छतरपुर:- गतदिवस समूचे विष्व में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस भव्य एवं विषाल आयोजनों के साथ मंचों पर मनाया गया लेकिन मध्य प्रदेष के पत्रकारों का संगठन गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले की अपनी एक अलग सोच है नई सोच के साथ उन्होने संस्था के बैनर से सर्व प्रथम नौगाॅव नगर पालिका सीमा के वार्ड 20 में स्थित सीतानिवास माध्यमिक विद्यालय परिसर में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस नगर की कामगार महिलाओं, माता बेटीयों के बीच मनाया । इस अवसर पर सस्था के प्रमुख संतोष गंगेले की ओर से श्रीमती रामश्री करोसिया, सावित्री बाल्मीक , दीपा ब्रिहार रामकुमारी रैकवार, मीरा राजा वेटी मुन्नी सिल्पी मुधु, बिमला देवी सहित लगभग 21 महिलाओं को सम्मान किया गया । इस अवसर पर षिक्षा संस्था प्रमुख श्रीमती कमला जाटव सहित सम्पूर्ण षिक्षकाओं, छात्राओं को फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया । श्रीफल व मिष्ठान का वितरण कराया गया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने दलित बस्ती में मनाया अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस जिसमें प्रेस क्लब श्री कमलेष जाटव, राजेष षिवहरे, के0 के0 रिछारिया, श्री रिव रिछारिया ने महिला दिवस पर अपने अपने विचार रखते हुये महिला के उत्थान पर चर्चा की ।
गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने महिला दिवस पर समाज सेवा के लिए दो जनप्रतिनिधि छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, महिलाओं में जागरूकता एवं अधिकारों के लिए कार्य करने बाली महिलाओं में श्रीमती सुषमा दोसाज,डा0 साधना पाण्डेय,श्रीमती षैलजा तिवारी श्रीमती अंबिमा श्रीवास्तव श्रीमती भुवनेष्वरी पाठक को ष्षालश्रीफल व पुष्प्प मालाओं के साथ सम्मान दिया गया । साथ ही महिलाओं के बिचार सुने गये । छतरपुर की आध्या महिला कल्याण समिति की श्रीमती संगीता अवस्थी, कु0 रामेष्वरी , बालमकुन्द पौराणिक, बसंत ष्षर्मा जितेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका अधिकारी डी0 पी 0 गुप्ता सेवा निवृत सीएमओ श्री डी डी तिवारी को संस्था की ओर से माला पहनाकर सम्मान किया गया ।