Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मार्च )

$
0
0
निर्वाचन कर्मियों को फार्म 12 में देनी होगी जानकारी
    
sidhi news
सीधी 10 मार्च 2014  निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेशन के लिए फार्म नं.12 प्राप्त कर उसकी समस्त प्रविष्टियां अद्यतन कर जमा किया जाना है। फार्म नंम्बर 12 में मतदान केन्द्र, मतदाता का सरल क्रमांक एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल की बेवसाइट बमवउचण्दपबण्पद पर सर्च कर प्राप्त की जा सकती है एवं मोबाईल एसएमएस के द्वारा भी 51969 नम्बर पर भेजकर प्राप्त की जा सकती है। 

अवकाश प्रतिबंधित
    
सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त केन्द्रीय, राज्य शासन के कार्यालयों, स्वशासी निकायों, अर्द्धशासकीय संस्थाओं तथा उपक्रमों में पदस्थ समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाश पर जाने व मुख्यालय से बाहर रहना 16 मई 2014 तक प्रतिबंधित कर दिया गया है । अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश जो कि उक्त निर्वाचन अवधि के भीतर के हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया तक के लिये जारी आदेश में आपातकालीन स्थिति अथवा अन्य अपरिहार्य कारणों पर कार्यालय प्रमुख को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी को कार्यालय प्रमुख की अनुशंसा पर जिला निर्वाचन अधिकारी या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की लिखित  अनुमति प्राप्त करनी होगी । सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निर्वाचन सम्पन्न होने तक सतत निवास करेंगे एवं उपलब्ध रहेंगे तथा बिना पूर्व अनुमति के जिले से बाहर न तो भ्रमण पर अथवा बैठक के लिए नहीं जाएंगे। 

ई-न्यूज पेपर को भी करवाना होगा राजनैतिक विज्ञापन का प्रमाणीकरण
  • एम.सी.एम.सी. की संरचना और कार्य के संबंध में आयोग का स्पष्टीकरण

सीधी 10 मार्च 2014  भारत निर्वाचन आयोग ने पेड-न्यूज और सोशल मीडिया के राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। आयोग द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिये संसदीय क्षेत्र स्तर पर एस.एम.एस. (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी) गठित की गई है। इस समिति में संसदीय क्षेत्र का आर.ओ. (रिटर्निंग आॅफीसर) तथा ए.आर.ओ. (असिस्टेंट रिटर्निंग आॅफीसर) सदस्य होंगे। ए.आर.ओ. एस.डी.एम. से कम स्तर का नहीं होगा।आयोग ने स्पष्ट किया है कि आर.ओ. संसदीय क्षेत्र में जितने जिले आते हैं, उनसे समिति में सदस्य सहयोजित कर सकेगा। इससे न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा अभिमत प्राप्त हो सकेगा, बल्कि सभी जिलों का प्रतिनिधित्व भी हो सकेगा। आयोग ने सोशल मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों के मामले में भी स्थिति स्पष्ट की है। अखबारों के ई-न्यूज पेपर में दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का भी अब प्रमाणीकरण आवश्यक होगा।

स्थानीय अवकाश निरस्त
          
सीधी 10 मार्च 2014/-  लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 18 मार्च 2014 होली का दूसरा दिन का घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लिए 23 सितम्बर 2014 मंगलवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तथा 24 अक्टूबर शुक्रवार को भाईदूज दीपावली का दूसरा दिन का स्थानीय अवकाश यथावत रहेगा। 

टी.एल.बैठक 11 मार्च को

कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में टी.एल.की समीक्षा बैठक 11 मार्च  2014 को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई स्थगित रहेगी

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई  लोकसभा निर्वाचन 2014 की लागू आचार संहिता के कारण स्थगित रहेगी।  

विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि की वसूली

कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल श्री इमरान खान ने बताया कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी मुख्यालय जबलपुर से संचारण-संधारण संभाग सीधी को मार्च 2014 में 15 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु 22 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहंुचकर कनेक्श काटने व बकाया राशि की वसूली कर रही हैं। अभियान के तहत टीम द्वारा वितरण केन्द्र सीधी शहर दो के अंतर्गत सीधीखुर्द, मडरिया, डैनिहा, पडैनिया में 40 कनेक्शन काटकर 5 लाख रूपए, उत्तरी करौदिया में 60 कनेक्शन काटकर 10 लाख तथा जमोड़ी क्षेत्र में 30 कनेक्शन काटकर 3 लाख रूपए की वसूली मार्च के प्रथम सप्ताह तक की गई है। अन्य क्षेत्रों में भी समस्त लाइन अमला द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध वसूली अभियान चलाया जा रहा है। 

हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 11 नकल प्रकरण बने
      
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने बताया कि 10 मार्च को भौतिक शास्त्र, इतिहास, कृषि एवं विज्ञान के तत्व के विषय की आयोजित हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 11 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। 

मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च को

सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 15 मार्च को स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में ओपन मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन 14 मार्च तक मुख्य नगरपालिका कार्यालय सीधी में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  

मतदाता सहायता केन्द्र 11 से 13 तक

सीधी 10 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता आवश्यक जानकारियां विथिका भवन में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र में 11 से 13 मार्च तक प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता का कार्य स्वीप कमेटी द्वारा सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाताओं  को आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए कलेक्ट्रेट के सामने विथिका भवन में एसआईटी कालेज के सहयोग से तीन दिवस के लिए मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया हैं। मतदाता सहायता केन्द्र में मतदाता आवश्यक जानकारियां यथा मतदाता सूची में नाम होना, इपिक नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताबंधुओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे फार्म 6 भरकर संबंधित बी.एल.ओं के माध्यम से नाम अवश्य जुड़वा ले।  

चुनाव के सिलसिले में चला गुण्डा अभियान

सीधी 10 मार्च 2014  पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुये 9 मार्च 2014 को गुण्डों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।  जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली में-11, चुरहट में-06, रामपुर नैकिन में-08, मझौली में-04, कमर्जी में-14, बहरी में-09 एवं अमिलिया में-02  इस तरह कुल-57 गुण्डों के विरूद्ध धारा 151 तथा धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई है। चुनाव के दौरान गुण्डे एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देष सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । गुण्डांे के विरूद्ध जिला बदर एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देष प्रसारित किये जा चुके हैं।   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>