Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

$
0
0
बैंक तथा दूरसंचार विभाग मतदाताओं को करें जागरूक-निर्वाचन आयोग

पन्ना 11 मार्च 14/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्वाचन आयोग के स्वेप प्रभारी श्री एस.एस. बघेल ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी तथा दूरसंचार विभाग के अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रियता से कार्य करें। मोबाईल एवं अन्य फोन की रिंगटोन में मतदाता जागरूकता के संदेश शामिल करें। सभी दूरसंचार केन्द्रों तथा कार्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर एवं बेनर लगाएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंक शाखाओं तथा एटीएम में मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करें। बैंक में प्रतिदिन आने वाले ग्राहकों को भी मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन कार्यालय से कम मतदान वाले केन्द्रों की सूची प्राप्त करके उनमें विशेष तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। सभी जनसम्पर्क अधिकारी दूरदर्शन तथा आकाशवाणी संवाददाताओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोडें। समाचार पत्रों तथा न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों का कब्हरेज कराएं। जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां की जा रही है इनकी नियमित समीक्षा की जाती है। गत लोक सभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले 71 मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन करके उनमें मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनवाडी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के साथ उन्हें निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। कलापथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी बैंक तथा दूरसंचार विभाग के अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि सभी बैंक शाखाओं में मतदाता जागरूकता पंजी संधारित की गई है इसमें बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के संकल्प पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री बाफना तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 455-62

आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

पन्ना 11 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन के दौरान शराब की अवैध बिक्री तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिला आबकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सहायक आबकारी अधिकारी कन्हैया अतुलकर, आबकारी उप निरीक्षक एम.एल. गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, आबकारी उप निरीक्षक रमाकान्त बघेल तथा मुख्य आरक्षक नवलकिशोर दुबे को तैनात किया गया है। इन्हें शराब के अवैध बिक्री एवं परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

नामांकन के साथ उम्मीदवार देंगे देनदारी और सम्पत्ति का विवरण
  • शपथ पत्र अधूरा तो नामांकन पत्र होगा अमान्य-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 11 मार्च 14/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कर्मचारियों को नामांकन पत्र से संबंधित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 19 मार्च से प्रारंभ होगा। उम्मीदवार 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इनकी जांच 27 मार्च को की जाएगी तथा 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्र उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्तियों के कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन पत्र प्राप्ति स्थल से 100 मीटर दूर तक ही वाहन प्रवेश की अनुमति होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। शपथ पत्र यदि अधूरा है अथवा उसका कोई कालम रिक्त छोड दिया गया है तो नामांकन पत्र अमान्य कर दिया जाएगा। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार की चल-अचल सम्पत्ति तथा सम्पूर्ण देनदारियों की भी जानकारी देना अनिवार्य होगा। यह जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराने के साथ मीडिया को भी उपलब्ध कराई जाएगी।  नामांकन पत्र प्राप्त करने के साथ उम्मीदवार को शपथ अनिवार्य रूप से दिलाएं। बिना शपथ के नामांकन पत्र मान्य नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। नामांकन पत्र के साथ नगद अथवा चालान के रूप में 25 हजार रूपये की राशि जमा करना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर केवल 12500 रूपये की राशि जमा कराई जाएगी। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवार के लिए दो प्रस्तावक तथा निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है। प्रस्तावक का नाम संबंधित लोक सभा क्षेत्र की मतदाता सूची में होना आवश्यक है। उम्मीदवार का नाम देश की किसी भी लोक सभा क्षेत्र की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। जिस लोक सभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है यदि वह उसका मतदाता नही है तो उसे जहां वह मतदाता है उसकी मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र भरने के एक दिन पूर्व अपना बैंक खाता खोलकर उसकी प्रमाणित प्रति नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इसी खाते से उम्मीदवार पूरा चुनाव खर्च वहन करेगा।  उन्होंने नामांकन पत्र की पूरी प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। प्रशिक्षण में नामांकन पत्र के लिए तैनात सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। 

आपराधियों की सूचना देने पर ईनाम 

पन्ना 11 मार्च 14/उत्तर वन मण्डल पन्ना के अन्तर्गत सिंहपुर चैराहे के पास 21 जनवरी को मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात आपराधियों द्वारा एक बैग फेंका गया जिससे तेंदुए की खाल बरामद की गई। अज्ञात आपराधियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है किन्तु इनके संबंध में अब तक कोई सूचना प्राप्त नही हुई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर ने इस संबंध में आमजनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि अज्ञात आपराधियों के संबंध में जो व्यक्ति सूचना देगा उसे उचित ईनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आमजन मोबाईल नम्बर 9424791187 पर सूचना दे सकते हैं। 

जन शिकायत निवारण के पत्रों की समीक्षा बैठक आज

पन्ना 11 मार्च 14/जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ भोपाल से प्राप्त पत्रों की समीक्षा बैठक 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में राज्य स्तरीय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ भोपाल की प्रभारी अधिकारी तथा उप सचिव मंत्रालय श्रीमती तबस्सुम जैदी जिले में लंबित पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ से प्राप्त पत्रों के निराकरण के प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

चुनाव कार्य के लिए कर्मचारी तैनात

पन्ना 11 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन में विभिन्न कार्यो के सम्पादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कर्मचारी तैनात किए हैं। वाहन व्यवस्था के लिए आर.एन. अवस्थी एडीईओ जनपद पन्ना तथा चुनाव संबंधी बैठकों के लिए राज मोहम्मद सहायक वर्ग-3 को तैनात किया गया है। आवक-जावक कार्य के लिए शिवप्रसाद लोधी समयपाल जनपद पन्ना, यूआरएल अपडेशन के लिए राजेश बघेल, असिस्टेंट मैनेजर ई-गवर्नेस तथा निर्वाचन संचालन संबंधी कार्य हेतु सागीर मोहम्मद सिद्दीकी पीएमटी नवोदय विद्यालय को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारियों को तत्काल अपनी उपस्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में सुनिश्चित करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्व के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 

वाहन की तत्काल दें जानकारी 

पन्ना 11 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए बडी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को दो दिवस में निर्धारित प्रपत्र में वाहनों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यालय के शासकीय वाहनों तथा अनुबंधित वाहनों को संचालन की स्थिति में रखें, वाहनों में यदि कोई खराबी हो तो उसे तत्काल ठीक कराएं, आवश्यकता पडने पर जिला निर्वाचन कार्यालय को स्टेपनी सहित वाहन तत्काल उपलब्ध कराएं। 

निबंध प्रतियोगिता में दिया गया मतदाता जागरूकता संदेश

panna news
पन्ना 11 मार्च 14/अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में विभिन्न आयोजन किए गए। इनमें मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गिरजेश शाक्य द्वारा स्वयं सेवी संस्था महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं का अधिकार एवं मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बडी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती शाक्य ने कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढी है। प्रशासन तथा राजनीति के क्षेत्र में अनेक महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से मतदान में भाग लेने तथा अपने परिचितों एवं परिवार के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने की समझाईश दी। स्वयं संस्था के संचालक आशीष बोस ने महिलाओं के संवेधानिक अधिकारों तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती सविता खरे, श्री नरेश पाल तथा बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। 

तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

panaa news
पन्ना 11 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक मार्च को रैपुरा में स्व-सहायता समूहों की बैठक में लोकेशन समन्वयक विजय द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार ही नही कर्तव्य है। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। इसी तरह 6 मार्च को सिमरिया मंे आयोजित कार्यक्रम में लोकेशन समन्वयक कौशल विश्वारी ने कहा कि महिलाएं मतदान के अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। बिना किसी लालच तथा भय के मतदान करें। अपने परिवार के सदस्यों तथा पडोसियों को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के बाद गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिले के दूरस्थ ग्राम कल्दा पठार के टिकुलपौडी में भी 6 मार्च को परियोजना द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, वोटिंग मशीन से मतदान की जानकारी दी गई। मतदाता पहचान पत्र की त्रुटि के सुधार तथा इसकी दूसरी प्रति प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई। प्रत्येक महिला से मतदान में भाग लेने का संकल्प पत्र भरवाया गया। कार्यक्रम के बाद गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>