सेवा का निःषुल्क नेत्र षिविर में आज, समाजसेवी मिन्दी और दीपक होंगे सम्मानित
सीहोर / 07.03.2014, नगर की सामाजिक संस्था सेवा का वार्षिक जिला स्तरीय नेत्र षिविर षनिवार को प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल परिसर स्थित नेत्र विभाग में आयोजित होगा। इसका औपचारिक षुभारम्भ क्षेत्रिय विधायक सुदेष राय ,नपाध्यक्ष नरेष मेवाड़ा एवं नसरुल्लागंज नगर पंचायत अध्यक्ष द्धारका अग्रवाल संयुत्त रुप से करेगें। इस मौके पर रत्तदान प्रेरक सरदार महेन्द्रसिंह अरोरा ‘‘मिन्दी’’,युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पुरोहित को सम्मानित किया जावेगा।सेवा के सचिव अषोक बियाणी ने बताया कि प्रदेष के प्रख्यात नेत्र सर्जन डाॅ0 व्ही0के0 निचलानी ,जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्धय डाॅ0 एस0 के0 जैन तथा डाॅ0 यू0 के0 श्रीवास्तव कृत्रिम लैंस का प्रत्यारोपण करेगें।