मतदान दलों का प्रशिक्षण 12 एवं 13 मार्च को
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर ट्रेनर्स को दायित्व सौंपे जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। ये मास्टर ट्रेनर्स 12 एवं 13 मार्च 2014 को सिहावल, चुरहट, कुसमी, बहरी, मझौली एवं सीधी में प्रशिक्षण देंगे। जारी आदेशानुसार 12 मार्च को विकासखण्ड कुसमी के शा0उत्कृष्ट वि0में मास्टर ट्रेनर्स श्री पी.के.पाण्डेय प्राचार्य, श्री के.एन.मिश्रा व्याख्याता,डा0 एस.आर.भारती ग्रंथपाल,श्री देवेन्द्र सिंह व्याख्याता प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण देंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड सिहावल के शा0उत्कृष्ट विद्यालय में डा0 एल.बी. सिंह सहायक प्राघ्यापक, जगदीश प्रसाद मिश्रा व्याख्याता, डा0 ओ.पी.नामदेव सहायक प्राध्यापक,डा0 डी.के.द्विवेदी व्याख्याता, डा0 अमर प्रकाश गुप्ता प्राध्यापक,डा0 शेषमणि मिश्रा प्राध्यापक,श्री सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता, इन्द्र सेन त्रिपाठी प्राचार्य, डा0 राज कुमार सोनी प्राध्यापक, अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य, डा0 प्रभाकर सिंह प्राध्यापक, डा0 आई.पी.प्रजापति प्राध्यापक तथा डा0 कैलाश सिंह नेताम प्राध्यापक प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण देंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड मझौली के शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0में सर्वश्री रमेश तिवारी, श्री ए.मिन्ज, नवल सिंह उर्वेती, लाल बहादुर सिंह, शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य, श्री अरविन्द सिंह गहरवार व्याख्याता, डा0 पी.के.ंिसंह प्राध्यापक, रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय व्याख्याता, अनिल कुमार ंिसह प्राध्यापक, डा0 रामलला शर्मा प्राध्यापक,डा0 विनोद कुमार दुवे प्राध्यापक, डा0 विनोद कुमार प्रजापति प्रशिक्षण देंगे। विकासखण्ड सीधी के शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 में डा0 अम्बरीश कुमार तिवारी प्राध्यापक, लाल जी सिंह प्रभारी प्राचार्य,डा0 आर0पी0.सिंह प्राध्यापक, लवकुश प्रसाद पाण्डेय व्याख्याता, डा0 रामनारायण स्वर्णकार प्राध्यापक, अवध शरण पाण्डेय व्याख्याता, डा0 तरूण प्रताप सिंह प्राध्यापक, सुरेशधर द्विवेदी व्याख्याता, के.पी.पटेल प्राचार्य, राम सुशील पटेल व्याख्याता, डा0 संतोष सिंह चैहान प्राध्यापक, आर.पी.सिंह प्राध्यापक, श्रीनिवास शर्मा प्राचार्य, आर.पी.तिवारी प्राचार्य, डा0 सुभाष चन्द्र दुवे प्राध्यापक, डा0 पी.के.पी.त्रिपाठी प्राध्यापक, अजय सिंह चैहान पुस्काध्यक्ष, डा0 भोला सिंह कुशराम प्राध्यापक, लक्ष्मीकान्त शर्मा व्याख्याता मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। इसी प्रकार 13 मार्च 2014 को विकासखण्ड सिहावल के शा0उ0.मा0वि0बहरी में डा0 ओ.पी.नामदेव,डा0 डी.के.द्विवेदी व्याख्याता, डा0 अमर प्रकाश गुप्ता प्राध्यापक, डा0 डी.आर.मिश्रा प्रभारी प्राचार्य, डा0 शेषमणि मिश्रा प्राध्यापक, सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता, इन्द्रसेन त्रिपाठी प्राचार्य, राज कुमार सोनी प्राध्यापक, अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य,डा0 प्रभाकर सिंह प्राध्यापक प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान दलों को प्रशिक्षित करेंगे। इसी प्रकार विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत शा0माडल स्कूल सर्रा (चुरहट) में डा0 अमरीश कुमार तिवारी प्राध्यापक,लालजी ंिसंह प्रभारी प्राचार्य, डा0 आर.पी.सिंह प्राध्यापक, लवकुश प्रसाद पाण्डये व्याख्याता, डा0 रामनारायण स्वर्णकार प्राध्यापक, अवध शरण पाण्डेय व्याख्याता, तरूण प्रताप सिंह प्राध्यापक, राम सुशील पटेल व्याख्याता, श्रीनिवास शर्मा प्राचार्य, डा0 भोला सिंह कुशराम प्राध्यापक, डा0 सुभाष चन्द्र दुवे प्राध्यापक, के.पी.आजाद व्याख्याता, डा0 पी.के.त्रिपाठी प्राध्यापक, अजय सिंह चैहान पुस्तकाध्यक्ष, डा0 आई.पी.प्रजापति प्रध्यापक, डा0 कैलाश सिंह नेताम प्राध्यापक, डा0 पी.के.प्रध्यापक, रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय व्याख्याता, अनिल कुमार सिंह तथा डा0 रामलला शर्मा प्राध्यापक मतदान दलों को प्रशिक्षित करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड सीधी के उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 में पी.के.पाण्डेय प्राचार्य, के.एन.मिश्रा व्याख्याता, एस.आर.भारती ग्रंथपाल, देवेन्द्र सिंह व्याख्याता, डा0 एल.बी.सिंह सहायक प्राध्यापक,जगदीश प्रसाद मिश्रा व्याख्याता, रमेश तिवारी, ए.मिन्ज प्राचार्य, नवल सिंह उर्वेती प्राचार्य, लाल बहादुर व्याख्याता, शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य, अरविन्द सिंह गहरवार व्याख्याता, डा0 विनोद कुमार दुबे,विनोद कुमार प्रजापति प्राध्यापक, के.पी.पटेल प्राचार्य, सुरेशधर द्विवेदी व्याख्याता, डा0 संतोष सिंह चैहान प्राध्यापक, आर.पी.सिंह व्याख्याता, आर.पी.तिवारी प्राचार्य तथा लक्ष्मीकांत शर्मा व्याख्याता मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे।
शैलेन्द्र ंिसहं गोपद बनास एवं सिहावल के एस.डी.एम. होगे
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिला सतना से स्थानान्तरित होकर सीधी में पदस्थ हुए श्री शैलेन्द्र सिंह डिप्टी कलेक्टर को उपखण्ड अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास तथा सिहावल का प्रभार सौंपा गया है। श्री सिंह जिला सत्कार अधिकारी भी होंगे।
लंबित समय-सीमा की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीणा ने वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विभागों को प्राप्त होने वाले पत्रों का जबाव समय पर दिया जाय तथा भेजे गए जबाव की प्रति एवं नस्ती सहित समक्ष में प्रस्तुत की जाय। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मीणा ने लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु अधिकारियों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों के निर्वहन की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए। अधिकारी, कर्मचारी अपने नियत मुख्यालय पर रहें।
लोक सभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 15 मार्च से दाखिल होगे
सीधी 11 मार्च 2014 निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन की जारी अधिसूचना अनुसार सीधी संसदीय क्षेत्र हेतु 15 मार्च 2014 को निर्वाचन संबंधी अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल होगे। दिनांक 16 एवं 17 के अवकाश को छोड़कर शेष सभी दिनों मे नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेगे। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 24 मार्च 2014 को होगी तथा नाम वापसी 26 मार्च को होगी। मतदान 10 अप्रैल को होगा तथा मतगणना 16 मई 2014 को होगी।
जोनल अधिकारी नियुक्त
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा आदेश जारी कर लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु विधानसभावार सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 076 चुरहट के लिए बनाए गए 22 जोन हेतु सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-077 सीधी के लिए 20 जोन हेतु 20 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-078 सिहावल के लिए 14 जोन हेतु 14 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -082 धौहनी के लिए 21 जोन हेतु 21 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षे़त्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूर्णतः जिम्मेदार रहेंगे तथा समस्त आदेशों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दूकानों में अनियमितता बरतने पर लीड प्रभारी बिठौली तीरथ प्रसाद द्विवेदी, शासकीय उचित मूल्य दुकान अमिलिया क्र-2 के विक्रेता मनोज शुक्ला शासकीय उचित मूल्य दूकान अमिलिया क्र-1 के विक्रेता प्रमोद कुमार सिंह तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान अमिलिया क्र-1 एवं अमिलिया क्र-2 के विक्रेताओं के कार्यकलाप पर पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के कारण सेवा सहकारी समिति अमिलिया के समिति प्रबन्धक व्यासमुनि पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र का जबाव 25 मार्च तक चाहा गया है। समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो निगरानी टीम गठित
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 निर्वाचन व्यय की निगरानी रखने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो निगरानी टीम गठित की गई है। जरी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 076 चुरहट हेतु राजेश सोनी, सुनील कुमार द्विवेदी, सूर्यभान रावत, गया प्रसाद मिश्रा, हीरालाल तिवारी राजस्व निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 077 सीधी हेतु रोशनलाल वर्मा, हरीलाल वर्मा, जगजीवन सिंह, बब्बू सिंह राजस्व निरीक्षक, विधानसभा क्षेत्र 078 सिहावल हेतु श्रीकान्त दुवे, अनादि पाण्डेय, दया राम मार्को, बंसराखन सिंह, विधानसभा ़क्षेत्र 082 धौहनी (अजजा) हेतु सरोज सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रामखेलावन गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। वीडियो निगरानी दल सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में तथा उनके मार्गदर्शन अनुसार कार्य करेंगे। वे निर्वाचन क्षेत्रों की सार्वजनिक रैली, आम सभा, संवेदनशील घटनाओं की वीडियोग्राफी सर्तकता से संपंन कराएंगे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा परिभाषित मापदण्ड अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
हाई स्कूल परीक्षा में 10 नकल प्रकरण बने
सीधी 11 मार्च 2014 जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने बताया कि 11 मार्च को सामान्य अंग्रेजी, विषय की आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए।
उड़नदस्ता टीम गठित
सीधी 11 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विधानसभा क्षेत्रवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की उड़नदस्ता टीमें गठित की गई हैं। जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी होंगे। जारी आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र-076 चुरहट के थाना क्षेत्र रामपुर नैकिन हेतु तहसीलदार रामपुर नैकिन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, थाना क्षेत्र चुरहट हेतु तहसीलदार चुरहट एवं थाना प्रभारी चुरहट, तहसील चुरहट हेतु नायब तहसीलदार चुरहट तथा थाना कमर्जी सहायक उप निरीक्षक उड़नदस्ता टीम में रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-077 सीधी के कोतवाली सीधी के अस्पताल चैक से लेकर बहरी थाना के सीधी विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गोपद बनास तथा थाना कोतवाली सहायक उप निरीक्षक, अस्पताल चैक से लेकर बरम्बाबा क्षेत्र तक के लिए तहसीलदार गोपद बनास तथा सहायक उप निरीक्षक, अस्पताल चैक से लेकर सेमरिया तक सीधी विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गोपद बनास तथा उप निरीक्षक चैकी प्रभारी बम्हनी को उड़नदस्ता टीम में शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-078 सिहावल के थाना कमर्जी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार चुरहट तथा सहायक उप निरीक्षक थाना अमिलिया, थाना अमिलिया क्षेत्र हेतु तहसीलदार सिहावल तथा सहायक उप निरीक्षक थाना अमिलिया, थाना बहरी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र हेतु तहसीलदार बहरी तथा सहायक उप निरीक्षक थाना बहरी को उड़नदस्ता टीम में नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र-082 धौहनी (अजजा) के थाना भुइमाड़ क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार तथा निरीक्षक थाना भुइमाड़, थाना मझौली हेतु तहसीलदार तथा सहायक उप निरीक्षक थाना मझौली तथा थाना कुसमी क्षेत्र हेतु नायब तहसील एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कुसमी उड़नदस्ता टीम में रहेंगे।