Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता


मलेशिया से बीजिंग के लिए रवाना हुआ एक यात्री विमान लापता हो गया है, जिसमें चालक दल के 12 सदस्य सहित 239 यात्री सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के सिविलि एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीएएसी) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से टूट गया है। मलेशिया एयरलाइंस ने बताया कि बी777-200 विमान ने कुआलालंपुर से शनिवार तड़के उड़ान भरी थी और इसी दिन इसे बीजिंग में उतरना था। 

सीएएसी के अनुसार विमान संख्या एमएच370 में चालक दल के 12 सदस्य और 160 चीनी नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। अब तक विमान का चीनी हवाई यातायात प्रबंध विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है और न ही इसने चीन के हवाई यातायात नियंत्रण इलाके में प्रवेश किया है। 

अधिकारियों के मुताबिक, वियतनाम के हो ची मिन्ह हवाई यातायात नियंत्रण क्षेत्र के ऊपर उड़ान के दौरान विमान का संपर्क टूट गया और इसके रडार सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। मलेशिया एयरलाइन्स ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि आपातकालीन बचाव दल के साथ विमान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>