Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हमें लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा : राजनाथ

$
0
0

rajnath singh
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। भाजपा के प्रवासी मित्रों (ओएफबीजेपी) द्वारा आयोजित एक बैठक का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद भारत को आर्थिक स्थिरता उपलब्ध कराने का श्रेय प्रवासी भारतीयों को दिया। राजनाथ ने यहां अनिवासी भारतीयों से कहा, "संप्रग सरकार ने 10 वर्षो के शासन काल में देश की विश्वसनीयता को कम किया है..यदि किसी पार्टी के पास दृढ़ प्रतिबद्धता और मजबूत नेतृत्व है तो वह भाजपा ही है।" उन्होंने कहा, "देश को भरोसा है कि भाजपा लोकसभा में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।"

राजनाथ ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं। राजनाथ ने कहा कि अनिवासी भारतीयों को दूतावासों में वोट देने के लिए अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही कांग्रेस की तुलना में अपना कद बड़ा रखने में सफल हुई है। यह दावा करते हुए कि भाजपा का लक्ष्य लोकसभा में 272 से अधिक सीटें जीतने का है, राजनाथ ने कहा, "आपके सहयोग से भाजपा देश को एक सुपरपॉवर बनाने में सफल होगी।"

इस बैठक में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, नेपाल, नार्वे, सऊदी अरब, इजरायल, कतर, थाईलैंड, मलेशिया, जापान, इटली, वियतनाम और मॉरिशस सहित अन्य देशों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए। ओएफबीजेपी के संयोजक विजय जोली ने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे दोस्तों और रिश्तेदारों को भाजपा का समर्थन करने के लिए फोन और 10-10 ईमेल रोजाना करें। 

बैठक में लोगों से आधुनिक संचार के साधनों का अधिक से अधिक उपयोग करना और भाजपा के पक्ष में कोष जुटाने के लिए भी कहा गया। राजनाथ ने कहा कि भाजपा एक दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है और उन्होंने कुछ लोगों द्वारा इसे दक्षिणपंथी हिंदू कट्टरवादी पार्टी करार दिए जाने को खारिज कर दिया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>