रतलाम झाबूआ संसदीय क्षेत्र से दिलीपसिंह भाजपा प्रत्याशी घोषित
- जिला भाजपा ने किया भव्य स्वागत
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये भाजपा उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद दिलीपंिसंह भूरिया को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने पर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, लोकसभा चुनाव प्रभारी मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, संगठन मंत्री मोहन गिरी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भूरू चैहान, मगनलाल गादिया, मंडी अध्यक्ष भंवर बिलवाल, बहादूर हटिला, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि उन्हे टिकट मिलना कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं उनकी भावनाओं का परिणाम है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं दिन रात पार्टी के लिय निर्लिप्त भाव से की गई मेहनत के कारण विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस विहिन एवं कांतिलाल भूरियार विहीन संसदीय सीट बनायेगें । श्री भूरिया ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्रमोदी कोप्रघानमंत्री बनाने के लिये ही यह वास्तविक लडाई कांग्रेस से है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के सामने ले जाने को कोइ्र एजेंडा बचा ही नही है और ऐसी स्थिति में वह केवल अफवाहे फैलाकर वातावरण को बिगाडने का प्रयास कर सकती है ,इसलिये हम सभी को सतर्क होकर एकजूटता के साथ कांग्रेस का मुकाबला करना होगा । श्री भूरिया ने कहा कि इस चुनाव में लोग नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके है और कांग्रेस एवं कांतिलाल भूरिया की इससंसदीय सीट से जमानत जप्त कराना हमारा लक्ष्य है तथा कांतिलाल को मोरडूण्डिया या इन्दौर भेजने के लिये कार्यकर्ताओं को सकल्प लेना है। उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा का उम्मीदवार बनाना अंचल के लोगों की भावनाओं का प्रतिक है श्री भूरिया ने लम्बे समय से आदिवासियों के हक्क के लिये लडाई लड कर उन्हे अपना हक्क दिलानें में अहम भूमिका अदा की है ।देश के लाखों आदिवासियों को श्री भूरिया से कई अपेक्षायें है और उन्हे उम्मीदवार बनाये जाने से देशव्यापी खुशिया व्यक्त की जारही है । उन्होने कार्यकर्ताओं से आगामी 24 अप्रेल तक बिना किसी रूकावत के अनथक परिश्रम करने तथा पूरी उर्जा के साथ भाजपा के पक्ष में कार्य करने का आव्हान किया और वातावरण बना कर कांग्रेस का इस जिले से पूरा सफाया करने की बात कही ं। लोकसभा चुनाव प्रभारी मनोहर सेठिया ने श्री भूरिया को उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे बधाइ्रया देते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि पार्टी कार टिकट मिलना तो आसान है किन्तु यह भारत की अस्तिमा की लडाई है इसमे कांग्रेस पार्टी के सभी नकारात्मक बिन्दुओं को जनता के मध्य ले जाकर उसके भ्रष्टाचार एवं घपलों के बारे में मतदाताओं को बताना होगा तथा नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये कडी मेहनत करना होगी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने उदबोधन में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट जीतने के लिये भाजपा के प्रतिक चिन्ह कमल को जीताने के लिये सतत कार्य करने का आव्हान किया तथा दिलीपसिंह भूरिया को सांसद के रूप मे दिल्ली भेजने के लिये कोई कसर बाकी नही रखना है । श्री बिलवाल ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने तथा कांग्रेस की नाकामियों को जगजाहिर करके भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने की बात कहीं । इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहन गिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने एक नारा दिया है सबका साथ सबका विकास और उसे पूरा करने के लिये हमारी जिम्मवारिया बढ चुकी है । कांग्रेस ने अभी तक केवल आदिवासियों का राग अलाप कर केवल बुद्धु बनाने का काम किया है कोई ठोंस विकास इस अंचल में किया ही नही ।कांतिलाल भूरिया से पुछा जावे कि पिछले 20 सालों में इस क्षेत्र के विकास के लिये कितने ऐसे ठोंस कार्य किये ? ये चुनाव धर्मयुद्ध एवं राष्ट्रयुद्ध है और अंग्रेजों की तरह की कांग्रेस को भी इस अंचल एवं देश से बिदा करने के लिये कोइ्र भी प्रयास बाकी नही रखना है ।उन्होने दिलीपसिंह भूरिया की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस तरह बाबा साहेब आम्बेडकर ने दलितों के विकास के लिये कार्य किया उसी तरह जनजातियो के विकास के लिये दिलीपसिंह भी एक आदर्श के रूप में देश के सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता है ।उन्होने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया की जीत निश्चित है और मोदी सरकार में मंत्री के रूप में इस क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये कोइ्र कसर बाकी नही रखेगें ।उन्होने कांग्रेस मुक्त भारत एवं कांतिलाल मुक्त झाबुआ -रतलाम की बात कहते हुए कांग्रेस को मुद्दा विहीन दल बताते हुए इस चुनावी सरांगन के महासमर में भाजपा की जीत को निश्चित बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महामंत्री प्रवीण सुराणा ने कहा कि दिलीपसिंह की जीत हम सभी की जीत होगी और 5 करोड की सांसद निधि इस क्षेत्र के विकास में जनता की भावना के अनुसार खर्च की जावेगी । अन्त में आभार प्रदर्शन गोपालसिंह पंवार ने व्यक्त किया ।
विधायक ने मोदखाकरा भगोरिया में की शिरकत
झाबुआ ---भगोरिया पर्व हमारी संांस्कृतिक धरोहर है और होली के पूर्व आपसी भाई चारे को बढाने एवं परस्परमैत्री भाव के साथ त्यौहारों को उंमंगता के साथ मनाने का यह अवसर प्रदान करता है । यह बात शुक्रवार को गा्रम मोद खाकरा मे विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भगोरिया पर्व में शिरकत करते हुए तथा ढोल मांदल की थाप पर आये आदिवासी वर्ग के साथ पर्व की खुशियों में शामील होने के समय कही । विधायक के साथ धुलुभाई गणावा, बहादूर हटिला, रामचन्द्र भाबोर, मंागीलाल भूरिया, कमलेश मेडा ,शरमा भूरिया, केगू भाई, जामसिंह, रालू भगत, कालू भगत, जितेन्द्र पंवार टूई, मनीष राठौर आदि ने भी मोद खाकरा के भगोरियों में भाग लिया ।
पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ----भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 में पेड न्यूज के संबंध में आज 14 मार्च को जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के सदस्य उपस्थित थे।
क्या है पेड न्यूज
भारतीय प्रेस परिशद ने ऐसे समाचार अथवा ऐसा निर्वाचन विष्लेशण जिसके प्रकाषन और प्रसारण के लिए षुल्क का भुगतान किया गया है, को पेड न्यूज माना है। समाचार जिसमें उल्लेख किया गया हो कि इनके कारण प्रतिद्वंदी उम्मीदवार चुनाव मैदान से लगभग बाहर है। पत्रो में एक ही साइज के समाचार फोटो के साथ ऐसे स्थान पर प्रकाषित हो, जहां सामान्यतः विज्ञापन प्रकाषित होते है। कुछ समाचार पत्रो में एक ही ले आउट, फोन्ट और प्रिन्ट आउट तथा फोटो के समाचार अलग-अलग पृश्ठो पर छपे हो। भारतीय प्रेस परिशद की मार्गदर्षिका के अनुसार सभी प्रकाषनो को न्यूज को स्पश्ट रूप से सीमांकित किया जाना चाहिये तथा विज्ञापन से भिन्न होना चाहिये। ऐसे समाचार जो किसी उम्मीदवार के पक्ष में हो और उन पर किसी लेखक का नाम अंकित न हो। किसी समाचार पत्र में बैनर, हैडलाइन में प्रकाषित किया जाय कि अमुक पार्टी या उम्मीदवार इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इससे संबंधित विस्तृत समाचार उस पत्र में कहीं भी प्रकाषित न हुआ हो।
जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
बैठक में सदस्यो को बताया गया कि जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अधिकारी को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अधिकारी अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में षामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे। या उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को षामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राषि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो। जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाषन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/षिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में षामिल किया जाये। जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से षीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी। संबंधित अभ्यर्थी से एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा। यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है।
अपील की प्रक्रिया
राज्य एम.सी.एम.सी. अपील प्राप्त होने के 96 घंटे में प्रकरण का निराकरण करेगी। राज्य एम.सी.एम.सी अपने निर्णय से अभ्यर्थी और जिला एम.सी.एम.सी को सूचित करेगी। एम.सी.एम.सी.के निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी आदेष प्राप्त हाने के 48 घंटे में भारत निर्वाचन में अपील कर सकेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। विज्ञापनो के सर्टिफिकेषन कार्य के लिये एम.सी.एम.सी. के दो सदस्य रिटर्निग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारी विज्ञापनांे पर विचार कर सर्टिफिकेषन के निर्णय करेगे। राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक चैेनल पर विज्ञापन प्रसारित करवाने के लिये अपना आवेदन कमेटी को विज्ञापन प्र्रसारण के तीन दिन पूर्व एवं अन्य राजनैतिक दलों तथा व्यक्तियों को सात दिवस पूर्व अपना आवेदन समिति को प्रस्तुत करना होगा। समिति से विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण इलेक्ट्रानिक चैनल परकिया जा सकेगा। षिकायतों की जांच/पेड न्यूज आदि की स्क्रूटिनी के लिये सभी सदस्य निगरानी व्यवस्था के तहत कार्य करेगे। एम.सी.एम.सी. उपरोक्त कार्यो के अलावा जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मीडिया संबंधी रेग्यूलेषन को लागू करने में भी सहायता करेगी। इसमें निम्नानुसार कार्य षामिल है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापन(यह चेक करने के लिये कि विज्ञापन का प्रसारण एम.सी.एम.सी के सर्टिफिकेषन के बाद हुआ हो) यदि कोई विज्ञापन संबंधित अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत तौर पर प्रकाषित नहीं कराया हो तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रकाषक के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 171 ‘एच‘ का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कालीदेवी, भगोर, मांडली एवं वैकल्दा के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
- नुक्कड नाटक एवं गीत से बताया मतदान का महत्व
झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के कालीदेवी, भगोर, मांडली एवं वैकल्दा में आज 14 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। भगौरिया बाजार में नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया।
निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 18002331953 डायल करे
झाबुआ---जिले में लोक सभा निर्वाचन 2014 संबंधि किसी भी प्रकार की समस्या/सम्मिलित/विलोम होने से संबंधित शिकायत/मतदाता सूची में नाम के सुधार/एपिक एवं आचार संहिता अथवा चुनाव से संबंधित किसी भी विषय की जानकारी के लिये स्थानीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम झाबुआ का टोल फ्री नम्बर 18002331953 डायल करे।
ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन 22 मार्च को
झाबुआ ---लोक सभा निर्वाचन 2014 को सूचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो में मतदान के लिये उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 मार्च को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। मशीनों का रेण्डमाजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से आॅन लाइन किया जायेगा।
16 मार्च को झाबुआ का भगौरिया रहेगा विशेष
- कला पथक दल एवं महाविद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा
झाबुआ ---आगामी 16 मार्च रविवार को झाबुआ का भगौरिया विशेष रहेगा। भगौरिया में प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्टाल लगाकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा साथ ही कला पथक दल के कलाकारो द्वारा नुक्कड नाटक एवं गीतांे के माध्यम से मतदाताओ को 24 अप्रैल मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा भी स्वीप प्लान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादी जगपाया सिंह पिता केशरसिंह राठौड उम्र 41 वर्ष निवासी उदयपुरिया ने बताया कि उसकी भतीजी हाई स्कूल में पढ़ने के लिये गई थी वही आरोपी अमित बारिया अतिथि शिक्षक हाई स्कूल उदयपुरिया थांदला उसकी भतीजी को बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से भगा ले गया। प्रकरण में थाना थांदला अपराध क्रमांक 139/14, धारा 363,366 भादवि एवं 3/4 लै. अप. से बा. का सं. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
01 देशी कट्टा जप्त-02 आरोपी गिरफ्तार:
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बल्लू पिता मांगू उम्र 40 वर्ष निवासी खेडी 2. मागसिंह पिता सुमचंद भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी नवापाड़ा अपनी मो0सा0 पर एक देशी कट्टा अवैध रूप से लेकर घूम रहे थे, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 01 देशी कट्टा जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 57/14, धारा 25-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशु कू्ररता अधिनियम का 01 अपराध पंजीबद्ध:
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भैरूलाल पिता पन्नालाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी मोईजालिया थाना निंगोद एवं अन्य 07, ट्राला क्र0 आरजे/3/जीए/1297 में 15 नग केडे कू्ररता पूर्वक ले जा रहे थे, ट्राला मय केडे के जप्त किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 138/14, धारा 11-घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं पाॅंच हजार रूपये का अर्थदण्ड:
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादिया कुमारी शर्मिला पिता थाऊ भिलाला निवासी पिपलिया पारा रोड़ खेत की रखवाली करने गई थी, आरोपी सुनिल पिता नेनसिंह डामोर निवासी पिपलिया पारा रोड़ ने जबरन पकड़कर बलात्कार किया था। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 14/2014, धारा 376 (आई) भादवि एवं 3/4 लैंगिक अपराधों का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक आर0सी0 भाकर थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने सुनवाई की। माननीय न्यायालय ने आरोपी को लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3(क)/4 एवं भादवि की धारा 376 (2)(झ) के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में क्रमशः 07-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं तीन-पांच हजार रूपये के दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह व पांच माह का अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक निरीक्षक आर0सी0भाकर, था0प्र0कोतवाली झाबुआ को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।