Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज 

छतरपुर/10 मार्च/लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में 11 मार्च को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। सेक्टर अधिकारियों को ईपिक कार्ड के साथ बैठक में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है।  

होलिका दहन हेतु वृक्ष न काटने की अपील

छतरपुर/10 मार्च/वन संरक्षक सामान्य वन मंडल, छतरपुर राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने जिले के आमजन से अपील करते हुये कहा है कि 16 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर वृक्ष एवं टहनियां न काटें। यह कानूनन अपराध भी है। वृक्ष हमें प्रदूषण मुक्त वातावरण देते हैं। वृक्षों की रक्षा करना हमारा कत्र्तव्य है। उन्होंने वृक्षों की रक्षा करते हुये उन्हें बिना नुकसान पहुंचाये होली का पुण्य त्योहार मनाने की अपील की है। 

जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/10 मार्च/जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के निराकरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित् किया जाये। इस दौरान जानकारी दी गई कि जिले में वर्ष 2009 से अब तक 50 गंभीर अपराधों के प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। जिसमें 20 प्रकरण में सजा दी गई है, जबकि 15 में दोषमुक्त किया गया है। इसी प्रकार 13 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। वर्ष 2014 के 2 प्रकरण विवेचना में लंबित हैं। बैठक में एएसपी नीरज पाण्डेय, उप संचालक अभियोजन आदेश सराफ, शासकीय अभियोजक राकेश शुक्ला, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के के गौतम एवं कु0 नीतू जैन सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधि प्रवेश पत्र हेतु फोटो जमा करायें

छतरपुर/10 मार्च/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल के कव्हरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र जारी किये जाना हैं। जिले के मीडियाकर्मी प्रवेश पत्र के लिए पासपोर्ट आकार के 4-4 फोटो तथा मीडिया संस्था द्वारा जारी 2014 का नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र जिला जनसंपर्क कार्यालय, छतरपुर में 14 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें, जिससे भारत निर्वाचन आयोग को मीडियाकर्मियों के मतदान एवं मतगणना स्थल के प्राधिकार पत्र तैयार किये जाने हेतु समय सीमा में भेजे जा सकें।

टी0एल0बैठक संपन्न

छतरपुर/10 मार्च/अपर कलेक्टर सुरेश चंद्र गंगवानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी0एल0 पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन, टेलीसमाधान, जनशिकायत निवारण व जनवाणी के लंबित प्रकरणों का विभागवार निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर रवीन्द्र चैकसे, चिरोंजी लाल चनाप सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। एडीएम श्री गंगवानी ने पीजी, टेली समाधान, सीएम हेल्पलाइन, जनवाणी, जनसुनवाई आदि की समीक्षा कर निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाये। बैठक में लोकसभा निर्वाचन एवं गेहूं खरीदी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

उप सचिव ने समीक्षा बैठक ली

chhatarpur news
छतरपुर/10 मार्च/जनशिकायत निवारण विभाग की उप सचिव तबस्सुम जैदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीजी सेल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पीजी सेल में लगभग 500 लंबित प्रकरण रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अधिकारियों द्वारा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में रूचि नहीं ली जा रही है। यदि वे प्रतिदिन 5 से 10 मिनट का समय भी प्रकरणों के निपटारे में दें तो आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा। उप सचिव जैदी ने जानकारी देते हुये बताया कि पीजी सेल में प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा, सामान्य एवं आवश्यक कार्यवाही के प्रकरण मानकर वर्गीकृत किया जाता है। प्रति महीने के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम के तहत पीजी सेल से भी वरीयता के आधार पर प्रकरणों को शामिल किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों के वर्षवार निपटारा करने की अपेक्षा की। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles