भाजपा का प्रदेषव्यापी अद्ध दिवसीय बंद षत प्रतिषत सफल रहा
- पूरे जिले में भाजपा ने धरना देकर मनमोहन सरकार को कोसा
झाबुआ––– हाल ही में प्रदेष 49 जिलों में ओलावृष्टि एवं बारीष से किसानों की फसलों के नेस्तनाबुद होने तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान द्वारा केन्द्रकी मनमोहन सरकार से किसानों को राहत देने के लिये इस प्राकृर्तिक आपदा की घडी में संवेदनषीलता बताते हुए 5 हजार करोड के राहत पैकेज की मांग को नही मांगने तथा षिवराजसिंह चौहान को प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह द्वारा मिलने का समय नही देकर पूरे प्रदेष की 6 करोड जनता एवं किसानों का अपमान करने को लेकर भारतीयजनता पार्टी के प्रादेषिक आव्हान पर झाबुआ जिले में भी प्रात: 6 बजे से दापेहर 1 बजे तक राज्यव्यापी बंद शत प्रतिषत सफल रहा । झाबुआ नगर में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व मे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण कर इस प्रदेषव्यापी बंद को सफल बनाने के लिये अपील की । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे ने बंद के उद्देष्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष मे आई प्राकृतिक आपदा से प्रदेष के 49 जिलो में किसानों की फसले बर्बाद होचुकी है । स्वयं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने अपनी सदाषयता का परिचय देते हुए प्रात:काल ही किसानों के खेतों में हुई नुकसानी का जायजा लेकर तत्काल ही 2 हजार करोड रूपयों की राहत राषि जारी कर करके किसानोंको राहत देने के साथ ही पूरे प्रदेष में हुई किसानों की फसलों की बर्बादी को लेकर केन्द्र सरकार से 5हजार करोड का पैकेज मांगा तथा इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की किन्तु केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री ने राहत देना तो दूर मुख्यमंत्रीजी से मिलने तक का समय नही दिया और मात्र 34 करोड की राषी दी जो उंट के मुंह मे जीरे के समान है । श्री दुबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस सौतेले व्यवहार से प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेताओं के आव्हान पर गुरूवार को प्रदेष व्यापी अर्द्ध दिवसीय बंद का व्यापक असर दिखाई दिया । आधे दिन तक समुचा बाजार सुनसान रहा तथा व्यापरिक प्रतिष्ठानों ने पूरा सहयोग देकर बंद को सुल बनाया । श्री दुबे ने कहा कि झाबुआ जिले के सभी 33 स्थानों पर भाजपा का यह बंद शत प्रतिषत सफलरहा है । भाजपा ने अर्द्ध दिवसीय बंद को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
छतरी चोराहे पर भाजपा ने किया धरना प्रदर्षन –
केन्द्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में जिला भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रभावी धरने का आयोजन किया गया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार धरने में संगठन मंत्री मोहन गिरी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, प्रदेष पदाधिकारी दौलत भावसार,भंडार अध्यक्ष विजयनायर, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, भूपेष सिंगोड, मांगीलाल भूरिया, बबलु सकलेचा पार्षद नन्दलाल रेड्डी, सईदुला खान, कीर्ति भावसार, जमुना वाखला, निर्मला अजनार,, रमेष जैन,मुकेष अजनार, सहित बडी संख्या मे नगर एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर संगठनमंत्री मोहन गिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि इस देष का किसान भाय विधाता है और देष की तस्वीर एवं तकदीर का प्रणेता है । उन्होने कहा कि प्रदेष्ी की षिवराजसिंह सरकार ने किसानों के के हित मे कई कदम उठा कर अन्नदाता किसान के विकास के लिये योजनायें लागू की किन्तु कुछ चिजे मानव के हाथ मे नही रहती है। प्राकृर्तिक आपदा के तहत आसमानी सुनामी से बोलों एवं बारिष से फसलें बबार्दद हो गई । पहले ही किसान सोयाबीन की फसल खराब होने से दुखी था और गेहू की अच्छी फसल आने की संभावना के चलते खुष था किन्तु प्राकृर्तिक आपदा के वजा्रघात ने किसानों की खुषियों पर पानी फेर दिया । मुख्यमंत्री को जेसे ही रात्री में 2 बजे खबर लगी और उन्होने तत्काल कदम उठाते हुए मंत्रीमंडल के साथ किसानों के खेतो में जाकर फसलों की नुकसानी का जायजा लेकर राहत के लिये अपना पूरा खजाना खोलदिया और तात्कालिक रूप से 2 हजार करोड की आर्थिक मदद मुह्रया कराइ्र किन्तु उक्त राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केन्द्र की मनमोहन सरकार से 5 हजार करोड की मदद देने का अनुरोध किया किन्तु केन्द्र की कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मुख्यमंत्री की बात सुनना तो दूर उनसे मिलने के लिये समय ही नही दिया । उन्होने प्रदेष के बासमती चांवल को भी केन्द्र की नीतियों के कारण मान्य नही करने पर भी उन्होने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लिया ।श्री गिरी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बुथ स्तर तक कांग्रेस का सुपडा साफ करने तथा कांतिलाल भूरिया को हरवा कर मोरडूण्डिया भेजने की बात भी कही । विधायक “ाांतिलाल बिलवाल ने भी केन्द्र के सौतेले पन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान की सदाषयता की प्रसंषा करते हुए प्राकृर्तिक आपदा में 2 हजार करोड की मदद देने तथा केन्द्र द्वारा प्रदेष के लिये 5 हजार करोड का पैकेज नही देने को लेकर कांग्रेस एवं केन्द्र सरकार कोआडे हाथ लिया ।उन्होने प्रदेष के मंत्रियो एवं भाजपा के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री कोष मे एक एक माह का वेतन देने की जानकारी भी दी ।उन्होने कोग्रेस पार्टी को किसान विरोधी बताया । इसअवसर पर नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी केन्द्र की कांग्रेस सरकार की नीतियों एवं किसानों के हित भक्षण वाली सरकार बताया ।
विजय नायर ने भी अपने संबोधन में प्राकृर्तिक आपदा से किसानों पर हुए वज्राघात एवं प्रदेष सरकार की मदद वाली नीतियों के बारे बताते हुए केन्द्र पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया । दोलत भावसार ने भी अपने सम्बोधन में प्रदेष मे भाजपा की सरकार होने के बाद भी धरना देने की आवष्यकता क्यो महसूस हुई के बारे में बतताते हुए डा. मनमोहनसिंह एवं यूपीए सरकार पर आरोप लगाते हुए इस सरकार को नेस्तनाबूद कर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पर सभी समस्यायें हल होने की बात कही ।उन्हाने कांग्रेस से बुथ स्तर पर हराने का आव्हान करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया पर भी कई आरोप लगाते हुए उन्हे किसान विरोधी बताया । महामंत्री प्रवीण सुराणा ने अपने सबोधन में मुख्यमंत्री राहत कोष मे सभी मंत्रियों एवंि वधायकों क्षरा एक एक माह के वेतन देने की बात कहते हुए कहा कि 24 अप्रेल केा कांग्रेस की सरकार के उखड जाने की भविष्यवाणी करते हुए लोकसभा से भाजपा की प्रचण्ड विजय की संभावता बताते हुए मुख्यमंत्री का अपमान का बदला लेने की बात कही । इसअवसर पर गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, अजय पोरवाल सहित बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे कीर्ति भावसार ने आभार व्यक्त करते हुए धरना समाप्ति की घोषणा की । जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के अनुसार पूरे जिले में धरना एवं अर्द्ध दिवसीय बंद शत प्रतिषत सफल रहा है । भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार कयाणपुरा,कालीदेवी रामा थांदला, मेघनगर, पेटलावद, सहित पेर जिले के कस्बो एवं गा्रमों में बंद का व्यापक असर रहा तथ भाजपाइ्रयों ने धरना देकर केन्द्र सरकार के सौतले व्यवहार पर आक्रोष जताया ।
पेड न्यूज के लिये प्रेस कांफ्रेस संपन्न
झाबुआ –––भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 में पेड न्यूज के संबंध में जानकारी देने के लिये आज 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेस कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। प्रेस कांफ्रेस की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एसपी सिंह एम.सी.एम.सी. के सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
क्या है पेड न्यूज
भारतीय प्रेस परि”ाद ने ऐसे समाचार अथवा ऐसा निर्वाचन विष्ले”ाण जिसके प्रकाषन और प्रसारण के लिए ‘ाुक का भुगतान किया गया है, को पेड न्यूज माना है। समाचार जिसमें उलेख किया गया हो कि इनके कारण प्रतिद्वंदी उम्मीदवार चुनाव मैदान से लगभग बाहर है। पत्रे में एक ही साइज के समाचार फोटो के साथ ऐसे स्थान पर प्रकाषित हो, जहां सामान्यत: विज्ञापन प्रकाषित होते है। कुछ समाचार पत्रे में एक ही ले आउट, फोन्ट और प्रिन्ट आउट तथा फोटो के समाचार अलग–अलग पृ”ठो पर छपे हो। भारतीय प्रेस परि”ाद की मार्गदर्षिका के अनुसार सभी प्रकाषनो को न्यूज को स्प”ट रूप से सीमांकित किया जाना चाहिये तथा विज्ञापन से भिन्न होना चाहिये। ऐसे समाचार जो किसी उम्मीदवार के पक्ष में हो और उन पर किसी लेखक का नाम अंकित न हो। किसी समाचार पत्र में बैनर, हैडलाइन में प्रकाषित किया जाय कि अमुक पार्टी या उम्मीदवार इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इससे संबंधित विस्तृत समाचार उस पत्र में कहीं भी प्रकाषित न हुआ हो।
जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अफसर को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अफसर अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में ‘ाामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे। या उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को ‘ाामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राषि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो। जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाषन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/षिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग आफिसर अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में ‘ाामिल किया जाये। जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से ‘ाीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी। संबंधित अभ्यर्थी को एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा। यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है।
अपील की प्रक्रिया
राज्य एम.सी.एम.सी. अपील प्राप्त होने के 96 घंटे में प्रकरण का निराकरण करेगी। राज्य एम.सी.एम.सी अपने निर्णय से अभ्यर्थी और जिला एम.सी.एम.सी को सूचित करेगी। एम.सी.एम.सी.के निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी आदेष प्राप्त हाने के 48 घंटे में भारत निर्वाचन में अपील कर सकेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। विज्ञापनो के सर्टिफिकेषन कार्य के लिये एम.सी.एम.सी. के दो सदस्य रिटर्निग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारी विज्ञापनों पर विचार कर सर्टिफिकेषन के निर्णय करेगे।
षिकायतों की जांच/पेड न्यूज आदि की स्क्रूटिनी के लिये सभी सदस्य निगरानी व्यवस्था के तहत कार्य करेगे।
एम.सी.एम.सी. उपरोक्त कार्यो के अलावा जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मीडिया संबंधी रेयूलेषन को लागू करने में भी सहायता करेगी। इसमें निम्नानुसार कार्य ‘ाामिल है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापन(यह चेक करने के लिये कि विज्ञापन का प्रसारण एम.सी.एम.सी के सर्टिफिकेषन के बाद हुआ हो) यदि कोई विज्ञापन संबंधित अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत तौर प्रकाषित नहीं किया कराया हो तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रकाषक के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 171 ‘एच‘ का उलंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी गठित
झाबुआ ––––लोकसभा निर्वाचन 2014 की कार्यवाही स्वतंत्र ‘ाान्तिपूर्ण, नि”पक्ष कराने, अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा आचार संहिता का पालन कराने के उदद्ेष्य एवं निर्वाचन में सहयोग के लिए रिटर्निग आफिसर की हैण्डबुक के अध्याय–11 की कण्डिका 11.13 के प्रावधानों के तहत झाबुआ जिले के लिए जिला स्तरीय स्टेडि़ग कमेटी का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक झाबुआ सदस्य, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी झाबुआ सदस्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ संयोजक अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ/थांदला/ पेटलावद सदस्य, सहायक रिटनिंर्ग आफिसर विधानसभा क्षैत्र क्र. 193 झाबुआ/194 थांदला एवं 195 पेटलावद सदस्य, मान्यता प्राप्त रा”ट्रीय राजनैतिक दल/राज्य स्तरीय दल के पदाधिकारी सदस्य, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारी सदस्य, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाषन उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को समिति में सम्मिलित किया जावेगा।
प्रेमसिंह पिता शंभु मेडा जिला बदर
झाबुआ –––प्रेमसिंह पिता शंभु मेडा निवासी मोहनकोट थाना रायपुरिया तहसील पेटलावद को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने जिला बदर कर दिया है। अनावेदक को आदेष तामिल होने के दिनांक से 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले अलीराजपुर,रतलाम,धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से एक व”र की अवधि के लिए बाहर चले जाने के लिए आदेषित किया है। अनावेदक आसपास के क्षेत्रे में विगत लंबे समय से जघन्य अपराधों में लिप्त है। जिससे जनता में भय व्याप्त है। जनता को भयमुक्त रखने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
त्रि–स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013–2014 स्थगित
झाबुआ ––––लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक त्रि–स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013–14 को निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित किया गया है।
24 अप्रैल को होगा मतदान जिले में धारा 144 लागू
झाबुआ –––निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा करने के साथ ही जिले में भी आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आज 6 मार्च को कलेक्टोरेट में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें निर्वाचन आयोग की वीडियों कान्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिले के झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद विधानसभा क्षेत्रे के लिए गठित फलाईग रक्वाड शहर में लगे पोस्टर व बैनरों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लोकसभा निर्वाचन में प्रति उम्मीदवार व्यय करने की राशि 70 लाख रूपये निर्धारित है। व्यय की निगरानी के लिए भी दल गठित किये गये है। साथ ही मीडिया द्वारा प्रचार–प्रसार किये जाने वाले व्यय पर निगरानी के लिए एमसीएमसी समिति का गठन कर लिया गया है।
यह रहेगा निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग के अनुसार 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नामांकन फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। 7 अप्रैल को नामांकन पत्रें की समीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज झाबुआ में होगा। प्रेस कांफ्रेस में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बताया की संसदीय क्षेत्र–24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाऍं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 16 लाख 61 हजार 391 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 49 हजार 648 पुरूष, 8 लाख 11 हजार 719 महिलाए एवं 24 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 77 हजार 338 मतदाता है जिसमें 3 लाख 41 हजार 429 पुरूष, 3 लाख 35 हजार 896 महिलाएं एवं 13 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 35 हजार 351 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 29 हजार 681 पुरूष,2 लाख 5 हजार 670 महिलाऍ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 48 हजार 702 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 78 हजार 538 पुरूष, 2 लाख 70 हजार 153 महिलाएं एवं 11 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले से संबंधित निर्वाचन संबंधी शिकायत करने एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07392–243387 है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी श्री जी.पी.कुडे, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मोबाइल नम्बर 9479423666 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश पटवा ई.ई. जल संसाधन झाबुआ मोबाइल नम्बर 9425060094 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07392–243318 है। थांदला का दूरभाष नम्बर 07390–276162 एवं कंट्रोल रूम पेटलावद का दूरभाष नम्बर 07391–265447 है। जिले में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए फ्लाईंग स्कॉट टीम–9 स्टेटिक सर्विलेन्स टीम–6, वीडियों सर्विलेन्स टीम–03, एमसीसी टीम 3 एवं जिला स्तर पर एक मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति का गठन किया गया है।
9 मार्च को बीएलओं मतदाता सूची मतदान केन्द्र चस्पा करे
झाबुआ ––––सभी बी.एल.ओ अपने क्षेत्र के मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए अपने मतदान केन्द्र पर 9 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से अनिवार्य रूप से बैठे। अपने बूथ पर संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची चस्पा करे। मतदाताओं को निवा्रचन नामावली पढकर सुनाऐ। मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने बी.एल.ओ. के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख ले यदि नाम संशोधित करवाना है, जुडवाना है अथवा अन्य जगह स्थानांतरित करवाना है, तो वह निर्धारित प्रपत्र भरकर बी.एल.ओ को दे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता सूची में संशोधन के निर्देश जारी किये गये है। उक्त निर्देश आज 6 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से जिले के सभी बी.एल.ओ को दिये। विडियो कांफ्रेस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित एसडीएम एवं बीएलओ उपस्थित थे।
ोाकसभा चूनाव के मद्दे नजर धारा 144 लागू
झाबुआ –––लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यक्रम की घो”ाणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 2 झाबुआ जिले में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने से राजनैतिक पार्टीयों तथा व्यक्तियों द्वारा आमसभाओं एवं नुक्कड सभाओं का आयोजन किया जावेगा, जिनमें ‘ास्त्र लायसेंसधारियों द्वारा ‘ास्त्र लेकर सम्मिलित होने की पूर्ण आषंका है, असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध ‘ास्त्र लेकर चलने से कानून व्यवस्था भंग होने की आषंका भी है। 3. अतएव ऐसी परिस्थियों के निवारणार्थ एवं उपचारार्थ धारा–144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रदत्त ‘ाक्तियों के उपयोग झाबुआ जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए कानून व्यवस्था,लोक परिषांति आपसी सदभाव स्थापित रखने के लिए जनहित में अस्त्र, ‘ास्त्रें, घातक हथियारों /पदार्थो, विस्फोटकों तथा आम सभाओं, जुलूसों के परिपेक्ष्य में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। 4. चूकि उपरोक्त परिस्थियों के निवारणार्थ एवं उपचारार्थ तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेष प्रसाारित किये जाना अत्यावष्यक है। अत: ऐसी स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्ति”ा: सूचना देकर सुना जाना संभव नहीं है। अत: यह आदेष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा–144 (2) के प्रावधानों के अन्तर्गत एक पक्षिय रूप से पारित किया जाता है। यह प्रतिबंधात्मक आदेष 05 मार्च 2014 से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक झाबुआ जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं के भीतर प्रभावषील रहेगां। 5 जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जिले की सीमाओं के भीतर यह प्रतिबन्धात्मक आदेष जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र ‘ास्त्र, धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बलम, भाला, छुरी,कटार, गुप्ती एवं घातक पदार्थो को न तो साथ लेकर चलेगा और न उनका सार्वजनिक प्रदर्षन करेगा और न ही उनका सार्वजनिक रूप से प्रयोग करेगा। आगन्तुको के स्वागत उत्सव एवं समारोह में किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेगे।
ब. वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद एवं पटाखों का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा न परिवहन करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। स. कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी (सम्बधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी) 48 घण्टे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना कोई जुलूस नहीं निकालेगा। द. कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी (सबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी) 48 घण्टे पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आमसभा का आयोजन नहीं करेगा और न ही इस हेतु टेन्ट, ‘ाामियाना इत्यादि ही लगायेगा। उ. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति वैध अनुमति के बिना अस्त्र–षस्त्रें का परिवहन नहीं करेगा। इनमें लोहे के सरिया, हॉकी स्टिक, लोहे की जंजीरे, पाइ्रर्प, एयरगन इत्यादि भी सम्मिलित है। परन्तु यह प्रतिबन्धात्मक आदेष:– सुरक्षा एवं चुनाव व्यवस्था आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सेनिक बल आदि पर तथा विषि”ट व्यक्तियों, अधिकारियों एवं उम्मीदवारो की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस एवं अन्य ‘ाासकीय बल पर प्रभावषील नहीं होगा।
सिक्ख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दूहे द्वारा धारण की गयी कटार पर प्रभावषील नहीं होगा।
10 मार्च से भगोरिया पर्व प्रारंभ होगा
झाबुआ ––अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 10 मार्च से प्रारंभ होकर 16 मार्च तक चलेगा। कहां कब मनेगा भगौरिया क्र0 स्थान विकासखण्ड दिनांक वार
1. कुन्दनपुर रानापुर 10 मार्च 2014 सोमवार
2. रंभापुर मेघनगर –‘‘– –‘–
3. पेटलावद पेटलावद –‘‘– –‘‘–
4. मोहनकोट –‘‘– –‘‘– –‘‘–
5. पिटोल झाबुआ 11 मार्च 2014 मंगलवार
6. खरडू –‘‘– –‘‘– –‘‘–
7. अंधारवाड रानापुर –‘‘– –‘‘–
8 थांदला थांदला –‘‘– –‘‘–
9 तारखेडी पेटलावद –‘‘– –‘‘–
10. बरवेट –‘‘– –‘‘– –‘‘–
11. कयाणपुरा झाबुआ 12 मार्च 2014 बुधवार
12. ढेकल –‘‘– –‘‘– –‘‘–
13. उमरकोट पेटलावद –‘‘– –‘‘–
14. रंजला रानापुर –‘‘– –‘‘–
15. मदरानी मेघनगर –‘‘– –‘‘–
16. करवड पेटलावद –‘‘– –‘‘–
17. बोडायता पेटलावद –‘‘– –‘‘–
18. पारा झाबुआ 13 मार्च 2014 गुरूवार
19. समोई रानापुर –‘‘– –‘‘–
20 हरिनगर थांदला –‘‘– –‘‘–
21. सारंगी पेटलावद –‘‘– –‘‘–
22. कालीदेवी रामा 14 मार्च 2014 ‘ाुक्रवार
23. भगोर झाबुआ –‘‘– –‘‘–
24. मांडली मेघनगर –‘‘– –‘‘–
25. वैकदा पेटलावद –‘‘– –‘‘–
26. मेघनगर मेघनगर 15 मार्च 2014 ‘ानिवार
27. बामनिया पेटलावद –‘‘– –‘‘–
28. रानापुर रानापुर –‘‘– –‘‘–
29. झकनावदा पेटलावद –‘‘– –‘‘–
30. झाबुआ झाबुआ 16 मार्च 2014 रविवार
31. काकनवानी थांदला –‘‘– –‘‘–
32. रायपुरिया पेटलावद –‘‘– –‘‘–
33. ढोयावाड रानापुर –‘‘– –‘‘–
जिला अलिराजपुर
कहां कब मनेगा भगौरिया
क्र0 स्थान विकासखण्ड दिनांक वार
1. अलीराजपुर अलीराजपुर 10 मार्च 2014 सोमवार
2. भाबरा भाबरा –‘‘– –‘–
3. बडागुडा जोबट –‘‘– –‘‘–
4. आम्बुआ अलीराजपुर 11 मार्च 2014 मंगलवार
5. बखतगढ सोण्डवा –‘‘– –‘‘–
6. चांदपुर कटठीवाडा 12 मार्च 2014 बुधवार
7. बरझर भाबरा –‘‘– –‘‘–
8 बोरी उदयगढ –‘‘– –‘‘–
9 खटटाली जोबट –‘‘– –‘‘–
10. फूलमाल अलिराजपुर 13 मार्च 2014 गुरूवार
11. सोंडवा सोण्डवा –‘‘– –‘‘–
12 जोबट जोबट –‘‘– –‘‘–
13. कटठीवाडा कटठीवाडा 14 मार्च 2014 ‘ाुक्रवार
14. वालपुर सोण्डवा –‘‘– –‘‘–
15. उदयगढ उदयगढ –‘‘– –‘‘–
16. नानपुर अलिराजपुर 15 मार्च 2014 ‘ानिवार
17. उमराली सोण्डवा –‘‘– –‘‘–
18. छकतला सोण्डवा 16 मार्च 2014 रविवार
19. सौरवा अलिराजपुर –‘‘– –‘‘–
20. आमखुट कटठीवाडा –‘‘– –‘‘–
21. कुलवट सोण्डवा –‘‘– –‘‘–
ग्राम समृद्धि मेले में पहुंच रहे है हजारों ग्रामीण
झाबुआ––– शिवगंगा अभियान द्वारा आयोजित पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले शुरू हो गया है। जिसमें लाभ लेने हेतु झाबुआ, रानापुर, कालीदेवी, पिटोल, कुंदनपुर, कयाणपुरा, थांदला, पेटलावद, मेघनगर आदि क्षेत्रे ंके हजारों ग्रामीणजन मेले में शिरकत कर रहे है। इस दौरान वे मेला परिसर में लगाई गई 6 आयामों की झांकी एवं प्रदर्शनी का गहराई से अध्ययन कर रहे है। इन प्रदर्शनियों को विस्तृत बताने के लिए इनके प्रभारी ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के लोगों को विस्तृत जानकारी से अवगत करवा रहे है। इस दौरान बुधवार रात को जानवर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणजनों ने इस विषय से संबंधित परिचर्चा पर सवाल–जवाब किए। बकरी पंडित के नाम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दीपक पाटीदार ने ग्रामीणजनों को जानवरो के रखरखाव एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। शिवगंगा के उलास जैन एवं विकास शाह ने बताया कि ग्राम समृद्धि मेले में ग्रामीणों के अलावा शहरी लोग भी बड़ी संख्या में कॉलेज मैदान पर पहुंच रहे है। जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर लगी प्रदर्शनी को सभी गंभीरता से देख–परख रहे है और इन सभी प्रदर्शनियों के प्रभारियों से अपने मन में लालायित प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत कर रहे है।
बकरी पंडित से प्रभावित हुए ग्रामीणजन
ग्राम समृद्धि मेेले में बुधवार को जनवर प्रदर्शनी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत सरकार द्वारा सम्मानित एवं बकरी पंडित के नाम से नवाजे गए दीपक पाटीदार ने बकरी पालने के संबंध में विस्तृत जानकारी से ग्रामीणजनों को रूबरू करवाया गया। उलेखनीय है श्री पाटीदार अपने निवास पर हजारों बकरियों का पालन पोषण करते है। उनके यहां 3–4 लीटर दूध देने वाली अनेक बकरियां भी विद्यमान है। बकरी पालन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पाटीदार ने कहा कि बकरी गरीबों की गाय होती है, उसे नियम, संयम से रखा जाए तो बकरी से भी काफी आय अर्जित की जा सकती है। आपने कहा कि बकरी कई गरीबों की आजीवन का महत्वपूर्ण साधन बन चुकी है। बकरी पालन भी पूरे देश में एक अच्छा व्यवसाय सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर मेला कार्यक्रम के संयोजक राजाराम कटारा, भंवरसिंह भयडि़या, प्रकाश मखोडि़या, सुरेश चुड़ावदिया, सुखरामजी, सवजी भाई, हरीसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भंडारे का उठाया जा रहा लुत्फ
पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेेेले में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लोग भंडारे का लुत्फ उठा रहे है। भंडारा प्रसादी ग्रहण करने एवं उनकी पहचान के लिए ग्रामीणजनों को बकायदा शिवगंगा कार्यकताओं द्वारा पास जारी किए गए। इस व्यवस्था के प्रभारी सुरेश चुड़ावदिया ने बताया कि भंडारा प्रसादी बनाने के लिए रतलाम से हलवाई लोगों को बुलावाया गया है। 20 सदस्यों की इस टीम द्वारा प्रतिदिन शिवंगगा कार्यकर्ताओं को लज्जीत एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अतिथियों का पहुंचना जारी
ग्राम समृद्धि मेले में देश के विभिन्न हिस्सो से अतिथियों का आना निरंतर जारी है। इसी कडी में कोलापुर (महाराष्ट्र) से काढ़ सिद्धेश्वर स्वामी, एमडीआई कॉलेज गुड़गांव के प्रोफेसर नीलू गुलर, अहमदाबाद के समाजसेवी सुनील त्रिवेदी, इंदौर के स्ट्रक्चर इंजिनियर श्री निवास कुटुंबले झाबुआ पहुंच गए है। गुरूवार रात को आयोजित होने वाली 6 आयामों पर संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इन सभी अतिथियों ने गुरूवार को झाबुआ पहुंचकर मेला प्रांगण में प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं इनके प्रभारियों से चर्चा की।
लायसेंसी शस्त्र जमा कराने की अपील
झाबूआ––वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।
झंासा देकर किया अपहरण
झाबूआ–––फरियादिया शिपा पिता टिटिया कटारा, उम्र 22 वर्ष निवासी ईटावा ने बताया कि वह काम से थांदला आई थी, थांदला में आरोपी दिनेश पिता मोहन धमानिया, निवासी मोरझरी बोला कि में ग्राम मोरझरी जा रहा हू, चल इटावा फाटे पर छोड दूंगा, कहकर मो0सा0 पर बैठा लिया व मो0सा0 जबरजस्ती देवीगढ़ से मदरानी–उमरादरा की ओर मोड दी, आज तुझे औरत बनाउंगा, कहकर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गया, बाद उसके भाई को आता देखकर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 28/14, धारा 323,363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हत्या कर रखा ला”ा पर पत्थर
झाबूआ––मृतिका बुची पति लिम्बा गुण्डिया निवासी चोरा का, ग्राम मोद नदी, छोटी माण्डली व चौरा के बीच शव पडा मिला, मृतिका के देवर किडिया ने बताया कि लाश पर 20–25 किलो ग्राम का पत्थर छाती पर रखा था व महिला पंच के द्वारा अवलोकन कराते गुप्तांग व जांघो पर खुन पाया गया। किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 124/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जेवर सहीत नकदी की लूट
झाबूआ––– भूरा पिता बालू जाति भाभोर उम्र 45 वर्ष निवासी नगारी ने बताया कि वह खाना खाकर घर पर सोया था कि अज्ञात 04 चोर आये और सिर पर मुक्को से मारपीट किया एवं सोने चांदी के जेवर व नगदी 2500/– रू0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 121/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।