पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर से कुछ ही दूरी पर टाटा स्टील के मैनेजर पर अपराधियों ने गोलियां चलाई. गुरुकृपा अपार्टमेन्ट के गेट के सामने ही अपराधियों ने टाटा स्टील के इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज मैनेजर रत्नेश राज पर गोलियां चलाई. श्री रत्नेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रत्नेश राज को अपराधियों ने रात करीब 9:30 बजे रात में उनकी गाड़ी में ही गोलिलों से मार भाग गए . घायल रत्नेश कुमार अपनी गाड़ी से निकल अपने अपार्टमेंट के सामने शोर मचाया और वहीं गिर पड़े. शोर सुनकर उनके मित्र और पडोसी निकले और रत्नेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. साइन में फंसी रत्नेश की गोली तो डॉक्टर ने निकाल दी . श्री रत्नेश का इलाज चल रहा है परन्तु गोली मारने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
सोचने वाली बात यह है कि घटना के समय शहर में पुलिस चेकिंग अभियान में व्यस्त थी और जगह जगह अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर रही थी.
सोचनीय है कि 22 फरवरी को भी इसी तरह ताता मोटर्स के एक अधिकारी की ह्त्या उनके घर के गेट पर ही हो गई थी.