Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च )

$
0
0
चलते ट्राले मे लगी आग, घूं घंू कर जलते हूए ट्राला हूआ राख     
         
jhabua news
पारा---शनिवार को करिब साढे ग्याराह बजे के लगभग झाबूआ पारा रोड पर बापू पेट्रोल पम्प से कूछ ही दूरी पर तेज गति से जाते हूए ट्राले मे अचानक आग जाने से धटना स्थल पर ही जल कर खाक होगया। प्राप्त जानकारी के अनूसार शनिवार को ईन्दोर से करिब 20 टन चांवल भरकर पारा आया ट्राला क्रमांक एम पी 09 एस एफ 4185 पारा के व्यापारी के यहा आधा चावल खाली करके बचा हूआ करिब 10 टन चावल थंादला खाली करने के लिए तेज गति से जा रहा था कि  ड्रायवर को अचानक ट्रक के पिछले भाग मे आग लगी दिखी समिप ही बापू पेट्राल पम्प होने से ड्रायवर ने ट्राला की गति ओर तेज करदी जिससे ट्राला अनियंत्रीत होगया व कूछ ही दूरी पर आई सकरी पूलीया को तोडते हूए सडक से निचे लटक कर घूंघूं कर जलने लगा पूलिया से टकराने के बाद ट्राले के अगले दोनो टायर धूरी सहीत निकल कर अलग हो गए थे। मोका देख कर ड्रायवर बन्टी लाल पिता मंागीलाल निनामा 28 वर्ष निवासी बजिरा थाना सरवन जिला रतलाम व क्लीनर सामरू पिता वीरजी खराडी 23 वर्ष निवासी गराड थाना सरवन जिला रतलाम ट्राले से कूद कर भागे तब तक दोनो ही आगजनी से धायल हो चूके थे जिन्हे पूलिस चैकी पारा से तत्काल झाबूआ जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। चैकी प्रभारी एम एस डावर ने घटना स्थल पर पहूच कर फायर ब्रिगेड को बूलवाया तब तब पारा कांगेस के यूवा नेता निलेश कटारा ने अपनी गिट्टी मशीन पर खडे पानी के टेंकर को बूलवा कर ट्राले मे लगी आग को बूझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड के आने तक ट्राला लगभग पूरी तरह जलकर राख होगया था।पूलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे ले लिया हे।

आज मतदाता सूची में जोडे जावेगे नवीन नाम

झाबुआ-- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जिले के कांग्रेस कमेटी के सभी बूथ लेवल एजेंटो से अपील की है कि जिन लोंगो के नाम लोकसभा चुनाव इलेक्षन के लिए नामावली में नही जुड पाये है वे अपने अपने बूथ पर इलेक्षन कमीषन द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटो से संपर्क कर अपने नाम जुडवाने में मदद करें। ज्ञातव्य है कि इलेक्षन कमीषन ने 9 मार्च को रविवार को प्रात 9 बजे से ष्षाम 5 बजे तक पूरे देष में एक साथ नाम जोडने का अभियान चलाया है। जिला कांग्रेस में समस्त कांग्रेसजनों से भी अपील की वे अपनी एरिये से ऐसे लोगो को चिन्हित कर बूथ पर भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड सकें।

लोक सभा चुनाव को लेकर सजेली में भाजपा की जिलास्तरीय बैठक  में हुई विषद चर्चा 

jhabua news
झाबुआ--- आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय चिंतन बैठक का आयोजन मेघनगर मंडल के गा्रम सजेली मालजी साथ में मंडल अध्यक्ष कमलेष डामोर के निवास पर आयोजित की गई । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे ने बताया  कि इस बैठक मे जिले के सभी मंडलों केअध्यक्ष, महामंत्री, जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों के अलावा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारी  उपस्थित थे । तीन सत्रों मेंआयोजित द्वितीय चिंतन बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिष्चित करने के लिये बुथ स्तर तक कार्यकर्ताओंको जिम्मेवारी सोपी गई है ।श्री दुबे ने बताया कि प्रथम चिंतन बैठक के जुलवानिया में आयोजित होने के बाद षनिवार को द्धितीय बैठक आयोजित की गई ।जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रथम सत्र में जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे , विधायक त्रय निर्मला भूरिया, षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर,जिला महामंत्री प्रवीणसुराणा,राजू डामोर, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, मूेलचंद बामनियादौलत भावसार, दुर्गा पडियार, विजय बहादूरसिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेष डामोर, बंटी डामोर, भूरू चैहान,  कांतिलाल डावर, सोमसिंह सोलंकी, हेमेंत भटृ, छगन जायसवाल, मेजियाकटारा, संजय शाह, बबुल सकलेचा, शेलेन्द्र सोलंकी, भानू भूरिया, भंवर बिलवाल,  गणराजआचार्य, राजमल चोपडा,कमलेषदांतला, नंदलाल पाटीदार,भरत पाटीदार, शांति सोलंकी, केसरी बेन सहित  बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रमका संचालन करते हुए प्रवीण सुराणा ने जिले के 810 मतदान केन्द्रों पर पार्टी के बुथ स्तरीय संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पार्टी की व्यूह रचना कीजानकारी दी । इसअवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की हार सुनिष्चित करने के लिये समुचे मतदान केन्द्रों पर तत्परता से जमावट कर कार्य करने काआव्हान किया । इसअवसर पर उन्होने 9मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रो पर मतदान सूचियों के वाचन के संबंध में पार्टी के जिम्मवारकार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिष्वित क रनाम जोडने, काटने एवं परिवर्तन करने में भूमिका के बारे में बताया ।उन्होने कहा कि इसबार चुनाव मे लडाई सीधी मतदान केन्द्रों परहोना है । जिलाभाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने बैठक मे पार्टी की जीत के लिये योजनाबद्ध तरिके से कार्य करनेके निर्देषों की विस्तार से जानकारी दी ।  चिंतन बैठक के तीसरे सत्र के दोरान प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि हम बुथ जितेंगेंतो चुनाव जितेंगें  इसलियेबुथों पर अधिक से अधिक ध्यान देना है । उन्होने आदिवासी संस्कृति भगोरिया पर्व के सामाजिम महत्व की जानकारी देते हुए गा्रमीणों से जीवित सम्पर्क बनाने काआव्हान किया ।बैठक में राजू डामोर जिलामहामंत्री ने प्रत्येक भाजपा मंडल की तैयारियों के बारे में विस्तार सेजानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन हेेमंत भटृ ने व्यक्त किया। इसके पूर्व कमलेष डामोर द्वारा जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा जिला भाजपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कमलेष डामोर का सम्मान किया।

शिवगंगा का ग्राम समृद्धि मेला
  • भूरियाद्वय ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन, शिवगंगा के कार्यों को सराहा
  • डाॅ.प्रणव पंड्या की भव्य आगवानी की, कपनियों के स्टाॅलों से ग्रामीण हुए रूबरू

jhabua news
झाबुआ--- पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में रोजाना पूरे देश से अतिथियों का आना निरंतर जारी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली एवं मप्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले अतिथियों ने झाबुआ आकर प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही झाबुआ जिले के दो दिग्गज नेताओं जिनमें क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी प्रदर्शनियों को देखा एवं प्रदर्शनी प्रभारियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने शिवगंगा द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की है। कंपनियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाॅलों पर ग्रामीणों की काफी मात्रा में भीड़ देखी जा रहंी है। वहीं शनिवार को अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के डाॅ. प्रणव पंड्या का भी झाबुआ आगमन हुआ। शिवगंगा के सुशील शर्मा एवं अतुल देशमुख ने बताया कि मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीणजनों का आना निरतंर जारी है। ग्रामीणजन प्रदर्शनियों के माध्यम से गांव की समृद्धि के नए आयाम सीख रहे है। साथ ही विभिन्न कंपनियों के स्टाॅलों पर पहुंचकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर रहे है।

भूरियाद्वय एवं अतिथियों ने की मेले में शिरकत
6 विषयों पर आयोजित शिवगंगा के ग्राम समृद्धि मेले की चर्चा पूरे देशभर में होने लगी है। इस मेले की ख्याति को देखते हुए पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक एवं रचनात्मक लोग निरंतर झाबुआ पहुंच रहे है। इसी क्रम में झाबुआ के दो दिग्गज नेताओं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने मेले में शुक्रवार एवं शनिवार को शिरकत की। दोनो भूरियाओं ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर मेले में लगी सभी प्रदर्शनियों को गंभीरता से देखा एवं प्रदर्शनी के प्रभारियों से खुलकर चर्चा की तथा इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की गई। कातिलाल भूरिया ने प्रदर्शनियों के अवलोकन के पश्चात् इस मेले के आयोजन हेतु शिवगंगा की जमकर सराहना की। वनवासियों के सर्वांगिण विकास एवं खुशहाली के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी के लिए शिवगंगा को ह्रदय से साधुवाद दिया। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता दिलीपसिंह भूरिया ने शनिवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शिवगंगा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमांे की प्रशंसा की। भूरिया ने ऐसे कार्यक्रमों को पूरे देश में चलाए जाने की बात पर विशेष बल दिया। मेले प्रदर्शनी को देखने के लिए देशभर से अतिथियों का आगमन हुआ। जिसमें इंदौर के समाजसेवी रवि सेठी, पुष्पेन्द्र धनोतिया, मुकेश जैन, गुरूजी ठंडाई के मुखिया राधेश्याम शर्मा, कल्याणसिंह पाटिल, मिलिन्द दांडेकर, पुणे से श्री पटवर्धनजी, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद वसवराज पाटिल, दिल्ली से रविन्द्र मीठे के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकाारिणी सदस्य दौलत भावसार, पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी इत्यादि अतिथियों ने मेले की लगी प्रदर्शनी को देखा।

भगौरिया नृत्य से की डाॅ. पंड्या की आगवानी
jhabua news
पांच दिवसीय मेले में शनिवार को प्रातः 10 बजे अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के प्रमुख डाॅ. पड्या का झाबुआ आगमन हुआ। शिवगंगा झाबुआ द्वारा श्री पडया की भव्य आगवानी की गई। इस अवसर पर ढोल की थाप एवं मांदल की गूंज से पूरा वातावरण भगौरियामय हो गया था। मर्ग जोशी के साथ डाॅ. आगवानी शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई। इसके पश्चात् साढ़े 10 बजे डाॅ. पंड्या ने मेले में लगी प्रदर्शनियों को देखा। श्री पंडया के साथ गायत्री शक्तिपीठ के सैकड़ों साधकगण उपस्थित थे। शिवगंगा के महेश शर्मा, राजाराम कटारा, भवंरसिंह भयडि़या, प्रकाश मखोडि़या, सुरेश चुड़ावदिया ने श्री पंड्या को पुष्पहार से स्वागत किया गया।

विभिन्न कंपनियों के स्टाॅल बने कोतूहल का विषय
ग्राम समृद्धि मेले में जहां एक ओर 6 आयामों पर लगी प्रदर्शनी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई वहीं देशभर की विभिन्न कपंनियों द्वारा लगाए गए स्टाॅल भी कोतूहल का विषय बने हुए है। नव विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन स्किलस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट मुंबई द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी स्टाॅल को ग्रामीणों को काफी सराहा जा रहा है। उक्त कंपनी द्वारा 4 विधाओं बड़ईगिरी, राज मिस्त्री, वेल्डींग एवं निर्माण संबंधी जानकारियों से सभी को अवगत करवाया जा रहा है। कंपनी के विजय मेतकर एवं टी बालाजी गत 4 दिनों से लोगों को कंपनी की संपूर्ण जानकारी मेले में आए लोगों को देख रहे है। बांस प्रशिक्षण केंद्र धरमपुरी झाबुआ की प्रदर्शनी में स्टूल, लेंप, बास्केट, मंदिर, टोकरी, स्टेड, मोबाईल स्टेंड, नांव, एटीएम स्टेंड जैसी अनेक चीजे बनाई जाती है, इसकी विस्तृत जानकारी शकर जमरा, अग्नेश द्वारा दी जा रहीं है। सिंचाई की तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जैन एरीकेशन इंदौर के वीवी डामरेकर एवं हर्षवर्धन द्विवेदी किसानों को उन्नत तकनीक के गुर सिखा रहे है। इसमें ट्रीप किट से सिंचाई कैसे जाती है और कम पानी एवं कम बिजली के माध्यम से सिंचाई के नए-नए तरीकों से अवगत करवाया जा रहा है। सौर उर्जा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ा जाए, इस हेतु जैन जीवन सोलर पंप की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रभावित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन के लिए लगाए गए स्टाॅल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। विवेक पाटीदार एवं जगदीश पाटीदार मधुमक्खी पालन को रोजगार का सबसे अच्छा साधन बता रहे है।

देश भक्ति गीतों पर झूम उठे ग्रामीणजन
शुक्रवार को रात लगभग 8 बजे देश भक्ति गीतों से सारोबार एक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज मैदान पर किया गया। देशभक्ति के गीत सुनकर वहां उपस्थित ग्रामीणजन झूम उठे। कार्यक्रम में अदा म्यूजिकल इंटरट्रेनर्स इंदौर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दी गई। प्रारंभ में अतिथियों रोटरी क्लब के असिसटेंट गर्वनर संजय कांठी, समाजसेवी निखिल भंडारी एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अजय रामावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती ......., हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए .... एक मेरे वर्तन के लोगों...., हम लाए है तूफान से कश्ती निकालकर .... जैसे गीतों की दिलीप कवठेकर, सौनाली राणिक, मनोज मयूर ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बंशीधर सिंघाना परिवार इंदौर के सौजन्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर जितेन्द्र चंदेल, समता काठी, श्वेता भंडारी, विनोद जायसवाल, शंभुसिंह पुरोहित, रविराज राठौर, बहादुर भाटी के अलावा नीमा समाज, गायत्री परिवार, राजपूत समाज, जैन समाज, पतंजलि योग समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
स्थानीय काॅलेज मैदान से शाम लगभग 5 बजे शिवगंगा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों की धुन पर शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा नृत्य किया जा रहा था। इसके पीछे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण चल रहे थे। इसके पीछे गायत्री परिवार के सदस्यगण एवं रथ पर डाॅ. प्रणव पंड्या विराजमान थे। जिनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था। स्थानीय बाबेल चैराहे के समीप रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी एवं जयेन्द्र बैरागी द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर  स्वागत किया गया। यह शोभा यात्रा काॅलंेज मार्ग से भोज मार्ग, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राजवाड़ा चैक, काॅलेज मार्ग होते हुए पुनः मेला स्थल पर पहुंची।

 बन्दूक के कारतूस चोरी

झाबूआ--फरियादी सयसु पिता हरजी मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी गुलरीपाडा ने बताया कि वह अपने खेत में पतरे की बनी झोपडी में सोया था उसकी एक 12 बोर बन्दूक लायसेंसी नं. 80/ओएमजे/2006 बेरल नं. एन 25348 तथा 8 कारतूस जिंदा खाट के नीचे रखे थे, अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 126/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सरपंच पति लाश बोरे मे मिली 

झाबूआ---फरियादी कांतिलाल पिता वालिया भूरिया उम्र 26 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश मृतक भरतलाल पिता सुखराम भूरिया उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुरिया की गुमशुदगी 6/14 जांच पर आज मृतक की लाश एक बोरे में तालाब में पाई गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद अपराध क्रमांक 74/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेक्टर की टक्कर से एक की मौत 

झाबूआ--टैªक्टर क्रमांक एमपी 45 एए 2932 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर रूपसिंग पिता कानजी गुण्डिया उम्र 37 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे रूपसिंह की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 56/14, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फुसला कर किया अपहरण 

झाबूआ--फरियादिया श्रीमती प्रेमा पति पेट्रीक भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मोहनकोट ने बताया कि  दो लडकिया मकान किराये लेकर पढ़ने के लिये रहती थी, लडकी मोनीका परीक्षा देकर वापसी आ रही थी, आरोपी बबाय उर्फ रोहित बारिया निवासी खयडूबडी बहला फूसलाकर मो0सा0 पर बैठाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 131/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>