आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य प्रशांत भूषण ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, तथा इसके भारत में विलय को चुनौती देने का सवाल ही नहीं उठता। जम्मू एवं कश्मीर में सेना की तैनाती के लिए जनमत संग्रह कराने की कथित तौर पर वकालत करने का विरोध झेल रहे भूषण ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती स्थानीय जनता की मर्जी के अनुसार ही होना चाहिए।
भूषण ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आम आदमी पार्टी का मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कहने की जरूरत नहीं है कि मैं इस विचार से सहमत हूं।"उन्होंने आगे कहा, "जनमत संग्रह के किसी संदर्भ का कश्मीर के भारत से संबंध पर जनमत संग्रह के गलत अर्थो में नहीं लेना चाहिए।"भूषण ने बताया कि उन्होंने दो समाचार चैनलों से बातचीत में कहा था कि "कश्मीरी जनता में अलगाववाद की भावना की प्राथमिक वजह वहां सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि इसकी दूसरी वजह "सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) के जरिए सुरक्षा बलों को अभियोजित होने से दी गई छूट है।"भूषण ने कहा, "मैंने कहा था कश्मीर में आम जनता के दिलों को जीतने की दिशा में वहां से इस विशेष कानून को हटा देना चाहिए।"