राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने शनिवार को पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और कहा कि वह शुक्रवार को वह दिल्ली में चाचा रामकृपाल यादव से मिलने उनके आवास पर गई थीं लेकिन वह नहीं मिले और अब वह इसे 'इमोशनल आत्याचार'बता रहे हैं। मीसा ने कहा कि वह एक बेटी के नाते रामकृपाल के घर गई थीं और अब उनकी ऐसी बातों से उन्हें दुख हुआ है।
मीसा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव को मीडिया के समक्ष अपनी जाराजगी जताने को 'नौटंकी'करार दिया है। इस बीच रामकृपाल ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पाटलिपुत्र से राजद की घोषित उम्मीदवार मीसा ने पटना में संवाददाताओंकहा कि अब वह पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दल महिलाओं को आगे आने की बात करते हैं और जब पार्टी उन्हें आगे आने का मौका देता है तो लोग उनकी टांग खींचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का होता है न कि किसी व्यक्ति का होता है।
रामृकपाल पर मीडिया के समक्ष लगातार बयान दिए जाने को नौटंकी करार देते हुए मीसा ने कहा कि अगर उन्हें कोई विरोध था तो वह उसे पार्टी मंच पर उठाते। इससे पहले रामकृपाल ने दिल्ली में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लालू पर आरोप लगाया कि मीसा को उनके घर पर भेजना राजद के अध्यक्ष का 'इमोशनल अत्याचार'था और वे राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चल रही थी, लेकिन अब पार्टी में भटकाव आ गया है। पार्टी 'पारिवारिक न्याय'के सिद्धांत पर चल रही है। उन्होंने स्थिति को साफ करते हुए कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे, लेकिन अपने पास कोई पद नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा टिकट पाने की कोई महत्वकांक्षा नहीं है। उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा पाटलिपुत्र से मीसा भारती को टिकट दिए जाने से रामकृपाल नाराज बताए जा रह हैं।