विदिशा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा-मुख्यमंत्री श्री चैहान
ग्रामीण से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए
तीन अधिकारी निलंबित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए और उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वन मंत्री डाॅ0गौरीशंकर शैजवार भी साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्रामीणजनों से कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। उन्होंने गांव को भी आदर्श बनायें जाने हेतु आमजनों से सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रत्येक गांव में शासन की हर योजना के सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा इसके लिए उन्हांेने विशेष शिविर गांवो में आयोजित कर सुपात्रों का चयन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में आने वाले सभी हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जायेगा। ततसंबंध में उनके द्वारा जिले में अब तक किए गए सर्वे के संबंध में पूछताछ की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बतलाया कि अब तक सात लाख अस्सी हजार हितग्राहियों के नाम पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि इस वर्ष से किसानों को 150 रूपए बोनस राशि प्रदाय की जायेगी वही गरीबों को एक रूपए की दर पर गेहूं एवं चावल प्रति किलो के मान से मिलेगा। उन्होंने खेती के पैटर्न को बदलने का आव्हान कृृषकों से किया। परम्परागत खेती के साथ-साथ उन्होंने फल, उद्यान एवं फूलों की भी खेती करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम कुंआखेड़ी के माध्यमिक शाला में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। यहां उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु0सवना मीना को 11 सौ रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें। उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नही होने दिया जायेगा।
अटारीखेजड़ा को टप्पा एवं चैकी की सौगात
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम अटारीखेजड़ा में आयोजित आमसभा के दौरान ग्राम को राजस्व टप्पा बनाने और पुलिस चैकी खोले जाने एवं छात्रावास भवन की घोषणा की। यहां उन्होंने सिंचाई संसाधनों को बढ़ावा देने हेतु ग्राम के जल स्त्रोतों का सर्वे कर नहरो के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।
रक्त एवं मिष्ठानों से तौला
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को ग्राम अटारीखेजड़ा में दो सौ रक्त यूनिट से तथा ग्राम नादौर एवं खरी में मिष्ठानों से तौला गया।
धर्मशाला का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम नादौर में श्री ओमकार सिंह लोधी के द्वारा अपने पिता स्व0श्री फूलसिंह की स्मृृति में लगभग पांच लाख की लागत से बनाई गई धर्मशाला का लोकार्पण किया।
तीन अधिकारी निलंबित
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम मढ़ीपुर से ग्राम अम्बार पहंुच मार्ग के निर्माण कार्यो में कोताही बरतने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश बरेले और सब इंजीनियर श्री डी0के0साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश विभाग के प्रमुख सचिव को दिए। उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई और तीनों अधिकारी निलंबित कर दिए गए है वही उक्त पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को सम्पादित कराने वाले ठेकेदार का भुगतान रोके जाने के भी निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को विदिशा जिले के ग्राम कुंआखेड़ी, खरी, सुआखेड़ी, मढ़ीपुर, नादौर, अम्बार, बिलराई, दीघौरा और ग्राम अटारीखेजड़ा का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, डीआईजी श्री आर0एल0प्रजापति, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण साथ मौजूद थे