प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान
कुल्लू 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । डॉ. अम्बेदकर नेशनल मैरिट अवार्ड प्राप्त हिमेश कुमार पुत्र श्री उत्तम राम, गांव काठार, तहसील आनी जिला कुल्लू को 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय सिंह ठाकुर द्वारा छात्र को 60 हजार रूपये की राशि सहित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
23 मार्च को सराह में मनाया जाएगा शहीदी दिवस
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । शहीदे आजम सरदार भक्त सिंह का शहीदी दिवस 23 मार्च को गांव सराह (धर्मशाला) में मनाया जाएगा। यह जानकारी जाट कल्याण शहीदे आजम भक्त सिंह मंच हिमाचल के मुख्य संरक्षक प्रताप रियाड़ तथा प्रधान बलविन्द्र सिंह माहल ने दी।उन्होंने बताया कि इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों को तथा युद्घ में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
निर्धारित तिथियों को प्राप्त करें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कांगड़ा ने जिला कांगड़ा के समस्त स्कूल प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें स्कूल शिक्षा बोर्ड के समस्त पुस्तक विरण केंद्रों में उपलब्ध हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उप-निदेशक, उच्च शिक्षा, कांगड़ा के कार्यालय द्वारा विक्रय केंद्रों को जो तिथियां नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त करने हेतु दी गई हैं, उन्हीं निर्धारित तिथियों को ही कक्षा छठी से आठवीं तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को 10 अपै्रल, 2014 तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें विक्रय केंद्रों से प्राप्त करने के लिए कहा है ताकि बच्चों को समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो सकें।
21 मार्च से आरंभ होंगे फोक मीडिया शोज़- करनैल
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम-2005’’ की जानकारी फो मीडिया प्रदर्शनों के माध्यम से देंगे।सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य प्रभाग) करनैल राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों तक सूचना अधिकार अधिनियम का महत्व व उसके उपयोग संबंधी जानकारियों को गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांगड़ा, रैत, नगरोटा बगवां व धर्मशाला विकास खंडों में शोज़ प्रस्तुत किए जाएंगे। करनैल राणा ने बताया कि फोक मीडिया ग्रुप द्वारा 21 को तियारा व अब्दुल्लापुर, 22 मार्च को दरीणी तथा सदूं, 23 मार्च को बड़ोह व बडोई तथा 24 मार्च को धर्मशाला और सराहा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राहुल गांधी की रैली हेतु ट्रैफिक व्यवस्था निर्धारित : डीसी
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा सांसद एवं एसपीजी से सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी की 20 मार्च, 2014 को पुलिस मैदान, धर्मशाला में आयोजित होने कार्यक्रम के दृष्टिगत उपायुक्त सी पालरासू ने मोटर वाहन नियम, 1988 की धारा 115 और 117 के अन्र्तगत शक्तियों का प्रयोग करते हुये धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि पालमपुर वाया चामुण्डा से आने वाली बसें अपनी सवारियां दाड़ी में उतारेंगी और इनकी पार्किंग व्यवस्था दाड़ी मेला ग्राउंड में रहेगी। उन्होंने बताया कि ज्वालाजी-कांगड़ा एनएच-88 वाया बगली-मटौर से आने वाली बसों को बगली चौंक नजदीक चैतडू से डाईवर्ट कर शिल्ला रोड से दाड़ी मेला ग्राउंड भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि दाड़ी से लोग शटल बसों के माध्यम से चरान खड्ड पुल तक आ सकते हैं। उन्होंने बताया कांगड़ा-पालमपुर से आने वाले छोटे वाहनों को दाड़ी आईटीआई चौंक से साईं स्टेडियम तक आने दिया जायेगा, जहां वे अपने छोटे वाहनों को खड़ा कर सकेंगे। यहां पार्किंग भर जाने पर छोटे वाहन अपनी सवारियां दाड़ी मेला मैदान के पास छोड़ कर शिल्ला-बगली रोड़, फतेहपुर ट्रक यूनियन और जोरावर स्टेडियम तपोवन में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे डीसी ने बताया कि दाड़ी मेला मैदान में पार्किंग भर जाने पर बसों व छोटे वाहनों दाड़ी वन-वे से डाईवर्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर-शाहपुर (एनएच-154) से आने वाले वाहनों को चड़ी-घरोह धर्मशाला रोड़ पर वाया चम्बी से डाईवर्ट किया जायेगा। यह वाहन धर्मशाला बस स्टैण्ड तक अपनी सवारियां छोड़ पायेंगे और यह वाहन काला पुल बाईपास पर पार्क की जायेंगी। यहां से लोग पुलिस मैदान तक पैदल आ सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि गगल-चैतडू-धर्मशाला मार्ग पर वीआईपी रूट होने के चलते कोई भी रैली वाहन नहीं चल पायेगा।
समस्त कार्यालय 26 मार्च तक प्रस्तुत करें बिल
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त सी. पालरासू ने जानकारी दी कि जिला के बैंकों द्वारा सरकारी लेन-देन 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग, हिमाचल प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुसरण तथा नियम 428 केन्द्रीय कोष नियम तथा नियम 3.39 व 3.61 वित्त नियम भाग-1 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये यह यह आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी जिला के सभी कोषगारों में 26 मार्च को सायं 5 बजे तक सभी प्रकार के बिल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कोर बैंकिग शाखायें तथा दूसरे बैंक जहां सरकारी लेन-देन किये जाते हैं विभिन्न भुगतान 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक कार्य करेंगे।
21 मार्च को गुरूद्वारा सिंह सभा कांगड़ा में पैंशन अदालत का आयोजन
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कोषाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा के शाहपुर, रैत, गग्गल, गाहलियां, रानीताल, पुराना व नया कांगड़ा, नगरोटा बगवां, समलोटी सलोल, तियारा तथा अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों के अंतर्गत रहने वाले पैंशनरों तथा पारिवारिक पैंशनरों के लिए उनकी पैंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 21 मार्च, 2014 को गुरूद्वारा सिंह सभा गुप्त गंगा रोड़, कांगड़ा में दोपहर बाद अढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक जिला कोषाधिकारी की अध्यक्षता में एक पैंशन अदालत एवं पैंशन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों के पैंशनर तथा पारिवारिक पैंशनरों से अनुरोध किया है कि वह अपने संशोधितपैंशन मामले, जीवन प्रमाण-पत्र, पारिवारिक पैंशन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण-पत्र में शुद्धियों, रूकीहुई पैंशन, पैंशन स्थानान्तरण, मृत्यु पश्चात नामांकन सुविधा व आयकर इत्यादि समस्याओं के समाधान हेतु अपने पैंशन दस्तावेजों सहित उपरोक्त दिनांक एवं स्थल पर पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठाएं।
मैक्लोडग़ंज में एचआईवी/एड्स पर कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यटक स्थल मैक्लोडग़ंज में एचआईवी/एड्स पर आज एक शिविर का आयोजनकिया गया जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी (एड्स) डॉ0 सुरेंद्र निखिल गुप्ता ने की। इस शिविर में होटलप्रबंधकों, टैक्सी एवं ट्रक चालकों एवं परिचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि इस बीमारी के फैलने पर चर्चा करते हुुए कहा कि यह असाध्य रोग अफ्रीका में सर्वाधिक व पूरे विश्व में 3.5 करोड़ के लगभग एचआईवी/एड्स रोगी हैं तथा भारत में 23.9 लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 2009 तक इस बीमारी में 50 प्रतिशत से अधिक कमी आई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2013 तक एचआईवी के 7339 रोगी पाए गए हैं जबकि 2570 एड्स रोगियों के नाम पंजीकृत हुए हैं तथा कागड़ा जिला में 2081, हमीरपुर में 1554, शिमला में 776 तथा ऊना में 789 एचआईवी/एड्स रोगी पाए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन रोगियों के लिए मुफ्त परामर्श केंद्र खोले गए हैं और इनकी दवाईयां भी मुफ्त मिलती है। मरीज को एक साथी सहित आने-जाने का बस किराया भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए एक हैल्पलाईन-1299 भी चालू की है। इस अवसर पर डॉ0 राजेश सूद ने भी एचआईवी/एड्स के विभिन्न कारणों व रोकथाम के उपायों पर विस्तृत से चर्चा की।
मीडिया प्रमाणीकरण व निगरानी समिति से अनुमोदन आवश्यक
धर्मशाला, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने आज प्रिंट व केबल आप्रेटरज़ को दिशा-निर्देश जारी करे हुए कहा कि किसी पार्टी या अन्य व्यक्ति द्वारा जारी विज्ञापन प्रत्याशी के चुनाव खर्चे में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के पक्ष में छपने वाली चुनाव सामग्री एवं विज्ञापनों को मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति से अनुमोदन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोग प्रतिनिधिता एक्ट 1951 की धारा 127-ए के अंतर्गत चुनावों के समय प्रिटिंग पै्रसों में प्रत्याशियों द्वारा छपवाई जाने वाली चुनाव प्रचार संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनकी अनुपालना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पै्रस मालिक चुनाव सामग्री प्रिटिंग के लिए आने वाले व्यक्ति से हल्फिया बयान की प्रति लेकर दो गवाहों जिनको वह जानता हो, प्राप्त होने के पश्चात ही सामग्री प्रिंट कर सकेगा। चुनाव सामग्री में पै्रस का नाम व संख्या अंकित करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई पै्रस मालिक इन निर्देशों की अवहेलना करेगा तो चुनाव नियमों के अनुसार उसके लिए छ: माह के कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। किसी भी प्रिटिंग प्रैस द्वारा किसी जाति, समुदाय, धर्म आदि के विरूद्ध आपत्तिजनक सामग्री छापना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। पै्रस का पंजीकृत होना भी आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि दिशा-निर्देशों के अनुसार मुद्रक सामग्री की प्रतियां निर्धारित समय अवधि में पार्टी अथवा उम्मीदवारों के माध्यम से चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है। उन्होंने केबल ऑप्रेटरज़ को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार की कवरेज़ प्रसारण से पूर्व उस कवरेज़ की वीडियो सीडी मीडिया प्रमाणीकरण व निगरानी समिति को उपलब्ध करवायेगा तथा किसी भी उम्मीदवार अथवा पार्टी के पक्ष में बार-बार प्रसारण को पेड न्यूज की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करना समाज के सभी वर्गों का समान दायित्व है।
हथियार थानों में जमा करवाना अनिवार्य : उपायुक्त
- पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
हमीरपुर, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आम लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला के सभी आर्मज्स लाइसेंस धारकों को अपने अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाना अनिवार्य है। इस के लिए पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर मंगलवार को आम चुनावों के दृष्टिगत सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लाइसेंस धारक नियमित समय में अपने अपने हथियार थानों में जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारकों को उनके हथियार चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वापिस किए जाएंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान कोई भी नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा जबकि इस अवधि के दौरान लाइसेंसों का नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारकों द्वारा हथियार जमा करवाने की नियमित रिपोर्ट जिला मुख्यालय में पहुंचाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1680 मतदान केन्द्र हैं, जिला हमीरपुर में 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। समस्त मतदान केन्द्रों पर इलैक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन -2014 के लिये 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन पत्र दर्ज करने की अन्तिम तिथि, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी, 23 अप्रैल तक अभ्यर्थी नाम वापिस ले सकते हैं। 7 मई को चुनाव मतदान होगा, 16 मई को मतगणना होगी । उन्होंने बताया कि 28 मई से पहले चुनाव प्रकिय पूरी कर ली जाएगी।
पहल:हमीरपुर जिला में मतदान के लिए वोटरों तक पहुंचेगा अभियान, क्रास कंट्री, नुक्कड़ नाटक करेंगे मतदाताओं को जागरूक
हमीरपुर, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला में आगामी सामान्य लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इस के लिए जिला स्तर पर स्वीप के तहत जागरूकता अभियान आरंभ किया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करना चाहिए तथा जिनका वोटर आईकार्ड नहीं बना है उन्हें भी नौ अप्रैल से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह भी मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं इसके अतिरिक्त सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं तथा नौ अप्रैल के बाद वोटर लिस्टों में किसी भी तरह की एडिशन और डिलिशन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर छात्र एंबेसडर भी तैनात किए गए हैं इसके अतिरिक्त कालेज स्तर पर नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आरंभ की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अप्रैल, 2014 को जिला हमीरपुर के सभी पांचों सरकारी महाविद्यालयों हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, कंज्याण, बड़सर में क्रास कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जबकि तीन अप्रैल को सरकारी स्कूलों में रंगोली, पोस्टर तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, यह प्रतियोगिताएं मतदान की उपयोगिता पर ही आधारित की जाएंगी। चार तथा पांच अप्रैल को जिला भर में मतदाताओं के लिए विशेष पंजीकरण अभियान आरंभ किया जाएगा जबकि सात अप्रैल को जिला भर में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटक भी विभिन्न स्थलों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलावासियों तथा प्रबुद्व लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में अपना रचनात्मक सहयोग दें तथा सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक करें, मत का अधिकार लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत है।
वाहनों पर स्टिकर, बैनर लगाने के लिए अनुमति जरूरी : उपायुक्त
हमीरपुर, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वाहनों पर किसी भी पार्टी के स्टिकर, बैनर इत्यादि लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है तथा जिन लोगों ने बिना अनुमति के स्टिकर या बैनर अपने अपने वाहनों पर लगाए गए हैं वे समय रहते इन्हें हटा लें अन्यथा नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय की 100 मीटर तक केवल तीन गाडिय़ां ही प्रवेश कर सकती हैं तथा आरओ के कार्यालय में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। इसकी निगरानी के लिए डीएसपी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान के दिन एक गाड़ी अभ्यर्थी के लिए, एक गाड़ी इलेक्शन एजेंट तथा एक वाहन पार्टी वर्कर के लिए निर्धारित की गई हैं तथा इस के लिए भी अनुमति जरूरी है। इन वाहनों में भी पांच व्यक्ति चालक सहित बैठ सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के लिए उपयोग में लाए जाने वाहनों की अनुमति लेना भी जरूरी है।
गगरेट इकाई के टोल टैक्स बैरियर की नीलामी 21 मार्च को
ऊना, 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । , सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त उज्वल सिंह राणा ने जानकारी दी है कि वर्ष 2014-15 के लिए गगरेट इकाई के टोल टैक्स बैरियर की नीलामी 21 मार्च को ऊना में आबकारी व कराधान कार्यालय में प्रात: 11 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध कोई भी जानकारी ऊना के कार्यालय के हासिल कर सकते हैं।
नि:शुल्क नेत्र शिविर 23 मार्च को
ऊना, 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । संत निरंकारी मण्डल दिल्ली के सौजन्य से रविवार 23 मार्च को संत निरंकारी भवन ऊना में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मण्डल की ऊना शाखा के संयोजक एचएस खडवाल ने बताया कि इस शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही हैं। इसके अलावा शिविर में दवाइयां तथा उत्तम किस्म के आंखों के लैंस नि:शुल्क लगाये जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का भी आग्रह किया है।
डीसी के आदेश-हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं
ऊना, , 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत ऊना जिला में तुरन्त प्रभाव से भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निजी आग्रेय शस्त्र व अन्य जानलेवा हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाने होंगे। यह अधिसूचना जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि ये आदेश चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद तक यानि 23 मई तक प्रभावी रहेंगे। इन आदेशों की उलंघना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाली अमल में लाई जाएगी।
पूरे देश में इस समय कांग्रेस विरोधी लहर चल रही
ज्वालामुखी, 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ भाजपा नेता कांगड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार ने आज यहां दावा किया कि पूरे देश में इस समय कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। लोक वर्तमान यू पी ए सरकार से तंग आ चुके हैं। लिहाजा आने वाले चुनावों में भाजपा को जीतने से कोई रोक नहीं सकता, और इसमें अगर कोई सबसे ज्यादा मदद कर रहा है तो खुद राहुल गांधी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अनुभवहीन होना व बचपना साथ ही उन्हें क्या कहां कहना है उन्हें इस बात का पता नहीं है। शांता कुमार ज्वालामुखी के गीता भवन में ज्वालामुखी मंउल भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर शांता कुमार का जोरदार स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि सुप्रीम कोर्ट की जांच टीम ने नरेन्द्र मौदी को क्लीन चिट्ट दे दी है तो उस पर शक प्रकट करना, राहुल गांधी की कोर्ट को लेकर आलोचना है। शांता कुमार ने कहा कि राहुल के पास कहने को कुछ नहीं है, क्या कहेंगे वो भ्रष्टाचार, महंगाई व विदेश में जमा धन को लेकर, इसलिए हमें राहुल की बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए व भारत के नव निर्माण को लेकर आगे बढऩा है। इस अवसर पर बोलते हुये भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये आरोप लगाया कि सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में राजनैतिक विरोधीयों से दुशमनों जैसा व्यवहार करती रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। भाजपाईयों को झूठे मामलों में फंसाया जा ता रहा, लेकिन भाजपा की आवाज दब नहीं सकेगी। लिहाजा आने वाले चुनावों में भाजपा कांग्रेस के इन प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देगी। धवाला ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे पाये। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि मजदूरों की दीहाड़ी बढ़ाने, राशन पर सबसिडी व दूसरी अहम योजनाओं को भाजपा सरकार ने ही चलवाया था। उ न्हों ने कहा कि वीरभद्र सिंह प्रदेश का नहीं अपने परिवार का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को लोग उसकी जनविरोधी नितियों की वजह से करारा जवाब देंगे।
उपमंडलों के अस्पतालों में लिंक एआरटी सेंटर खुलने जा रहे
ज्वालामुखी, 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा के एचआईवी पीडि़तों को दवाइयां लेने के लिए अब दूसरे जिलों और टांडा नहीं जाना पड़ेगा। जिला के दो बड़े उपमंडलों के अस्पतालों में लिंक एआरटी सेंटर खुलने जा रहे हैं। इससे एचआईवी पीडि़तों को उपमंडल स्तर पर ही दवाइयां मिल जाएंगी। यह सुविधा एचआईवी पीडि़तों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। देहरा के अस्पताल (एफआरयू) और पालमपुर के अस्पताल में एचआईवी पीडि़तों को दवाइयां मुहैया करवाने के लिए लिंक एंटी रेटरो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर (एआरटी) खुलने जा रहे हैं। इनके खुलने से जिला कांगड़ा के सैकड़ों एचआईवी पीडि़तों को लाभ मिलेगा। इससे पहले एचआईवी मरीजों को दवाइयां लेने के लिए शिमला, हमीरपुर या टांडा जाना पड़ता था। इस कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। पीडि़तों को सिर्फ छह माह में एक बार ही टांडा अस्पताल में कुछ जरूरी टेस्ट करवाने के लिए जाना होगा। इस सेंटरों के खुलने से करीब 250 एचआईवी पीडि़त मरीजों को लाभ होगा। लेकिन गंभीर मरीजों को दवाइयां टांडा से ही मिलेंगी। दूसरे मरीजों को देहरा और पालमपुर में रूटीन में दवाइयां मिला करेंगी। इसके अलावा इन लिंक सेंटरों में तैनात होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं। एसएमओ देहरा डा. अनिल महाजन ने बताया कि देहरा में लिंक्ड सेंटर खुलने जा रहे हैं।
ज्वालामुखी में कूडे को फैकने के लिए नही डंपिगं साईट
- ...नगर परिषद ने जगल में वन विभाग की भूमि को बनाया डपिंग साईट।
- ...मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने मंदिर के साथ लगते नाले को बनाया डपिंग साईट,टनो के हिसाब से मंदिर का कू डा व यात्रियों द्वारा चढाये जाने वाले फू लो को फैकां जा रहा नाले में ।
ज्वालामुखी, 19 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में कूडे को ठिकाने लगाने के लिए कोई भी डंपिग साईट नही है। नगर परिषद ज्वालामुखी शहर के कूडे का वन विभाग की जमीन पर डालने के लिए मजबूर है क्योकिं नपं के पास अपनी कोई भी डंपिगं साईट नही है। कूडे को सुरानी धार में इक्टठा करके रोजाना वहां पर फैंका जाता है। इसी तरह ज्वालामुखी मंदिर में रोजाना टनों के हिसाब से कूड़ा व श्रद्धालुओं द्वारा चढाऐ गए फूलो को फैकने के लिए कोई भी डंपिग साईट नही होने पर मंदिर के पास नाले में ही कूडा फैंका जा रहा है। हालाकिं प्रदेश सरकार कूडे सार्वजनिक स्थानो पर फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है और नालो को साफ व नालो में कूडा ना फैकने इसके साथ ही स्वचछ हिमाचल बनाने के लिए कई योजनाऐ भी प्रदेश सरकार ने चलाई हैं। लेकिन ज्वालामुखी में स्थिति जयों की तयों ही हैं। गौरतलब है की प्रसिद्ध स्थल ज्वालामुखी में वर्ष पर लाखो की तादाद में श्रद्धालु इस क्षेत्र में दस्तक देते है । और कूडे से लबालब नालो में गंदगी के ढेरो को देखते है और एक अच्छा अनुभव लेकर नही जाते हैं। पूर्व पंचायत प्रधान सुरानी पंचायत प्रताप सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया की सुरानी धार में वन विभाग की जमीन को नपं ज्वालामुखी द्वारा डंपिग साईट बनाए जाने पर उन्होने वन विभाग को शिकायत कर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगवाया था। और कई बार नगर पंचायत ज्वालामुखी को कूडे का सुरानी धार में ना फैकने बारे ज्ञापन भी सौपा लेकिन अभी भी यह सिल सिला बदस्तूर जारी है। नपं कूडा कचरे सयंत्र लगाने की बात काफी समय से कह रही है लेकिन आज तक इस पर कोई भी प्रयास नही किया गया। नपं अध्यक्ष अनिल प्रभा ने कहा की नपं की और से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। वन विभाग से भूमि लेने पर भी प्रयास जारी है,जल्द ही समस्या का निवारण स भव हो पाऐगा।