लोकसभा निर्वाचन - 2014 : अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करें
- टी.एल. की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद कोई भी दल/व्यक्ति को रैली, सभाएं जुलूस इत्यादि आयोजित करने के पूर्व सहायक रिटर्निग आफीसर से अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने जगह जगह शासकीय भवनों, खम्भो एवं सार्वजनिक स्थानों पर दीवालों पर, पोस्टर, बैनर, झण्डे इत्यादि यदि लगे हैं जो आचरण संहिता के उल्लघंन की सीमा में आते हैं, दीवालों पर लगे लिखावट भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की परिधि में आने से उन्हें हटाने के संबंध में सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर, नगरपालिका/नगर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से उक्त कार्य करने के संबंध में सभी को निर्देशित किया ।डाॅ0 खाडे ने बताया कि 6-टीकमगढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट है। जिसमे भारत का कोई भी अनुसूचित जाति का नागरिक चुनाव लड़ सकता है। किंतु उसे भारत का मतदाता होना आवश्यक होगा। सत्ताधारी दल चाहे वह केन्द्र का हो या राज्य का कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे मतदाता प्रभावित हों। मंत्री इत्यादि शासकीय दौरों को निर्वाचन से संबंधित प्रचार प्रसार से संबंधित कार्य से जोड़ कर दौेरा नहीं करेंगे। शासकीय विमान, वाहनों, मशीनों, कर्मचारी इत्यादि को किसी राजनैतिक दल के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। विश्राम गृह एवं सरकारी आवासों का उपयोग राजनैतिक उपयोग में नहीं होगा। सरकार की तरफ से विज्ञापन, प्रचार प्रसार बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। स्वेच्छा अनुदान विवेकाधीन इत्यादि से कोई भी भुगतान/स्वीकृति जारी नहीं होगी। कोई भी पदोन्नति/नियुक्ति का कार्य आदर्श आचार संहिता के दौरान नहीं होगा। मतदाताओं को प्रभावित करने वाली कोई भी योजनाएं, वचन इत्यादि प्रारंभ नहीं की जायेगी न ही घोषणा की जा सकेगी। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, फ्लाईग स्क्वाड टीम, वीडियो सर्वेलेंस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम तथा एकाउन्टिंग टीम गठित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि आयोग पेड न्यूज के प्रति सर्तक है तथा इसकी सतत निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा जिले में एमसीएमसी टीम गठित होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस टीम के नोडल अधिकारी पीआरओ हैं। जिले में गठित फ्लाईग स्क्वाड एवं सेक्टर मजिस्टेªट एवं उपरोक्त गठित टीमें के भ्रमण कार्यक्रम जारी रहने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में सभी संवेदनशील इवेन्ट्स की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। जिले में स्थापित नाकों पर चैकिंग की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। जिले में कन्ट्रोल रूम जिसका फोन नम्बर 242242 है स्थापित किये जाने की जानकारी दी गई जो कार्यशील है।जिला मुख्यालय स्तर पर शिकायत सेल गठित की गई है जिसके प्रभारी अधिकारी श्री पी.डी. भानिया डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है उनके द्वारा तत्परता से प्राप्त शिकायतों पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही कराई जा रही है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि नाम निर्देशन के समय उम्मीदवार के द्वारा नामनिर्देशन के समय शपथ पत्र का काॅलम खाली नहीं छोडा जायेगा यदि कोई भी काॅलम खाली छोडा जाता है तो उसे नोटिस देने पर फिर भी कोई काॅलम खाली रखता है तो ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नामिनेशन फार्म निरस्त कर दिया जायेगा। डाॅ0 खाडे ने बताया कि उम्मीदवारों के द्वारा निर्वाचन के लिए बैंक में पृथक से एकाउंट खोला जायेगा। उम्मीदवार के द्वारा व्यय की सीमा 70 लाख निर्धारित रहेगी। इस हेतु अभी से बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही करा ली जाये ताकि उन्हें समय से चैकबुक प्राप्त हो सके। जिले में निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था हेतु राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। बलनेरेबल क्षेत्रों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेगें। आयोग द्वारा चुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय लेखा प्रेक्षक पुलिस प्रेक्षक के साथ साथ केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक भी नियुक्त किये जावेगें। 06-टीकमगढ़(अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामनिर्देशन फार्म न्यायालय कलेक्टर कार्यालय भवन में रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्राप्त किये जायेगें। नामांकन के समय 1$4 व्यक्ति को ही अनुमति प्रदान होगी। डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मतयाचना नहीं की जा सकेगी। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के अंदर निर्वाचन बूथ नहीं बनाये जायेंगे। निर्वाचन बूथ पर टेन्ट नहीं लगाया जा सकेगा, निर्वाचन बूथ पर एक मेज तथा दो कुर्सी ही रखी जाने की अनुमति होगी। बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को मतदाता पहचान पर्ची के वितरण के समय सभी राजनैतिक दल अपने बीएलए उनके साथ रहने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया गया। राजनैतिक दल द्वारा जारी की गई मतदाता पर्ची सफेद कागज पर रहेगी जिस पर किसी भी प्रकार का पार्टी का प्रचार प्रसार आदि का लेख नहीं होगा। राजनैतिक दल के कार्यकर्ता अपने घर पर केवल 2ग्3 फुट का एक झण्डा लगा सकते हैं। प्रचार प्रसार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सहायक रिटर्निंग आफीसर से अनुमति लिए जाने उपरांत किया जा सकेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रं-43 टीकमगढ़ में 06 सहायक मतदान केन्द्र एवं 5 मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तन, 44-जतारा (अजा) में 03 सहायक मतदान केन्द्र एवं 11 मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तन, 45-पृथ्वीपुर मंे 03 सहायक मतदान केन्द्र एवं 06 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, 46-निवाड़ी में 05 सहायक मतदान केन्द्र एवं 12 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, 47-खरगापुर में 07 सहायक मतदान केन्द्र एवं 03 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, इस प्रकार जिले में कुल 24 सहायक मतदान केन्द्र एवं 37 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को भेजे गये हैं। जिले में हैलीकाप्टर की अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ द्वारा जारी की जायेगी। इसके लिये 24 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा तथा कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग में फीस जमा कर रसीद प्रस्तुत करनी होगी। फायर ब्रिगे्रड के लिये नगर पालिका में निर्धारित फीस जमा करनी होगी। जिले में 5 मार्च 2014 से धारा 144 प्रभावशील हो गई है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. राज्य के लिए लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च 2014 को की गई है। आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 06-टीकमगढ़ (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिए अधिसूचना की तिथि 19 मार्च, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 26 मार्च, नाम निर्देशन की समीक्षा की तिथि 27 मार्च, नाम वापिसी की तिथि 29 मार्च, मतदान की तिथि 17 अप्रैल तथा मतगणना की तिथि 16 मई 2014 निर्धारित की गई हंै।
लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनसेवा केंद्र संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी किसी भी कठिनाई/शिकायत/मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने के बारे में अथवा आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी समस्याओं को दर्ज कराया जा सकता है। साथ ही कंट्रोल रूम में फोन नंबर/ई-मेल/फैक्स के माध्यम से सूचना/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07683-242242, ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ तथा फैक्स नंबर 07683-247361 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा जिसके प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी व सहायक श्री जनमेजय मिश्रा राजस्व निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा आमजन से अपील की गई है कि उपरोक्त फोन नंबर/फैक्स/ई-मेल के माध्यम से निर्वाचन संबंधी शिकायत/सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं।
मतदान का प्रतिशत बढाने के करें प्रयास: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज लोक सभा चुनाव 2014 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत लगातार प्रयास करें। डाॅ0 खाडे ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसका कठोरता से पालन करें। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम को तत्परता से लागू कराएं। चुनाव कन्ट्रोल रूम, सम्पत्ति विरूपण दस्ता, वीडियो निगरानी दल तथा उडन दस्ता को तत्काल सक्रिय करें। अधिकारियों के आचरण पर विशेष निगरानी रखें। निर्धारित प्रपत्रों में सम्पत्ति विरूपण, आदर्श आचरण संहिता संबंधी जानकारी प्रतिदिन आॅनलाईन प्रस्तुत करें। मतदाता सूची में नाम जोडने की कार्यवाही तत्परता से करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन व्यक्तियों के स्थानान्तरण किए गए हैं उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। कानून और व्यवस्था पर निगरानी के साथ शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के बड़ी मात्रा में लेनदेन पर सावधानी से निगरानी रखें।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 10 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।