बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को जनता को संसदीय चुनाव में एक बार फिर से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। हसीना की अवामी लीग को 147 सीटों पर हुए मतदान में से 104 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पहले ही 127 निर्विरोध सीटें जीत चुकी अवामी लीग के पास संसद में 231 सीटें हो गई हैं। इस तरह उसके पास तीन-चौथाई बहुमत है।
प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास गोनो भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हसीना ने सेना, प्रशासन और कानून प्रवर्तन से संबंधित अन्य एजेंसियों को चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। समाचार पत्र डेली स्टार के अनुसार हसीना ने कहा कि किसी भी कीमत पर लोगों के जानमाल की रक्षा होनी चाहिए। शांति स्थापित होनी चाहिए और चुनाव के बाद की हिंसा शांत होनी चाहिए।
उन्होंने देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहयोग मांगा। बांग्लादेश के चुनाव का विपक्ष ने बहिष्कार किया और व्यापक पैमाने पर हिंसा की घटनाओं के बीच बहुत कम मतदान हुआ। हसीना ने चुनाव संपन्न होने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा, "मुझे इस बात का संतोष है कि लोग अपना वोट डालने में सफल रहे।"हसीना ने कहा कि युद्ध अपराधियों पर मुकदमे जारी रहेंगे और उनकी सजाओं पर अमल होता रहेगा।