सरकारी कार्यालयों से सरकारी कैलेंडर हटाने के आदेश
शिमला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के सभी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे राजधानी सहित अन्य सभी जिलों में सरकारी कार्यालयों से सरकारी कैलेंडर व मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के फोटो तुरंत हटवाएं। यही नहीं, जिलों व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अन्य सरकारी एजेंसियों पर भी यह निर्देश लागू होंगे। आयोग ने सरकारी वेबसाइट पर भी ऐसे ही फरमान जारी किए हैं। भाजपा ने बुधवार को ही चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रदेश सरकार के सरकारी कैलेंडर कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आयोग ने इस पर कार्रवाई करते हुए ताजा निर्देश गुरुवार को जारी किए हैं। दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमीरपुर जिला में भाजपा के पोस्टर तथा होर्डिंग्ज निजी भवनों में मालिकों की अनुमति से लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस एवं अधिकारी इन पोस्टरों और होर्डिंग्ज को हटाने में लगे हैं। पुलिस बल का प्रयोग कर आमजनों को आतंकित किया जा रहा है। उन पुलिस जवानों ने निजी गाडिय़ों पर पुलिस ड्यूटी के स्टीकर लगाकर आम जनता में भय का वातावरण पैदा किया हुआ है। ऐसे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भाजपा की यह शिकायत अभी तक उन्हें नहीं मिली है।
कर्ज बोझ के चलते कंपनी ने दो हाइडल प्रोजेक्ट अरब की टाका कंपनी को बेचने की कवायद की
शिमला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री के तल्ख तेवरों के बाद जेपी समूह ने सरकार को भेजे गए जवाब में स्पष्ट किया है कि कर्ज बोझ के चलते कंपनी ने दो हाइडल प्रोजेक्ट अरब की टाका कंपनी को बेचने की कवायद की है। कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार की जो भी देनदारी होगी, वह कंपनी हर सूरत में पूरा करेगी। राज्य सरकार की तरफ से कंपनी से जवाब तलब किया गया था कि बिना सरकार की अनुमति के दो महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप कैसे बेच सकता है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह भी कहा था कि यदि कंपनी राज्य सरकार से इस संदर्भ में पहले ही बातचीत करती तो इन्हें सार्वजनिक या संयुक्त क्षेत्र में भी दिया जा सकता था।
मंडी संसदीय सीट पर बेशक राजा-रानियों का दबदबा रहा
शिमला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट पर बेशक राजा-रानियों का दबदबा रहा है, लेकिन आज भी इस चुनाव क्षेत्र से सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकार्ड पंडित सुखराम के ही नाम है। मंडी सीट पर राज-घराने के लोगों ने कई बार जीत तो दर्ज की है, लेकिन सबसे अधिक वोट उन्हें नहीं मिले हैं। वहीं कम मतों से जीतने के मामले में राज-घरानों के सदस्यों का रिकार्ड जरूर है। मंडी संसदीय सीट से सबसे कम मतों से जीतने का रिकार्ड वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम है, वहीं पंडित सुखराम ने 1996 के आम चुनाव में आम परिवार से होने के बाबजूद 153223 मतों से जीते। उनके इस रिकार्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है। प्रदेश में आम चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड भी उनके ही नाम है। 1996 के आम चुनाव में उन्होंने कम मतदान के बावजूद 328186 मत प्राप्त किए थे, जबकि भाजपा के अदन सिंह ने 174963 मत प्राप्त किए थे। वहीं कम मतों से जीत के मामले में वीरभद्र सिंह 2009 में चुनाव हारते-हारते बचे थे। 2009 में वीरभद्र सिंह ने 13997 मतों से जीत दर्ज की थी। वहीं आम चुनावों में पंडित सुखराम की सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड आज तक नहीं टूट सका है। एक साल पहले मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव में भी यह रिकार्ड नहीं टूटा था। हालांकि प्रतिभा सिंह ने इस उपचुनाव में 136704 मतों से जीत कर मंडी संसदीय क्षेत्र के इतिहास में दूसरी बड़ी जीत दर्ज करवाई थी।
अनुराग टॉपर
उपचुनाव में ही सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड प्रदेश में इस समय भी अनुराग ठाकुर के नाम है। अनुराग ठाकुर ने 2008 में हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में 174666 मतों से जीत दर्ज की थी। जबकि आम चुनावों मंडी सीट पर दूसरी बड़ी जीत का रिकार्ड महेश्वर सिंह के नाम है। उन्होंने 1998 के आम चुनावों में प्रतिभा सिंह को 131832 मतों से हराया था।
सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश
शिमला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में नाहन के सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विश्वजीत पर सेक्शन-2 प्रिवेंशन आफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट-1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी को कालाअंब में आप के नेताओं ने सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया था। मौके पर नेताओं ने राष्ट्रध्वज को टेबल पर बिछाकर उस पर कार्य किया। कालाअंब के पूर्व बीडीसी चेयरमैन यशपाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। मामला कोर्ट के संज्ञान में भी लाया गया था। जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में पुलिस सीधे मामला दर्ज नहीं कर सकती। कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
कांगड़ा जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के मतदाता इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं
धर्मशाला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के मतदाता इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि पोलिंग बूथ इस बार बीड़ स्थानांतरित किया गया है। मतदाताओं को बीड़ तक पहुंचने के लिए तीन दिन का पैदल सफर करना होगा। साथ ही बर्फ से ढकी थमसर जोत (4570 मीटर ऊंचाई) को भी पार करना होगा। यहां पर 300 के करीब मतदाता हैं। बड़ा भंगाल पंचायत के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग ने बड़ा भंगाल में स्थापित होने वाले पोलिंग बूथ को बीड़ के लिए स्थानांतरित कर दिया था। अब मई माह में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय बड़ा भंगाल में तीन सौ से अधिक मतदाताओं के मौजूद रहने की संभावना है। बड़ा भंगाल में इस मर्तबा बूथ की सुविधा न होने के कारण तीन सौ से अधिक मतदाता अपने मत के अधिकार से वंचित रह सकते हैं। पिछले दो लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय से यहां बूथ की स्थापना होती रही है। गत विधानसभा चुनाव दिसंबर माह में आयोजित होने के कारण उस समय बड़ा भंगाल में 50 के करीब मतदाता थे और 39 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। चुनाव आयोग ने चुनावी कर्मचारियों और सामग्री के लिए हेलिकाप्टर की सेवाएं ली थीं। बीड़ वार्ड के पूर्व जिला पार्षद धनी राम ठाकुर का कहना है कि मई माह में 80 प्रतिशत लोग बड़ा भंगाल में मौजूद रहते हैं। किसान सभा के तहसील कमेटी अध्यक्ष अक्षय जसरोटिया का कहना है कि बड़ा भंगाल के बूथ को लोगों की राय जाने बिना ही बीड़ में शिफ्ट कर देना न्यायसंगत नहीं है। सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि संबंधित बीएलओ से रिपोर्ट तलब की गई है और उसी आधार पर जांच करके रिपोर्ट को आगे प्रेषित किया जाएगा।
तीन दिन का करना होगा सफर
बीड़ से बड़ा भंगाल तक की दूरी को तीन दिन का पैदल सफर तय करके पूरा किया जा सकता है और इस सफर में बर्फ से ढके थमसर जोत को भी पार करना होता है। सितंबर से मार्च माह तक लोग बीड़ में रहते हैं, जबकि अप्रैल से सितंबर तक का समय बड़ा भंगाल में गुजारते हैं।
कोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना नेता की मनमानी से लोग परेशान
धर्मशाला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । काँगड़ा के महत्बपूर्ण संसथान सेना मुख्यालय के नजदीक योल बाजार मे बाहुबली द्वारा जबरन हो रही असवैघानिक निर्माण को लेकर योल बाजार से लगभग आधी दर्जन लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्शक से मिले तथा कोर्ट द्वारा स्टे लगने के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के न रुकने बारे मे अवगत करवाया। यहाँ के स्थानीय निवासी प्रेम चोपड़ा ने बताया कि योल बाजार के बीच मे एक गली है जो कि पहले कूहल हुआ करती थी पर एक स्वयं भू नेता जो कि भाजपा के पूर्व परिवहन मंत्री के खास लोगों मे शुमार रखते हंै साथ ही ग्राम सुधार सभा के सदस्य है और योल व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भी हैं ने अपने निवास स्थान योल बाजार मे अपने घर के साथ लगती कूहल पर केन्टोनमेन्ट बोर्ड द्वारा नक्शा पास न करने तथा कोर्ट का स्टे लगने के बावजूद कानून वयवस्था को ताक पर रख कर भवन निमार्ण कार्य प्रगति पर चालू रखा है। उन्होंने बताया की स्वयंभु नेता भवन निर्माण के कार्य को किसी ठेकेदार को देकर योल से गायब हो गया है। चोपड़ा ने बताया कि आलम यह है कि केन्टोनमेन्ट बोर्ड ने इसके बारे मे सुचना मिलने के पश्चात कार्यवाही करते हुए बाहुबली के घर के बाहर एक सूचना पत्र भी चिपकाया था जो कि फाड़ दिया गया। यही नही पुलिस ने भे इस बारे मे वहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों को कार्य न करने की हिदायत भी दी लेकिन उन्होने अपने मालिक की अनुमति के बीना काम रोकने से मना कर दिया। चोपड़ा ने बताया कि यह कूलह जो कि रास्ते मे परिवर्तित हो चुकी है और अब केन्टोनमेन्ट के प्राइमरी स्कूल से जुड चुकि है। यही नही यहां पर रहने वाले काफी बजुर्ग तथा परिवार इस रास्ते पर आने जाने के लिए निर्भर है। और जिस प्रकार से इस रास्ते पर असेवैधनिक रूप से कन्स्ट्रक्शन हो रही है उससे रास्ते का चोढ़ाई दो या तीन मीटर से कम होकर लगभग एक या आधा मीटर तक रह गई है। और किसी आपात स्मिति मे बजुर्गो और बच्चों के लिए घातक सिद्व हो सकती है। उन्होने बताया कि पुलिस अधिकारी ने इस स बंध मे स्थानीय लोगों को शिघ्र कार्यवाही की हिदायत दी है। जब एस सम्बन्ध मैं भवन निर्माण करवा रहे ब्यक्ति से बात करने की कोशिश के गए तो संबंधियों ने उसकी दिलली होने के बात कही
आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें: डीसी
कुल्लू ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और सभी कमेटियों के प्रभारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्वाचन प्रबंधों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कंवर ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भय होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए जहां प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित या प्रकाशित होने वाले समाचारों एवं विज्ञापनों पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी, वहीं सोशल मीडिया और मोबाइल एसएमएस को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में लाया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया में जाति, धर्म, वर्ग या समुदाय के आधार पर वोट की अपील न करें। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, कुल्लू के तहसीलदार जेपी जसवाल, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नी लाल, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी डा. संजीव धीमान, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
रोहन चंद ठाकुर ने चैत्र मेला की पूजा अर्चना के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की
हमीरपुर,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटसिद्ध में आज से चैत्र मास के मेले शुरू हो गए जो 13 अप्रैल तक चलेंगे। श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर में रोहन चंद ठाकुर ने मंदिर में हवन व विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद परम्परागत झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीना भारती, एसडीएम एवं अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास, मन्दिर दियोटसिद्ध, एएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल मन्दिर अधिकारी पटियाल, मन्दिर के महंत तथा मेला समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। चैत्र मेले 13 अप्रैल तक चलेंगे और हर वर्ष की भांति इस बार भी इन मेलों में हिमाचल सहित उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उपायुक्त ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने बताया कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं के ठहरने की पुरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मन्दिर चौबीस घन्टे खुला रहेगा। रात को 12 बजे थोड़ी देर के लिए मन्दिर की साफ-सफाई के कारण बन्द रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिये सूचना पटल स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बैरियर से ऊपर जाने वाले सभी वाहनों को परमिट जारी किये जाएंगे और इन परमिट को वाहनों पर इस प्रकार प्रदर्शित करना होगा कि तैनात पुलिस कर्मियों को इन्हें चैक करने में किसी प्रकार की बाधा न आए और न ही यातायात अवरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा उन्हें जागरूक करने के लिये मेला अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रकों में न आएं। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा होमगार्डस के जवान तैनात किए गए हैं। मेलों के दौरान मन्दिर परिसर को 8 सैक्टर में बांटा गया है। उन्होंने प्राईवेट गाडिय़ों में आने वाले भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि लोगों को आवाजाही में कोई मुश्किल न हो इसलिए कम से कम गाडिय़ां मन्दिर की ओर लाएं। इससे पूर्व उपायुक्त ने मन्दिर से बस अड्डा तक मन्दिर समिति द्वारा संचालित कंैटीन, पानी की व्यवस्था, सरायं और शौचालय का निरीक्षण किया । उन्होंने सरायं नम्बर 4 की सबसे उपर बाली मंजिल पर वैकल्पिक छत की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की और सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इन सभी सरायों में श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा हेतू प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि मेला के दौरान छोटे कूड़ादान के स्थान पर बड़े कूड़ादान रखने के आदेश दिये ।
सार्वजिनक स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्ज पर पाबंदी
हमीरपुर,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक निर्वाचन अधिकारी 38- हमीरपुर एवं एसडीएम, हमीरपुर डॉ सीपी शर्मा ने आज आम लोक सभा चुनाव के 2014 के संबन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलों और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जानकारी दी कि सार्वजनिक सम्पत्ति एवं सार्वजनिक परिसर की दीवारों पर लिखने, पोस्टर अथवा पेपर लगाने, किसी भी प्रकार से सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, कटआउट, होर्डिंग, बैनर तथा झण्डे इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार यदि उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल किसी निजी सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि लगाएंगे तो ऐसे में उन्हें सम्पत्ति के मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त कर इसकी प्रति निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे प्रचार की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा कि चुनाव में प्लास्टिक युक्त प्रचार सामग्री का प्रयोग न करें तथा गाडिय़ों में प्रचार के दौरान लाऊड स्पीकरों की आबाज़ धीमी रखें और प्रचार समय का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोक सभा चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आचार साहिंता से संबन्धित किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसे तुरन्त ध्यान में लाएं।
सुजानपुर की होली ने बनाई अलग पहचान : ओंकार शर्मा
हमीरपुर,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के शुभारंभ पर अवसर पर मुख्यातिथि मंडलायुक्त मंडी ओंकार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक स्थली सुजानपुर का होली उत्सव पूरे उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है। इस मेले का इतिहास बहुत पुराना है और यह खुशी की बात है कि इस मेले की परम्पराओं का निर्वहन आज भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा संसार चंद ने रंगों के इस त्योहार को बृज की होली की तरह ही लोक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया था। वे स्वयं भी इसमें आम लोगों के साथ शामिल होते थे। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ यह उत्सव क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ भी जुड़ा है। यह मेला जहां क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन देता है वहीं व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं। सुजानपुर टीहरा जिला हमीरपुर का सर्वाधिक सुंदर एवं आकर्षक स्थल है, कलाप्रेमी राजा संसार चंद ने इन नगर का निर्माण अत्यंत कलात्मक ढंग से करवाया और इसकी सुंदरता को निखारने में कोई कसर शेष नहीं रखी। देश के विख्यात कलाकारों, विद्वान एवं सुयोज्य व्यक्तियों को यहां लाकर बसाया गया तभी से सुजान व्यक्तियों की यह सुंदर नगरी सुजानपुर कहलाने लगी। आज जरूरत इस बात की है कि इस धरोहर को संभालकर रखा जाए जिसमें आम लोगों को भी अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए मेला महोत्सव समिति जिला के समस्त निवासियों, सहयोगियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद करती है। उन्होंने उत्सव समिति की ओर से सभी का अभिनंदन करते हुए होली के पावन पर्व एवं राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पहली संध्या में मास्टर सलीम एवं राज रैंचों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
मण्डलायुक्त, मण्डी ने किया सुजानपुर होली उत्सव का शुभारम्भ
हमीरपुर,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । मण्डलायुक्त, मण्डी ,ओंकार चंद शर्मा ने आज चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर टीहरा का शुभारम्भ किया। उन्होंने मुरली मनोहर मन्दिर में विधिवत् पूजा-अर्चना करने के उपरांत पारम्परिक शोभा यात्रा की अगुवाई की। पारम्परिक वेश-भूषा और रंग-बिरंगी पगडिय़ां पहने क्षेत्र के लोग भारी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हुए। बाद में मण्डलायुक्त ने प्रदर्शनियोंं का भी शुभारम्भ किया। इस मौके पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बीना भारती, एसी टू डीसी एसके परासर, उपमण्डलाधिकारी डॉ चांद प्रकार शर्मा, तहसीलदार राजीव ठाकुर और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
होली उत्सव पर रंगोली, मैंहदी, रंगोली तथा म्युजिकल चेयर और रस्सकशाी प्रतियोगिता का आयोजन किया
हमीरपुर,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जा रही राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, सुजान टीहरा के ऐतिहासिक मैदान में आज विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, मटका फोड़, म्युजिकल चेयर, रस्साकशी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। डीएसपी रमन शर्मा ने रंगोली तथा मैंहदी विजेता प्रतिभागियों को समृति चिन्ह तथा मटका फोड़, म्युजिकल चेयर और रस्साकशी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे । मटका फोड़ प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें महिला मण्डल करोट की सदस्य सरला देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे 300 रूपये के ईनाम से नवाजा गया । म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में निफड हमीरपुर की अम्बिका ने प्रथम स्थान और महिला मण्डल निहारी की सदस्य रंजना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और क्रमश: 1100 रूपये और 800 रूपये ईनाम के रूप में प्राप्त किये। रस्साकशी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें महिला मण्डल निहारी प्रथम तथा निफड हमीरपुर दूसरे स्थान पर रहा जिन्हें क्रमश: 3100 रूपये और 2100 रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया । रंगोली प्रतियिोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला मण्डल सरोल का डिम्पल गु्रप प्रथम , शक्ति स्वयं सहायता समूूह दीप शर्मा समूह द्वितीय और विकास खण्ड सुजानप़ुर की कविता गुप्ता तीसरे स्थान पर रही । मैहंदी प्रतियोगिता में 35 प्रतिभगियों ने भाग लिया जिसमें सुजानपुर की सोनिया, सरोल की डिम्पल ठाकुर तथा सुजानपुर की सपना क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश
शिमला ,14 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में नाहन के सिरमौर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विश्वजीत पर सेक्शन-2 प्रिवेंशन आफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट-1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी को कालाअंब में आप के नेताओं ने सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया था। मौके पर नेताओं ने राष्ट्रध्वज को टेबल पर बिछाकर उस पर कार्य किया। कालाअंब के पूर्व बीडीसी चेयरमैन यशपाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। मामला कोर्ट के संज्ञान में भी लाया गया था। जिस पर कोर्ट ने मंगलवार को नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में पुलिस सीधे मामला दर्ज नहीं कर सकती। कोर्ट के आदेश के बाद कालाअंब थाने में विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है