लोकसभा निर्वाचन - 2014 : प्रेक्षक आज टीकमगढ़ आयेंगे
- निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की लेंगे जानकारी
टीकमगढ़, 18 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र क्र. 6 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री जसविंदर सिंह सुखेजा 19 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं । श्री सुखेजा आई.आर.एस. हैं तथा वर्तमान में सहायक आयुक्त केंद्रीय उत्पाद शुल्क, चंड़ीगढ़ के पद पर कार्यरत है। श्री सुखेजा का मो.नं. 09888217370 है। श्री सुखेजा निर्वाचन के दौरान संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थियों के व्यय एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने किया एम.सी.एम.सी. कक्ष का निरीक्षण
टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने जिला मीडिया प्रमाणन और मानीटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहाँ इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनल की मानीटरिंग का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला एम.सी.एम.सी. की नोडल अधिकारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शैफाली तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
डाॅ0 खाडे ने एस.सी.एम.सी. के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि इलैक्ट्रानिक मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखें तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज के संबंध में जानकारी पंजीबद्ध करायें और इसकी सूचना उन्हें नियमित रूप से दें जिससे उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
मानीटरिंग में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा
डाॅ0 खाडे ने इस दौरान इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनलों की मानीटरिंग में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा यहाँ इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनलों की 24 घंटे लगातार मानीटरिंग हो रही है जिससे पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने में काफी सुविधा होगी। आपने कहा इस कार्य में विशेष सर्तकता की आवश्यकता है जिसे यहाँ लगे कर्मचारी बखूबी निभा रहे है । उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति का गठन किया गया है । यह समिति मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जांच करने के बाद ही केवल नेटवर्क से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाॅ प्रसारित करने की अनुमति देगी। इस जांच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार से आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा।
कलेक्टर ने निर्वाचन आय¨ग द्वारा प्रेस के लिये बनाये गये विभिन्न अधिनियम¨ं की दी जानकारी
डाॅ0 खाडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव के द©रान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया क¨ समाचार क¨ लेकर संयम बरतने का आग्रह किया है। आय¨ग ने कहा है कि मीडिया समाचार क¨ इस तरह से जारी करे कि निर्वाचन प्रक्रिया क¨ पारदर्शी अ©र निष्पक्ष बनाये रखने में मदद मिल सके। आय¨ग ने कहा है कि किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय की समाप्ति से 48 घण्टे की अवधि के द©रान ऐसे कार्यक्रम प्रकाशित अ©र प्रसारित नहीं किये जायें, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित ह¨। आय¨ग ने कहा है कि जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के प्रावधान की अवेहलना पर 2 साल तक की जेल या जुर्माना किया जा सकता है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ हैं तथा सदस्य अपर कलेक्टर टीकमगढ़, सहायक रिटर्निंग अधिकारी समस्त जिला टीकमगढ़, जिला वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक अभियंता दूरदर्शन प्रसारण केंद्र टीकमगढ़ एवं सदस्य सचिव जिला जनसंपर्क अधिकारी हैं। इसका कार्यालय जिला खनिज भवन के प्रथम तल पर बनाया गया है।
कलेक्टर ने दिये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन करवाने के निर्देश
टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार अपने अधीनस्थ अधिकारिय¨ं के माध्यम से अधिनियम का पालन करवाने क¨ कहा गया है। उनसे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अधिनियम क¨ प्रभावी रूप से लागू करने तथा सभी थाना प्रभारी, फ्लाइंग स्क्वाड अ©र स्टेटिक सर्विलेंस टीम क¨ भी इन निर्देश¨ं से अवगत करवाने क¨ कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस विभाग की सम्पत्ति है, उस विभाग द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन भी सुनिश्चित ह¨। इस संबंध में कार्यवाही न ह¨ने पर संबंधित प्रमुख विभागीय अधिकारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि आय¨ग ने 11 मार्च क¨ जारी अपने निर्देश में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अ©र अन्य चुनाव प्रचार संबंधित वस्तुअ¨ं- राजनीतिक दल अ©र उम्मीदवार¨ं के झण्डे के इस्तेमाल के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी राज्य/स्थान में अधिनियम के संबंध में क¨ई कानून म©जूद है, त¨ उसका पालन करवाया जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि उन राज्य¨ं में, जहाँ सरकार/अधिनियम साफत©र पर झण्डे, बैनर, ह¨र्डिंग आदि के प्रदर्शन क¨ प्रतिबंधित करते ह¨ं, वहाँ कानून के प्रावधान¨ं का कड़ाई से पालन करवाया जाये। इस प्रकार की सामग्री का निजी सम्पत्ति या सार्वजनिक सम्पत्ति पर प्रदर्शन नहीं किया जाये। उन राज्य¨ं में, जहाँ अधिनियम इनके प्रदर्शन क¨ प्रतिबंधित नहीं करते, वहाँ निजी सम्पत्ति या उसके मालिक द्वारा उसके प्रदर्शन की आज्ञा ली जाये। यदि प्रदर्शन किसी अन्य की सम्पत्ति पर किया जा रहा ह¨ त¨ इसके लिये उसके मालिक/कब्जादार से पूर्व अनुमति ली जाये। आय¨ग ने अपने स्पष्टीकरण से निर्वाचन संबंधी अधिकारिय¨ं, पुलिस अ©र राजनीतिक दल¨ं क¨ अवगत करवाने के निर्देश दिये हैं।
ए.आई.यू. बहुमूल्य वस्तुअ¨ं के परिवहन की माॅनीटरिंग करेगा
टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। प्रदेश में ह¨ रहे ल¨कसभा चुनाव के द©रान राज्य में आने-जाने वाली वायुयान की किसी भी फ्लाईट में 10 लाख रूपये से अधिक के केश, स¨ना, चाँदी पाये जाने पर सी.आई.एस.एफ अ©र स्थानीय पुलिस तुरंत इसकी सूचना आयकर विभाग क¨ देंगे। भारत निर्वाचन आय¨ग ने आयकर विभाग क¨ निर्देश दिये है कि वे ऐसे प्रकरण¨ं में संबंधित के खिलाफ आयकर कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच की कार्यवाही करें। आय¨ग ने आयकर निदेशालय (अन्वेषण) भ¨पाल क¨ यह जिम्मेदारी स©ंपी है। प्रमुख आयुक्त आयकर ने आयकर अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारिय¨ं की टीम भी गठित की है। प्रदेश के सभी 51 जिले में मैदानी इकाई गठित की गई है। प्रत्येक इकाई में सहायक आयुक्त आयकर-स्तर का एक अधिकारी तथा तीन आयकर निरीक्षक नियुक्त किये गये है। इसी तरह की जाँच रेलवे स्टेशन पर भी की जाएगी।
अधिक खर्च वाले क्षेत्र की निगरानी
निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश दिये है कि किसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तय सीमा से अधिक निर्वाचन व्यय ह¨ने का संदेह ह¨, उसे व्यय संवेदनशील पाँकेट¨ं के रूप में चिन्हित कर वहाँ विशेष नजर रखी जाए। आय¨ग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये जा रहे है। इन प्रेक्षक¨ं क¨ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय पर पदस्थ चुनाव व्यय प्रेक्षक (एईअ¨) क¨ अपनी रिप¨र्ट नियमित रूप से दिये जाने के लिएनिर्देशित किया गया है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 19 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।