वेतन की चार किश्त के बजाए दो किश्तो मे दिजाए।
3-अध्यापक संवर्गो की बिमा योजना शिघ्र लागु कीजाए।
4-माह फरवरी से मार्च 2013 मे कि गई हडताल अवधी का स्विकृत भुगतान के आदेश संकुलो मे आनेके बाद भी नही दिया जारहा हे जिसे शिघ्र स्विकृत कर कटा हुआ वेतन दिया जावे ।
5-डिएड,बिएड पात्रता धारी अध्यापको को दो वेतन वृ़़द्धी का लाभ सिघ्र दिया जाए।ज्ञात हेकि दो वेतन वृद्धी के आदेश वर्ष 2008 मे ही शासन द्वारा जारी किए जाचुके हे लेकीन संकुलो द्वारा इसमामले मे ढीलपोल कीजारही हे ।
6-वर्ष 2007 मे समस्त सहायक अध्यापको का वेतन निर्धारण गलत कियागया जिसका निराकरण बलाक एवं संकुल स्तर पर कर वेतन वृद्धी का शिघ्र लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर मकनसिंग पचाया,अवधेश शर्मा ,रामचंद ्रप्रजापत,जयशंकर गोतम,संजय शर्मा, गुलाबसिंग डावर सहीत कई अध्यापक उपस्थित थे।

समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

झाबुआ--चिकित्सा अधिकारियों को विशेषज्ञ कार्यक्रम संचालित करने के लिए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों, योजनाओं (100 दिवसीय कार्ययोजना, तीन एजेन्डा,पाॅच आउटकम, ममता,आस्था एवं कायाकल्प अभियान एवं समय-समय पर सौपे गये अन्य दायित्वो) के क्रियान्वयन एवं कार्यक्रम अनतर्गत शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर द्वारा जारी आदेशानुसार डाॅ. बी.एस बद्येल, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय झाबुआ को संपूर्ण शहरी क्षैत्र झाबुआ के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डाॅ. एस.सी बर्वे डीएचओ झाबुआ जिला कार्यालय झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा के लिए, डाॅ. पूर्णिमा गाडरिया डी.एचएण्डईसीओं जिला कार्यालय झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद के लिए, डाॅ. ए.के.पटेल जिला क्षय अधिकारी झाबुआ जिला चिकित्सालय झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला के लिए, डाॅ.केएस.डोडवा कार्यक्रम अधिकारी जिला कार्यालय झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर के लिए, डाॅ. राहुल गणावा कार्यक्रम अधिकारी जिला कार्यालय झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा के लिए एवं डाॅ. प्रिती राठौर डीपीएम जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई झाबुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
ःः आरक्षक महेन्द्र निलंबित:ः
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 458 महेन्द्र, तैनात थाना कालीदेवी द्वारा दिनांक 3/1/2014 को रात्रि. लगभग 9 बजे धर्मेन्द्र ठाकुर, निवासी कालीदेवी के घर पर जाकर गाली-गलौच व अभद्र/अशिष्ट शब्द कहे गये, धमकी दी गई, शटर पर लड़की एवं पत्थर ठोके। शिकायत गंभीर होने के कारण आर0 458 महेन्द्र को दिनांक 3!2/2014 की रात्रि. में ही निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया। प्रकरण में प्राथमिक जाॅंच किये जाने हेतु अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया को निर्देशित किया गया है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>