स्ंासदीय क्षेत्र के भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया विचार मंथन । पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये व्यूह रचना को दी हरी झंण्डी
झाबुआ---लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय तथा पूरे रतलाम लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी को लोकसभा में भिजवाने के लिये बुधवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर पूरे संसदीय क्षेत्र के उच्चस्तरीय नेताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा की प्रचण्ड विजय को लेकर रणनीति का अंतिम रूप दिया गया। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस बैठक मे सांसद प्रत्याशी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, जोबट विधायक माधोसिंह डावर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,थांदला विधायक कलसिंह भाबोर,रतलाम गा्रमीण विधायक मथुरालाल डावर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, जिला भाजपाध्यक्ष झाबुआ शैलेष दुबे, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष हिरालाल शर्मा, भाजपा संगठन मंत्री मोहनगिरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पालक ईश्वरलाल पाटीदार, किशोरशाह विशेष रूप से उपस्थित थे । संसदीय क्षेत्र के भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की एतिहासिक जीत दर्ज कराने तथा कांग्रेस पार्टी विहिन संसदीय क्षेत्र बनाने के लिये गहन विचार विमर्श किया तथा बुथ स्तर से लेकर संसदीय क्षेत्र तक चुनाव को लेकर रणनीति को अन्तिम रूप दिया गया तथा मतदान दिवस तक भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा योजनाबद्ध तरिके से अपने कर्तव्यों के सम्पादन के लिये तेयार की गई रणनीति को अन्तिम रूप दिया गया । साथ ही घर घर एवं फ लिये फलिये में सतत जनसम्पर्क के माध्यम से प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर काबिज करवाने के लिये अनवरत कार्य करने के लिये कार्ययोजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया वही आगामी दिनों में वृहदस्तर पर भाजपा के संसदीय सम्मेलन के आयोजन किये जाने तथा आदर्श आचार संहिता के चलते पार्टी द्वारा आचार संहिता के तहत अपनी व्यूह रचना को क्रियान्वित करने तथा दिन रात मेहनत करके इस बार लोकसभा में दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा सांसद के रूप में विजयश्री दिलानें के बारे में निर्णय लिये गये । बैठक मे पार्टी की भूमिका के साथ ही विरोधी कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने तथा उनके भ्रामक एवं जनता को भ्रमित करने वाले बयानों की वास्तविकता एवं उनका त्वरित जवाब दिये जाने के बारे में भी चर्चा की गई । रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उच्चस्तरीय नेताओं की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करके प्रत्येक कार्यकर्ता के महत्व के बारे में भी चर्चा की गई । लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियो, सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी चर्चा कर निर्णय लिये गये ।
चाय पर चर्चा का पेटलावद एवं रानापुर में आज आयोजन, मोदी होगे सेटेलाईट टीवी से मुखातिब
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि आज 20 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्रमोदीजी पेटलावद एवं रानापुर मंे चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सायंकाल 6 से 8 बजे तक किसानों से मुखातिब होगें एवं सेटेलाईट सिस्टम के माध्यम से किसानों से चर्चा करेगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पेटलावद के बसस्टेंड तथा रानापुर में पूराने बसस्टेंड सुभाष मार्ग पर आयोजित चाय पे चर्चा कार्यक्रम में पेटलावद मे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेगें वही रानापुर में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने दोनों ही स्थानों पर किसानों एवं आमजनों को इस अभिनव कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की है ।
भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम नरसिंहपुरा मे सम्पन्न
झाबुआ । मंगलवार को जिला भाजपा द्वारा थांदला विधानसभा के ग्राम नरसिंहपुरा में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर एवं शांतिलाल बिलवाल, वरिश्ठ भाजपा नेता पण्डित लक्ष्मीनारासण पाठक,जिला महामंत्रीद्वय राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, पुरूशोत्तम प्रजापति, दिलीप कटारा, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, राजमल चोपडा, कमलेश डामोर, जवला परमार, अशोक अरोडा, कमलेश दांतला, राजेश बागरेचा,गणराज आचार्य, सहित बडी संख्या में सरपंच, पंच एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा से लोकसभा मे भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंण्ड लिड दिलाकर कांग्रेस पार्टी का सुपडा साफ करना है । पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए उन्हे अपनी ताकत याद दिलाई और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की निश्चित जीत होने की बात कहीं । सांसद प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया ने सभी को साथ लेकर क्षेत्र एवं संसदीय क्षेत्र के विकास का संकल्प दुहराते हुए इस चुनाव मे भाजपा की प्रचण्ड विजय होने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जवलाभाई्र परमार ने माना ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।
श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला के ग्रीष्मकालीन सत्र का हुआ शुभारंभ, ज्ञान मंदिर में प्रतिदिन लगेगी पाठशाला
झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर में स्थित श्री ज्ञान मंदिर में बुधवार को श्री राजेन्द्र जयंत जैन धार्मिक पाठशाला के ग्रीष्मकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि परम पूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विगत 11 वर्षों से श्री अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन के विशेष सत्र का शुभारंभ बावन जिनालय परिसर में स्थित श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में बुधवार को प्रातः 8 बजे किया गया। गुरूदेवजी की वंदना के पश्चात् श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान की प्रार्थना के साथ बच्चों ने ज्ञानार्जन प्रारंभ किया। पाठशाला संचालक दंपति सुश्रावक संजय मेहता एवं श्रीमती कविता मेहता ने बताया कि पाठशाला में विद्यार्थियों को प्रतिदिन जैन धर्म के कठिनतम प्रतिक्रमण सूत्र के ज्ञानार्जन के साथ योग, कला एवं जीवन जीने की कला के बारे में भी प्रतिदिन समझाया जाएगा। प्रातः साढ़े 7 बजे सामूहिक पूजन एवं चेत्यवंदना विधि करवाई जाएगी। प्रातः 8 से साढे 9 तक सूत्र एवं अर्थ को समझाया जाएगा। साढे़ 9 से 10 बजे तक योग एवं जीवन उपयोगी बाते बताई जाएगी।
तीन माह तक चलेगी पाठशाला
3 माह तक चलने वाली इस ग्रीष्मकालीन पाठशाला में प्रत्येक 15-15 दिनों में बच्चों की परीक्षा लेकर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 5 कक्षााअें में संचालित इस पाठशाला में बुधवार को करीब 50 से अधिक बच्चों ने मिलकर 100 सामायिक के साथ सत्र की शुरूआत की। श्री संघ के राजेन्द्र मेहता, यशवंत भंडारी, धर्मचन्द मेहता, हुक्मीचंद छाजेड़, वागमल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, मनोहर बाबेल, परिषद् के अरविन्द लोढ़ा, भरत बाबेल, मुकेश जैन नाकोड़ा, प्रमोद भंडारी, श्रीमती लीलाबेन भंडारी, आशा कटारिया, सरोज सेठिया आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को हिस्सा लेकर ज्ञानार्जन करने की अपील की ।
वैष्णव बैरागी ब्राह्राण समाज का परिचय सम्मेलन इंदौर में
झाबुआ--- वैष्णव बैरागी ब्राहाण समाज इंदौर के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन 30 मार्च को बीजासन रोड़़ स्थित महंत श्री यजत्रदासजी हंसमठ पर होगा। यह जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि सम्मेलन दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें अभी तक 200 प्रतिविष्ठीयां प्राप्त हो चुकी है। इन प्रविष्ठियों में डाॅक्टर, इंजिनियर, एम टेक, बी टेक, सीए, सीएस जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्ठी है, जो इस मंच के माध्यम से अपना परिचय देंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश के साथ-साथ विभिन्न पड़ौसी राज्यों के वैष्णव वैरागी ब्राह्राण समाज के युवक-युवतियां भी सहभागिता कर रहे है।
नवरत्न सागरजी मसा का जन्मदिन मनाया, जीवदया के किए गए कार्य
झाबुआ---परम् पूज्य तपस्वी आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा का 72वां का जन्मदिन बुधवार को बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा मनाया गया। मित्र मंडल द्वारा इस दौरान जीवदया एवं मानव सेवा के अनेक कार्य किए गए। यह संपूर्ण आयोजन श्री महावीर फाउंडेशन मुंबई के विपिन कोठारी के निर्देशन में हुआ। फाउंडेशन द्वारा झाबुआ के लिए रिंकू रूनवाल को जिला प्रभारी बनाया गया है। श्री रूनवाल ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में मित्र मंडल द्वारा नवरत्न सागरजी मसा के जन्मदिन मनाते हुए जिला चिकित्सालय के चिल्ड्रन वार्ड में फल एवं बिस्कीट का वितरण किया गया। ग्राम देवझिरी में स्थित गौशाला में गायों को पोष्टीक आहार खिलाया गया एवं निराश्रितजनों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
जहरीली दवाई पीने से मौत
झाबूआ---मृतिका बाबुडी पति लक्ष्मण जाति कटारा भील उम्र 52 वर्ष निवासी कुकडीपाडा ने जहरीली दवाई पी ली थी, उसे इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, दौराने इलाज बाबुड़ी की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 15/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ओरत बनाने कि नियत से नाबालीग का किया अपहरण
झाबूआ---फरियादी प्रेमचंद पिता खूमजी भील उम्र 45 वर्ष निवासी टिकडी बोडिया ने बताया कि आरोपी किडीया पिता केशु अमलियार निवासी कलमोडा, उसकी भतीजी पुष्पा पिता जामसिंह उम्र 14 वर्ष को अपनी औरत बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 73/14, धारा 363,366 भादवि 7/8 लै.अ.बा.सं. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चार वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी कालू पिता टेरिया उम्र 20 वर्ष निवासी खेड़ा थाना कल्याणपुरा के विरूद्ध थाना झाबुआ में फौ0मु0नं01153/99, धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के विरूद्ध माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ ने स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी कालु की गिरफ्तारी पर 500/- रू0 के नगद ईनाम की उद्घोषणा इस कार्यालय द्वारा जारी की गई थी। स्थाई वारंटी कालू को दिनांक 19/03/2014 को सउनि शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 08 केैलाश, प्र0आर0 विजय मिश्रा, प्र0आर0 499 शशांक, आर0 रमेश, आर0 तानसिंह, तैनात क्राईम ब्रांच झाबुआ टीम द्वारा पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी कालू की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
ईसाई समाज द्वारा परिचय सम्मेलन की अंतिम बैठक संपन्न
झाबुआ--कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी की अध्यक्षता में ईसाई समाज की युवक- युवतियों के परिचय सम्मेलन की अंतिम बैठक में संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फादर खराडी ने कहा कि यह आयोजन युवक - युवतियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिये। यह आयोजन वाय.एम.सी.ए एवं आई.सी.वाय.एम के संयुक्त तत्वाधान में जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर परिसर के प्रगति संस्था के भवन में होगा। प्रगति संस्था के निदेषक फादर अंतोन कटारा ने आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त आयोजन 23 मार्च रविवार प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। आयोजन को फादर कसमीर डामोर, फादर प्रताप बारिया एवं फादर अंतोन कटारा एवं फादर स्टीफन रावत विषेष दिषा निर्देष देंगे। बैठक में फादर प्रताप डामोर, सिस्टर किरण सोरेग, बेनेदिक्त डामोर, प्रकाष डामोर, पेट्रिक गणावा, पौल मुणिया, जोसफ माल, पीटर बबेरिया उपस्थित थे। उक्त जानकारी डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।