जनसुनवाई स्थगित
होशंगाबाद 10 मार्च 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के कारण प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।
लोकसभा निर्वाचन-2014 : पेट्रोल डीजल का रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश
होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में संलग्न वाहनों के लिए सतत रूप से पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राहुल जैन ने जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पंप के अनुज्ञप्तिधारी प्रोपराईटर्र्स एवं प्रबंधको को निर्देश दिए हैं कि वे स्थाई रूप से पेट्रोल एवं डीजल का 3-3 हजार लीटर का स्टॉक संग्रहित रखा जाना सुनिश्चित करे। आदेश का पालन नहीं करने वालो के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मोटर स्पीट एवं हाई स्पीट डीजल आयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
होली एवं रंगपंचमी पर्व आपसी भाईचारे से मनाने की अपील
होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद हरिसिंह मीना ने जिले के नागरिकों से कहा है कि वे होली एवं रंगपंचमी पर्व को आपसी भाईचारा एवं सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। पर्व के दौरान शराब तथा अन्य मादक पदार्थो का सेवन न करें। होली पर्व पर कीचड़ तथा केमीकल मिश्रित (सिल्वर पेंट) रंगो का उपयोग न करें तथा अपने सार्थियों, रिश्तेदारों व बच्चों को भी इनके उपयोग न करने की समझाईश देंवे। केमीकल मिश्रित रंगो को साफ करने में काफी परेशानी होती है साथ ही इसका स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इसके साथ ही पानी की भी बर्बादी होती है। उन्होंने होली का दहन सड़क, बिजली तथा टेलीफोन लाइन, पेट्रोल/डीजल पंप तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थो की दुकानो से पर्याप्त दूरी पर करने को कहा है। होली दहन स्थल पर छाटे बच्चो को आग के पास न जाने देंवे। होली जलाने के लिए हरे वृक्षो को न काटा जावे, हरे वृक्षों की कठाई से पर्यावरण प्रभावित होता है। किसी भी व्यक्ति की सामग्री को न उठाए तथा अपने आसपास होने वाली चोरी आदि की घटनाओं को रोकने में प्रशासन की मदद करें। वाहनों को तेज गति तथा शराब तथा अन्य मादक पदार्थो का उपयोग कर न चलायें। वाहनो में निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में न बैठे।
राजनैतिक दलो की बैठक 11 मार्च को
होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 से संबंधित दिशानिर्देशों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु 11 मार्च को प्रात: 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के रेवासभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
पाठय पुस्तकों की जानकारी सार्वजनिक करे
होशंगाबाद/10,मार्च,14/ जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए है कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में पढ़ाए जाने वाले पाठयक्रम (पुस्तकें) एवं शुल्क संबंधी विवरण सार्वजनिक करे। इसके लिए विद्यालय अपने-अपने कार्यालयों के सूचना पटल पर पुस्तको एवं शुल्क संबंधी जानकारी चस्पा करे।
हरे वृक्ष न काटे
होशंगाबाद/10,मार्च,14/ होली पर्व पर होलिका दहन हेतु हरे-भरे वृक्षों को न काटे। उक्त अपील वनमंडलाधिकारी श्री के.एस.भदोरिया ने नागरिको से की है। उन्होंने कहा है कि हरे वृक्षो को काटने से पर्यावरण को अपूर्णीय क्षति होती है। इसलिए होलिका दहन हेतु समीपस्थ वन विभाग के लकड़ी डिपो से उपलब्धता के आधार पर प्रचलित बाजार भाव से लकड़ी क्रय कर सकते हैं।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय स्वीप कमेटी को सक्रिय करें
होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय स्वीप कमेटी को सक्रिय करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को दिए। मतदानकेन्द्र वार गठित स्वीप कमेटी को सक्रिय करते हुए क्षेत्र में अतिबुजुर्ग एवं विशिष्ट मतदाताओं से मतदान के लिए घोषणापत्र भरवाएं एवं इसे मतदान केन्द्र पर चस्पा भी करें। इससे क्षेत्रवासियों में मतदान के प्रति रूझान बढ़ेगा। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के लिए आमनागरिकों को जागरूक करने हेतु सारे शासकीय विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों को पाबंद करें। जिले में 22 मार्च को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद बीएलओ से मतदाता पर्चियों का वितरण प्रारंभ कराएं। सभी स्थानीय निकायों को अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। आधारभूत सुविधाओं में मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल, रैम्प, मतदान केन्द्र में प्रकाश एवं शौचालय आदि की व्यवस्था करे। मतदान केन्द्र में छाया के लिए मतदान केन्द्र भवन के रिक्त कक्षो का भी उपयोग किया जा सकता है। मतदान केन्द्रों पर आसानी से दृष्टिगोचर होने वाले स्थान पर मतदान केन्द्र से संबंधित पूरी-पूरी जानकारी लिखवाएं। कलेक्टर ने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदानदलों को मानदेय का भुगतान नगद रूप से किया जाएगा। नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतें मतदान दलों को भोजन की व्यवस्था सशुल्क करेंगी। सभी शासकीय विभाग आदर्श आचरण संहिता का पालन करे। अपने कार्यालयों एवं विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सामग्री को तत्काल हटाएं। संपत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने निवास स्थान पर 10 रूपए लागत तक की प्रचार सामग्री लगा सकते हैं। इससे ज्यादा लागत की प्रचार सामग्री लगाने पर संबंधित व्यक्ति को अभ्यथियों या राजनैतिक दल से घोषणापत्र लेना होगा कि उक्त प्रचार सामग्री का व्यय चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। शासकीय कर्मचारी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों या राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार न करे अन्यथा उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभागीय अधिकारी जिन्हें सेक्टर अधिकारी का भी दायित्व सौंपा गया है वे अपने क्षेत्र का भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं का चिन्हांकन करें।
वाहनों की जानकारी दें
होशंगाबाद/10,मार्च,2014/ अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एच.एस.मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने कार्यालयों में उपलब्ध शासकीय वाहनों को चालू स्थिति में रखे तथा वाहनों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें। वाहनो की जानकारी में वाहन क्रमांक, वाहन का प्रकार, वाहन चालक का नाम एवं वाहन चालक का मोबाईल नंबर सम्मिलित है। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों को चालू स्थिति में रखे। वाहन यदि चालू हालत में नही रखा गया तो लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।