Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च )

$
0
0
19 मार्च को राजनैतिक दलों की कार्यशाला
balaghat news
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने 19 मार्च को राजनैतिक दलों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला दोपहर 12 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को बैठक में उपस्थित होने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सूचना भेज दी गई है। 

दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा फार्म, 9 व्यक्तियों ने ले गये फार्म
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 15 मार्च को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया था। 16 एवं 17 मार्च के अवकाश के बाद दूसरे दिन 18 मार्च को एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र भरा गया है। 18 मार्च को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह द्वारा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2014 रखी गई है। 22 मार्च तक प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 26 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। 15 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र ले जाना प्रारंभ कर दिया है। 15 मार्च को पहले दिन 15 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र ले गये थे। दो दिनों के अवकाश के बाद 18 मार्च को 9 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये है। इनमें बालाघाट के नागेलाल रहांगडाले, मो. नकी शेख, चिमनाखारी-बरघाट के ओंकार सिंह पटले, भरवेली के कविराज मेश्राम, बालाघाट के नरेन्द्र रामटेके, संदीप सोनी, डोगरमाली के लियाकत खान, बालाघाट की हीरासन उईके व ग्राम घुबड़गोंदी के बोधसिंह भगत शामिल है। इस पर अब तक 24 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन ले जाये जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रु. की राशि जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशी को 12 हजार 500 रु. की राशि जमा कराना होगा। 

लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 1340 मतदान केन्द्र 121 सेक्टर में विभाजित, सेक्टर आफिसरों की गई नियुक्ति
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिले के 1340 मतदान केन्द्रों को 121 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी सेक्टर के लिए पृथक-पृथक सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये है। सेक्टर आफिसरों द्वारा मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर निगरानी रखी जायेगी और कंट्रोल रूम को पल-पल की खबर दी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र-108 बैहर के लिए बंजर नदी परियोजना के कार्यपालन यंत्री हेमसिंह सरयाम, कुंवर लाल डोंगरे, प्रकाश सिंह, श्री प्रेमसिंह दांगी, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के आर.के. ठाकुर,आर.सी. शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के अनिल कुमार खरे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के आई.जे.एस. ठाकुर, कृषि विभाग के अमित पांडे, बंजर नदी परियोजना के उदय सिंह परते, चन्द्रशेखर धुर्वे, जल संसाधन विभाग के राजेश परशुराम धामने, उप पंजीयक सहकारिता जी.एस. डेहरिया, जिला उद्योग केन्द्र के आर.सी. अमूले, वैनगंगा संभाग के शिवराज सिंह वास्केल, नवीन कुमार गौर, नसीर हसन कुरैशी,  पशु चिकित्सा विभाग के अरूण कुमार नेमा, डॉ. आशीष कुमार वैद्य, लोक निर्माण विभाग के के.एस. उईके, श्याम बिहारी श्रीवात्री, यमुना प्रसाद सनोडिया, बी.एस. अड़मे, एस.आर. नेवारे, मिट्टी परीक्षण अधिकारी पिन्टू जामोद को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र-109 लांजी के लिए उद्यान विभाग के चित्तौड़ सिंह बिसेन, कृषि विभाग के राकेश कुमार मिश्रा, चैतराम गौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रविशंकर डेहरिया, वैनगंगा संभाग के आर.एस. गादे, सोहनलाल भीमटे, संजय नेमा, मो. रज्जाक खान, रंगलाल गजभिये, भारी मशीनरी संभाग के थानसिंह सिन्दे, वन विभाग के डी.एल. भगत, पी.जी. कालेज के एस. एस. मरकाम, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, भूपेन्द्र कुमार ब्रम्हे, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. नीरज पुरी, डॉ घनश्याम परते, अशोक कुमार अग्रवाल, रेंजर कालेज के बुध्दसेन सैयाम, जल संसाधन विभाग के गणेश कुमार मेश्राम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के ए.डी. शर्मा, आर.डी. बामने को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 110-परसवाड़ा के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. सत्येन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामसिंह ठाकुर, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के आर.के. राजनेगी, बंजर नदी परियोजना के सतेन्द्र कुमार विजन, अजय कुमार रावतकर,  भारी मशीनरी संभाग के सुखदेव सिंह ठाकुर, कृषि विभाग के पूरनलाल कोरी, पी.जी. कालेज के जे.एस. सोंधी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ललित कुमार निगम, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एन.के. डेहरिया, ए.एस. परिहार, जे.पी. गंगेले, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा, पशु चिकित्सक डा.ॅ योगेन्द्र घोड़ेश्वर, विजय मानेश्वर, डॉ. मिनेश मेश्राम, वैनगंगा संभाग के अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के प्रमोद कुमार तिवारी, केहर सिंह इनवाती, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के रमेश कुमार उईके, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के द्वारका प्रसाद मंगोरे, रंजन सिंह ठाकुर, के.के. दुबे, जल संसाधन विभाग के विजय कुमार लूथरा को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट के लिए  भारी मशीनरी संभाग के सुनील कुमार सिन्हा, जल संसाधन संभाग के राम प्रकाश कुमार, घनश्याम मेरावी, जियालाल ठाकरे, भू-जल सर्वेक्षण संभाग के उदय भान सिंह, आर.एन. साहू, राजीव सागर परियोजना के यशवंत घोरमारे, वैनगंगा संभाग के रामचन्द्र तिरपुड़े, दिनेश डहाटे, वाणिज्य कर विभाग के व्ही.के. शर्मा, जिला पंचायत के के.एस. अमूले, आत्मा परियोजना के एस.एस. मरावी, लोक निर्माण विभाग के प्रकाश कुमार गरेवाल, वसीम खान, एम.के. पौनीकर,  के.पी. कुजूर, सड़क विकास प्राधिकरण के एम.के. कोरी,  रोजगार अधिकारी व्ही.के. सदाफल, सहायक संचालक मत्स्योद्योग आर.के. राय को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 112-वारासिवनी के लिए  वैनगंगा संभाग के गणेश कुमार चौकसे, पमेन्द्र देशमुख, महेश कुमार जानी, हाथकरघा के आर.के. बासल, लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार जैन, सड़क विकास प्राधिकरण के सी.एम. हिरकने, के.एस. वर्मा, तेजस्विनी के कार्यक्रम अधिकारी मनोज अहिरवार, पी.जी. कालेज के अरविंद वासनिक, विनोद कुमार ऐड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दिलीप कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा विभाग के प्रफुल्ल मून, भू-जल सर्वेक्षण के रमेश कुमार गोहे, जिला पंचायत के आर.एल. कोकोटे, निशांक कौल, असीम अब्राहम को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 113-कटंगी के लिए  राजीव सागर परियोजना के आर.के. गजभिये, फनीन्द्र कुमार भीमटे, धनराज रामटेके,  अनिरूध्द गजभे, दामोदर वाडिवे, प्रदीप गांधी, रेंजर कालेज के आर.के. कुमरे, विक्रम सिंह सोलंकी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाडे, देवेन्द्र यादव,  वैनगंगा संभाग के सदनलाल कठोते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रकाश सूर्यवंशी,  पी.जी. कालेज बालाघाट के  रामकृष्ण त्रिवेदी,  योगेश विजयवार, आर.एन. झारिया को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। सेक्टर आफिसर के लिए रिजर्व में पी.जी. कालेज के पी.के. मेश्राम, राकेश पटले, एन.एम. कुरैशी, गोविंद सिरसाठे, प्रशांत डहाटे,  चूरामन चौरे, ए.सी.तिवारी, अनिल पंचारिया, जल संसाधन विभाग के अनंत मोहन सुनेरी, वैनगंगा संभाग के प्रेमराज हरिनखेड़े, राजेन्द्र कुमार मेश्राम, रामप्रसाद अग्रवाल, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के अनंतराम थेरकर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के आर.आर. देशमुख, एल.एल. वासनिक, गृह निर्माण मंडल के  आर.के. कौशले,  कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के सुखराम सिंह परते तथा भारी मशीनरी संभाग के टी.एम. शिन्दे को रखा गया है। 

लीड बैंक मैनेजर संदेहास्पद लेन-देन के खातों की जानकारी प्रतिदिन दें
  • उम्मीदवारों के बैंक खाते खोले जाने के संबंध में दिये गये निर्देश

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बैंक खाते खोले जाने एवं उनके रख-रखाव के संबंध में जिलों में पदस्थ लीड बैंक मैनेजरों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। राज्य के नोडल ऑफीसर एवं लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा जिलों के लीड बैंक मैनेजर समस्त बैंकों से निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार संदेहास्पद लेन-देन के खातों की जानकारी का एकजाई विवरण प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि बैंक मैनेजर राजनीतिक दलों एवं उनके सदस्यों के बैंक खातों से एक लाख या उससे अधिक के लेन-देन की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे। राज्य-स्तर पर लीड बैंक मैनेजर अन्य बैंकों के साथ बैठक कर सप्ताह में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को समीक्षा करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौपेंगे। बैंक मैनेजरों से कहा गया है कि नकली नोट बरामदगी की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाये। लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री डी.के. श्रीवास्तव को राज्य-स्तरीय नोडल ऑफीसर बनाया गया है।

मतदान दल गठन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन एवं प्रशिक्षण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलप कापसे ने सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय को मतदान दलों के गठन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम के सहयोग के लिए श्री आर.के. राय को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>