लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में बीजेपी को एक और बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली में बुधवार को राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव के वफादार रहे रामकृपाल यादव ने बीजेपी जॉइन कर ली है। पिछले कुछ दिनों तक नरेंद्र मोदी को पानी पी-पीकर कोसने वाले रामकृपाल ने पार्टी जॉइन करते ही जमकर मोदी की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाला नेता बताया।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी रामकृपाल को बिहार के पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार बना सकती है। आरजेडी ने पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती को अपना कैंडिडेट बनाया है। रामकृपाल के बीजेपी जॉइन करते ही लालू ने उनकी जोरदार आलोचना की है। उन्होंने रामकृपाल को भास्मासुर तक कह डाला।
बीजेपी में शामिल होने के मौके पर रामकृपाल ने कहा कि आज आरजेडी सामाजिक न्याय के रास्ते से भटक गई है। अब वह पारिवारिक न्याय की पार्टी बन गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी में धर्मनिरपेक्षता सिर्फ एक नारा है। मोदी की तारीफ करते कहा कि उन्होंने (मोदी ने) गुजरात में मुसलमानों का बहुत विकास किया है। आज मोदी ही एक मात्र नेता हैं, जो सबको साथ लेकर चल सकते हैं। इस मौके पर बिहार बीजेपी के कई सीनियर नेता भी मौजूद थे।
रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रामकृपाल ने सिद्धांतों से समझौता किया है। वह खुद के लिए भस्मासुर साबित होंगे। इसके पहले रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को कहा था कि रामकृपाल के पार्टी छोड़ देने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राबड़ी ने कहा था कि सभी दलों के लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। आरजेडी मजबूत है और बिहार में सबसे आगे है।