Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मार्च )

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया नवमतदाता सम्मेलन

झाबुआ---भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा सरकार को काबिज करने के उपद्देष्य से नए युवा चेहरो को जोड कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने कही। ओर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प युवाओं को दिलाया। वही कार्यक्रम में प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भुरिया,संगठनमंत्री मोहन गिरी,भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेष दुबे,भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा,झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल,पेटलावद विधायक निर्मला भुरिया,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया आदि अनेक पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने बताया कि नवमतदाता सम्मेलन में जिले के सभी मण्डल में से नए युवाओं को चिन्हीत कर कार्यक्रम में बुलाया गया है। कार्यक्रम को प्रदेष उपाध्यक्ष  दिलीप सिंह भुरिया,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा,पेटलावद विधायक निर्मला भुरिया,विधायक षंातिलाल बिलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहन गिरी,आदि ने सम्बोधित कर युवाओं को अगले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाकर दिल्ली में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की । कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकरी के साथ मण्डलों के अध्यक्ष व पदधिकारी कार्यक्रम उपस्थित रहे। जिसमें मैग्जीया कटारा, मांगीलाल भुरिया, भरत बामनिया,मनीष राठौर,जितेन्द्र पंवार,हरु भुरिया,षमा भुरिया,पंकज षर्मा, अर्जुन चैहान,अमित पंवार,नवल भुरिया,राजेष मचार,विजेन्द्र जाखड,सोनु, विष्वकर्मा,बिट्टु सिघाड मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी व विजय वर्मा ने बताई।

जिला कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

झाबुआ- जिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक मेघनगर समिप गा्रम फुटतालाब मंे  आयोजित की गई। करीब तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ,विशेष अतिथि पूर्वजिला अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व विधायक रतन सिंह भाबर, गंगाबाई बारिया व जेवियर मेड़ा थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने की  इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव कि तैयारी बुथ कमेटी का गठन, भाजपा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे हो रहे भ्रष्टाचार आदि मुददों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में ‘‘भाजपा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के आपदा ग्रस्त किसानों के प्रति वे अपनी जवाबदारी को निभाने की बजाय उनसे दूर भागकर प्रदेश के भोले-भाले किसानों के साथ भारी विश्वासघात कर रहे है।यह बड़े शर्म की बात है कि वे मुख्यमंत्री जो अपने आपको किसान पुत्र कहता है, किसानो के आंसु पोछ कर उनको तत्काल राहत राशि वितरीत करने की बजाए वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह छिपाकर उपवास की नोटंकी कर अपनी नाकामी का ठिकरा केन्द्र सरकार के मत्थे फोड़ कर किसानांे को गुमराह कर रहे है। हमारी यह मांग हैकि मुख्यमंत्री तत्काल दो हजार करोड़ की राशि जो उन्होंने राज्य सरकार से मुहैया कराने की घोषणा की थी वह पिडीत किसानों को वितरीत कराए। मुख्यमंत्री का काम कानुन ओर संविधान की रक्षा करना होता है,अगर वह अपने मंत्रीमंडल के साथ धरने पर बैठता है इसका मतलब है वह स्वयं अराजकता फैलाने का काम कर रहा है।आखिर भाजपा जनता को क्या संदेश देना चाहती है। श्रीभूरिया ने शिवराजसिंह चैहान व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर आचार संहिता को हास्यवद बनाने का गैरजिम्मेदाराना कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इसमे प्रदेश में अराजकता जैसे हालात पैदा हो गए है। ‘‘ जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार  ने स्वागत भाषण देतु हुए बैठक के ऐजेंडे के बारे मेें जानकारी दी तथा सभी उपस्थित जनों से अपने-अपने सुझाव देने की बात कही। श्रीपडियार ने बैठक की आवश्यकता पर बल देते हुए कहाकि हमें अपनी एकजुटता और पुरी ताकत से जुट कर कांग्रेस पाट्री व भूरियाजी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर मतदाता को अपने पक्ष में करना है। हमे हर हालत में इस चुनाव को जीतना है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ने अपने भाषण में कहाकि पीछले चुनावों मे जो हमें हार का मुख देखना पड़ा उससे सबक ले कर आने वाले चुनाव हेतु तैयारी करनी होगी । जनता हमारे साथ है यहां भाजपा नही जीती है बल्कि हम हमारी कमजोरी की वजह से हारे है। हम सब मिलकर भूरियाजी को मजबूत करेंगे तो हम भी मजबूत होंगे । हम पूरे जोश से कांग्रेस को जीताने में जुट जावें । हमारे व्यक्तिगत विवाद हो सकते ह ैकिन्तु पाट्री में सभी विवादों को भूलकर पाट्री को जीताने में सहयोग देंगे। हम सभी यह सोच ले की यह हमारा व्यक्तिगत चुनाव है तभी हम मजबूत होगे तथा हमें चुनाव जीतने से कोइ नही रोक सकता । नरेन्द्र मोदी की बात करते हुए कहा कि वह गुजरात से निकलकर कहा गुम हो जायेंगे ,देश मे नरेन्द्र मोदी का कोइ वजूद नही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा , वीरसिंह भूरिया , रतनसिंह भाबर, नगीन शाह , राजेश भटट, नंदलाल मेड, रूपसिंग डामोर , गेंदाल डामोर , हीरालाल डाबी , कालूसिंह मूनिया, मानसिंह मेडा, ठा. जोरावर सिंह , जोसफ पीटर ,चंदु पडियार , केलाश डामोर , पारसिंग डिंडोर , बुरखा भूरसिंग, रायसिंग सेहलोद आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामत्री यामिन शेख ने किया तथा आभार महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना।इस अवसर पर निर्मल मेहता , प्रकाश राका , राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचन्द्र राठोर ,अलीमुददीन सैयद, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव , देवीलाल भानपुरिया ,सुरेश मुथा , सलीम शेख , सायरा बानो , शीला मकवाना, मालू डोडियार, बेबी बारिया , सायदा भाबोर , संदीप जैन , केेमता डामोर , नोमान खाॅ , दिनेश बेरागी , विश्वनाथ सोनी , निर्भय ठाकुर , नगरसिंह भूरिया , रमेश परमार ,जोगडिया भाई, राजेश ललवानी, दिनेश वैरागी,सुभाष गेहलोत, हरीराम गिरधानी, रमेश भाबोर जिला पदाधिकारी,ब्लाॅक पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रामा ब्लाॅक मे कांग्रेस की बैठक संपन्न
 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रामा ब्लाॅक कांग्रेस की विशेष बैठक स्थानीय अंबा माता परिसर के समीप स्थित सार्वजनिक मैदान पर दोपहर मे आयोजित की गई। करीब 2.30 घंटे चली इस बैठक में ब्लाॅक कांग्रेस के एजेंडेे के अनुसार अनेक विषय पर विचार विमर्श कर अनेक निर्णय लिये गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया थे तथा विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ,पेटलावद प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव अरविंद जौशी , पेटलावद क्षेत्र के प्रभारी प्रकाश राका , उपाध्यक्ष रूपसिंग डामोर , सेवादल संगठक राजेश भटट , जिला प्रवक्ता हर्ष भटट। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह डामोर ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया ने केन्द्र सरकार की योजनोआंे को संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यो की उपलब्धि गिनाते हुए आज इस क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेतेे हुए कहा कि भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोइ ऐसा बडा कार्य नही किया है कि वह उसे गिना सके। भाजपा बताये कि आपने ऐसा कोन-सा कार्य किया हैकि आप वोट मांगने आए है। श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश योजनाए केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि से चल रही है किन्तु भाजपा सरकार उन पैसों का दुर्पयोग कर अपने दलालों के मारर्फत बंदर-बाट करने में लगी है। आमजन को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री भूरियाजी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों एवं अन्य पिछडे वर्गाें का विकास कर उन्हे सम्मान से जीने का हक दिया। श्री भूरिया ने दीलिपसिंह भूरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वे जब कांग्रेस में थे तब वे दहाडते थे तथा सब उनकी सुनते थे किन्तु भाजपा में जाने के बाद उनकी दहाड कम हो गई । अब वहां उनकी सुनने वाला कोइ नही है । भाजपा का रिमोट कंट्रोल भी दीलिपसिंह जी के साथ नही है। श्रीभूरिया ने सभी को एकजूट होकर कांग्रेस को जिताने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आने वाल चुनाव में पुरी ताकत से एकजुट होकर कांग्रेस को भारी बहुमत से जीताना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पाट्री ने किसानों के साथ विश्वास घात किया है, उन्होंने पीडित किसानों को 2000 करोड़ रूपये मुहयया कराने की बात कही थी किन्तु उन्होने अभी तक कोइ राशि किसानों को नही दी। तथा पूरा ठीकरा केन्द्र के मत्थे फोड कर अपनी नाकामियों को छुपाने का कुसित प्रयास करने में लगे है। जिला सेवादल संगठक राजेश भटट ने अपने ओजस्वी व जोश भरे स्वरों में भाषण देते हुए कहा कि इस देश में दो तरह की विचार धारा है। एक विचारधारा विकास की है जो कांग्रेस की है तथा दूसरी विकास धारा समाज का बाटने वाली है जो सांप्रदायिक ताकते व अलगाववादी ताकतों को बडावा देने वाली भाजपा सरकार की है। हमे इससे सावधान रहने की जरूरत है । कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री है जो विकास में विश्वास रखती हैं। श्रीभटट ने कहा कि आज का युवा वर्ग राहुल गांधी के साथ है यह बात गुजरात में हुए छात्र संगठन के चुनाव में एनएसयूआई की विजय में सिद्व हो गई। पेटलावद प्रभारी अरविंद जोशी ने विधानसभा की हार पर टिप्पणी  करते हुए कहा कि यदि एक मोर्चा जंग में हार जाता है तो यह नही है कि वह पूरी जंग हार चुके है। भूरियाजी हमारे सेनापति है उनके नेतृत्व मे ही हम यह लडाई पुनः जीतेंगे। इदिंरा जी आपको बहुत प्रेम करती थी तथा सोनियाजी एवं राहुल गांधी आपको अपने परिवार का सदस्य ही मानते है। अतः आप अपने आपको राहुलजी एवं सोनियाजी मानकर इस चुनावी जंग में कुदकर कांग्रेस को भारी बहुमत सेे विजय बनावे। रामा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राका ने अपने उदबोधनमें कहा कि हमारे पास मात्र 45 दिन का समय बचा है। कांग्रेस ने आपका साथ हमेशा दिया है अब आप की बारी है कि आप उनका किस तरह से साथ देते है। आज जो इस संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बही है वह कांग्रेस एवं भूरियाजी की देन है। बल्कि भाजपा केवल झूठ बोलकर गुमराह करने का ही कार्य करती है। रूपसिंग डामोर ने सभा को संबोधित करते हूए कहाकि लोकसभा का चुनाव आ गया है कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री जो सर्वाहारा वर्ग के विकास हेतु कृत संकलपित है। भाजपा ने केवल भ्रष्टाचार को ही बडावा दिया है। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह ने अतिथियांे एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए आज की बैठक की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होने जिला कांग्रेसो के निद्रेशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द बूथकमेटी ,सेक्टरप्रभारी आदि बनाने की बात कही। इस अवसर पर कोमलसिंह डामोर, केमता डामोर, जोगडिया भाई, बहादुर सिंह अमलियार, कालूसिंह रेहन्दा, राकेश कटारा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता सलेल पठान ने किया एवं आभार बहादुर सिंह अमलियार ने माना। इस अवसर पर जोगडिया रणसिंह सरपंच, नाथु प्रजापत ,फुलसिंह वागलावाट ,खेलजी भूरिया , फतेसिंह सरपंच , अमरसिंह जी ,गोविन्द पालेडी ,बाबूलाल पंवार , झेलु तडवी सहित अनेक सरपंच ,पंच ,तडवी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सामाजिक संगठनों को एकसूत्र में पिरोने का नाम है शिवगंगा: वसवरावजी पाटिल
  • विभिन्न प्रांतो के अतिथियों ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन
  • गायत्री परिवार के डाॅ.प्रणव पंड्या आज झाबुआ में

झाबुआ---पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में निरंतर अतिथियों का आना शुरू हो गया है। स्थानीय काॅलेज मैदान पर 6 आयामों पर आयोजित प्रदर्शनी को देखकर सभी अभिभूत हो रहे है। शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए भारत विकास संगम के राष्ट्रीय संयोजके एवं राज्यसभा सांसद वसवराव पाटिल ने कहा कि सामाजिक संगठनों को एकसूत्र में पिराने का नाम शिवगंगा है। जिले में शिवगंगा की कार्यप्रणाली ने वह कर दिखाया है, जो किसी के भी बलबूते की बात नहीं है। पहले ग्रामीणों की समस्याओं को निकट से जानना एवं उसके निराकरण के लिए कार्य करना यह सभी ईश्वरीय कार्य की श्रेणी में आते है। श्री पाटिल ने आगे कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान की जो प्रदर्शनियां यहां जो झाबुआ में लगाई गई है, वह काफी सराहनीय है। इसके तरह के आयोजन पूरे देश में किया जाना चाहिए, ताकि लोगों में खुशहाली एवं समृद्धि आ सके। उन्होंने कहा कि महेश शर्मा के त्याग एवं तपस्या से ही जिले का वनवासी स्वावलंबन की ओर निरतरं आगे बढ़ रहा है। प्रशासन इन सभी क्षेत्रों में करोड़ो रूपए खर्च करने के बाद भी वह परिणाम आज नहीं ला पाया, जो शिवगंगा के कारण पिछले 8 वर्षों से देखने को मिल रहे है। यहां के वनवासियों की दशा एवं दिशा दोनो बदली हुई नजर आ रहीं है।

शिवगंगा लाएगी ग्रामीण अंचलों में नया उजाला
काॅलेज मैदान पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कनेरी मठ कोलापुर महाराष्ट्र के प्रमुख काढ सिद्धेश्वर स्वामीजी ने कहा कि वनवासी अंचल में इस तरह का कार्य होना बड़ा ही सौभाग्य शाली का विषय है। शिवगंगा के प्रयास निश्चित रूप से इस जिले की समृद्धि में एक नया उजाला लेकर आएगी। उन्होने कहा कि जो 6 आयाम विकास के लिए चुने गए है, निश्चित रूप से इसका सार्थक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। निःस्वार्थ भाव से शिवगंगा द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर देवदा राजस्थान के गंगाराम महाराज ने कहा कि वनवासियों में जन-जागृति लाना ही हम सभी का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए और यहीं काम शिवगंगा द्वारा किया जा रहा है। वनवासियों के मन शिवगंगा अभियान के प्रति आदर और सम्मान का भाव बढ़ता ही जा रहा है। शिवगंगा द्वारा किए जा रहे कार्यो से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच जो गहरी खाई थी, वह भरने लगी है। विश्वास का भाव सभी के मन में जागृत हो रहा है। सेमलिया बढ़ा के कानूजी महाराज ने कहा कि जिले में शिवगंगा के सभी कार्यकर्ता मिलकर 6 आयामो पर निरंतर कार्य कर रहे है। यह झांकी इन्ही परिणामों को प्रदर्शित कर रहीं है। जिले में अनेक विकृतियां अभी भी विद्यमान है, जिसे जनजागृति के माध्यम से दूर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा, मेले संयोजक राजाराम कटारा, यशवंत भंडारी, राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, अतुल देशमुख, अंतिम मालवीय, भेरूसिंह चैहान, महेश शाह, पंकज टेलर, प्रकाश मखोडिया, सुखरामजी, सुरेश चुड़ावदिया, अब्दुल रहीम, जफरभाई, अजय पंवार, अजय रामावात, श्रीमती रचना चंदेल, सुधीर कुश्वाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदर्शनियों को देखकर अभिभूत हुए अतिथि
मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं दौलत गोलानी ने बताया कि कनेश्वरी मठ कोलापुर महाराष्ट्र काढ़ सिद्धेश्वर स्वामीजी, भारत विकास संगम के राष्ट्रीय संयोजक एवं राज्यसभा सांसद वसवराव पाटिल, जीएसआईटीएस इंदौर के प्रोफेसर संदीप नारूलकर, देवदा राजस्थान के श्री गंगारामजी महाराज एवं बड़ा सेमलिया के कानूजी महाराज, गायत्री राष्ट्रीय युवा आंदोलन के कैलाश प्रसाद दुबे, रामलता सहित अनेक अतिथियों ने 6 आयामों पर आयोजित प्रदर्शनियों का गहराई से अध्ययन किया एवं उनके प्रभारियों से चर्चा की। प्रदर्शनियों एवं झांकीयों को सभी अतिथि अभिभूत हो गए। जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी को अतिथियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन भी बडी उत्सुकता के साथ देख रहे है एवं उनके मन में उत्पन्न होने वाले प्रश्नों का निराकरण भी कर रहे है।

कलश एवं शोभायात्रा तथां धर्मसभा का होगा आयोजन
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले के अंतिम चरण में अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिदार के प्रमुख डाॅ. प्रणव पंड्या शनिवार को प्रातः 5 बजे झाबुआ आ रहे है। श्री पंड्या प्रातः 10 बजे स्थानीय काॅलेज मैदान पर आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। शाम 4 बजे स्थानीय काॅलेज मैदान से पूरे नगर में भव्य कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री पंड्या उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्थानीय काॅलेज मैदान पर समाप्त होगी। जहां पर धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इस धर्मसभा में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के सैकड़ों सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

उम्म्मी्वार के अलावा सिर्फ चार लोग ही आर.ओ.कार्यालय में जा सकेगे
  • आर.ओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर सिर्फ तीन वाहन ही आ सकेगे
  • आदर्ष आचार संहिता के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

झाबुआ----लोक सभा निर्वाचन 2014 को निर्बाध एवं षांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए विगत 6 मार्च को कलेक्टरेट सभा कक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन आचार संहिता का पालन करवाने के लिए अपील की गई एवं षांतिपूर्ण निश्पक्ष निर्वाचन संपन्न करवाने में सहयोग के लिए कहा गया।
सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता पेड न्यूज एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि आम सभा करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ले। षासकीय संपत्ति एवं निजी संपत्ति का विरूपण नहीं करे। निजी भवनों अथवा संपत्ति का उपयोग यदि प्रचार-प्रसार के लिए करे, तो संपत्ति मालिक की लिखित अनुमति जरूर ले। प्रचार प्रसार के लिए वाहन की अनुमति सक्षम अधिकारी से प्राप्त कर ले। धार्मिक स्थलो का उपयोग  प्रचार-प्रसार के लिये न करे।

अनुविभागीय अधिकारी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं के स्टाॅक की जाॅच 15 दिवस में करे

झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचारण संहिता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है चूॅकि झाबुआ जिले में काफी अधिक संख्या में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी तथा अस्त्र-शस्त्र विक्रेता है। इस कारण आगामी चुनावों के दौरान इनके दुरूपयोग को रोकने के लिये झाबुआ जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रानतर्गत आने वाले समस्त अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की जाॅच 15 दिस में पूर्ण करे। जिले से समस्त अनुज्ञप्तिधारी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह प्रतिदिन के स्टाॅक तथा बिक्री इत्यादि की जानकारी की एक प्रति सम्बन्धित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।

राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी वाहन, आमसभा एवं जुलूस की अनुमति के लिए एसडीएम को आवेदन करे

झाबुआ----लोकसभा निर्वाचन 2014 में विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रसार-प्रचार हेतु वाहन,आमसभा, जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन,आमसभा,जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है। अनुमति आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए जारी की जावे।

शस्त्र लायसेंस निलंबित

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च से लोकसभा निर्वाचन 2014 का कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन बिना भय शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेंतु जिले के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र चुनाव प्रकिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित किया जाना आवश्यक है। श्रीमती जयश्री कियावत जिला मजिस्ट्रेट/अनुज्ञापन अधिज्ञापन अधिकारी, झाबुआ द्वारा आयुक्त अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) ख में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एतद् द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लोकशांति बनाये रखने के लिए जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित कर दिये गये है।

इन्हें रहेगी निलंम्बन से छूट
1. झाबुआ जिले में कार्यरत दण्डाधिकारी, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस।
2. झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर अधिकारी/झोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस।
3. अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानों में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेंस।
4. बैंक नियमित निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एसडीएफसी बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के शस्त्र लायसेंस।

विश्राम गृह अधिग्रहित

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च 2014 से लोकसभा निर्वाचन 2014 क्षेत्र-24 रतलाम के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस झाबुआ, विश्राम गृह झाबुआ, मेघनगर,रानापुर, थांदला,पेटलावद, विश्राम गृह गेल रेस्ट हाॅउस झाबुआ, विश्राम गृह वन विभाग विश्राम गृह झाबुआ विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) में उल्लेख प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहित कर लिये गये है।

लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करे

झाबुआ----भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च 2014 से लोकसभा निर्वाचन 2014 क्षेत्र-24 रतलाम (अ.ज.जा)के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इस दौरान विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने या अन्य कार्य हेतु शासकीय व अशासकीय भवनो, दीवारों पर नारे लिखे जाने, बेनर लगाये जाने, पोस्टर लगाये जाने, फलेक्स लगाये जाने एवं विद्युत तथा टेलीफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर, झण्डे आदि लगाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अंतर्गत प्रतिबंध लागू है। अधिनियम के परिप्रेक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, अधीक्षक यंत्री म.प्र. रा.वि.म. झाबुआ, महाप्रबंधक दूरसंचार निगम झाबुआ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी झाबुआ को निर्देशित किया है कि जिले के लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई के संबंध में समस्त प्रकार की प्रचार सामग्री विहित सार्वजनिक स्थानों से तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करे। अधिनियम के उल्लघंन की स्थिति पाये जाने पर आप व्यक्तिशंः उत्तरदायी रहेगे।

8 मार्च महिला दिवस को आंगनवाडी केन्द्रो पर ‘‘मतदाता जागृति दिवस‘‘ एवं ‘‘युवा दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाएगा

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 08 मार्च 2014 को आगनवाडी केन्द्रो पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को ‘‘मतदाता जागृति दिवस‘‘ एवं इस अवसर पर उपस्थित युवाओं के लिये ‘‘युवा दिवस‘‘ के रूप में मनाने तथा आगामी आम चुनावों में इनकी भागीदारी बढाने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये गये है। ग्राम में आंगनवाडी केन्द्रो पर महिलाओं एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुवे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन के भी निर्देश है। आगनवाडी केन्द्रो पर 8 मार्च 2014 को आयोजन किये जाने एवं कार्यवाही की जाकर अवगत कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद को श्री धनराजू एस. अध्यक्ष स्वीप प्लान भारत निर्वाचन ने निर्देशित किया है।

आदर्ष आचरण संहिता 5 मार्च से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र -24 के चुनाव की घोशणा 5 मार्च को की गई है। घोशणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्ष आचरण संहिता  लागू हो गई है। आदर्ष आचरण संहिता 5 मार्च से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। लोकसभा में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने से राजनैतिक दलो/व्यक्तियों द्वारा चुनाव प्रचार का कार्य सभाओं से विस्तारक यंत्रों के दूरूपयोग की प्रबंल आषंका है। जिससे षान्तिपूर्ण एवं निश्पक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक परिषांति बनाये रखने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः लोक परिषांति को बनाए रखने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के दुरूपयोग से विवाद की स्थिति निर्मित होने से रोकने के लिए म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूशण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के तहत 5 मार्च 2014 से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निम्न आदेष दिये जाते है। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से 48 घण्टे पूर्व अनुमति प्राप्त किए तथा पुलिस को इस बाबत् पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी आम सभा, जुलूस, जलसा या चलित वाहन में नहीं करेगा। आदेष का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों/राजनैतिक दलो के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा म.प्र. कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी।चूकि यह आदेष तत्काल रूप से प्रसारित किया जाना आवष्यक है। अतः यह आदेष एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी उन व्यक्तियों/राजनैतिक दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न षर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगे। म0प्र0 कोलाहल नियत्रंण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूशण (विनियम ओर नियंत्रण)नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति/राजनैतिक दल ध्वनि विस्तारकों का उपयोग 1/4 वाॅल्यूम में (ध्वनि स्तर परिवेषी ध्वनि, मानक 10 डेसीबल से अनधिक) पर प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कर सकेगे। यदि अनुमति चलित वाहन में लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन/वाहन चालक तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राम क्षेत्र, न्यायालय, चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, जेल धार्मिक स्थान, विद्यालय, षासकीय कार्यालय, पुलिस थाना, बैंक, दूरसंचार तथा अन्य क्षैत्र जो अन्यथा घोशित किए जाये, से 200 मीटर की परिधि से बाहर प्रदान की जायेगी। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

दूर्घटना मे 2 की मौत प्रकरण कायम 

झाबूआ-- रमेश पिता जतिया चंगोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी पुआला ने बताया कि पिंटु पिता रमण पटलिया उम्र 20 वर्ष निवासी पुआला, अपनी मोसा. से ग्राम समोई से वापस आ रहा था नाले के पास मो0सा0 टकरा जाने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 18/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी लक्ष्मण पिता कलजी कटारा उम्र 45 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि हरज्ञानसिंग पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी गरनाली राज0, बिजली का कार्य करते समय अचानक करंट लगने से उदयपुर राजस्थान में दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 08/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लायसेंसी शस्त्र जमा कराने की अपील 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही जिले मे धारा 144 भी लागू हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>