कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का जायजा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को यारसपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और संबंधितों को मतदान केन्द्रोें पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम के अलावा तहसीलदार और जनपद पंचायत के सीईओ भी साथ मौजूद थे।
वास्तविक आकंलन करना सुनिश्चित करें–कलेक्टर श्री ओझा
मुख्य सचिव द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के आंकलन (सर्वे) में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी किए है कि वे किसानों की क्षतिग्रस्त हुई फसलों और मकानों का वास्तविक आंकलन करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अतिशीघ्र राहत राशि आरबीसी के प्रावधानों के तहत मुहैया कराई जा सकें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने संबंधितों से कहा है कि ऐसे कृृषक जिनके द्वारा रबी फसल के बीमा का प्रीमियम जमा नही कराया गया उनसे अविलम्ब जमा कराने की कार्यवाही की जायें। उपार्जन केन्द्रो पर समर्थन मूय पर गेहूं खरीदी कार्य 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। अत: फसलों के नुकसान का वास्तविक आंकलन किसानों के हित मेें हो का विशेष ध्यान रखा जायें।
तीन ग्राम पंचायतोंं के सचिव निलंबित
शासकीय कार्यो के सम्पादन में तथा मुख्यालय पर नही रहने वाले ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की गई है निलम्बन के जारी आदेश मेंं उलेख है कि ग्राम पंचायत भुंआरा के सचिव श्री चित्तर सिंह द्वारा मासिक बैठक नियमित आयोजित नही करने पर तथा ग्राम पंचायत उकायला के सचिव श्री दीवान सिंह सोलंकी और ग्राम पंचायत मढि़यासेमरा के सचिव श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा द्वारा पंचायत मुख्यालय पर निवास नही करने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पूर्व उलेखित तीनों ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबित तीनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय निलंबन अवधि में जनपद पंचायत बासौदा नियत किया गया है उन्हें निलंबनकाल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।