लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के चुनाव की अधिसूचना जारी, अधिसूचना जारी-पहले दिन नही दाखिल हुए नामांकन पत्र
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए चुनाव की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी कर दी गई है। इसके नामांकन पत्र कलेक्टर कोर्ट रूम पन्ना में रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना आर.के. मिश्रा एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। अधिसूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन, तहसील कार्यालयों तथा सभी नगरीय निकायों में भी कर दिया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। नामांकन पत्र 19 मार्च से 26 मार्च तक प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। रविवार 23 मार्च को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नही होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही कार्यवाही
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर0के0 जैन बताया कि अपराधियों तथा कानून तोडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब के परिवहन पर रोक सहित आदतन अपराधियों एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 तथा 17 मार्च को थाना कोतवाली द्वारा धारा 151 के तहत 5, धारा 107-116 के तहत 2 तथा थाना देवेन्द्रनगर द्वारा धारा 107-116 के तहत 6 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना अमानगंज द्वारा धारा 151 के तहत एक व्यक्ति, धारा 107-116 के तहत 4 व्यक्तियों, थाना सलेहा द्वारा धारा 107-116 के तहत दो व्यक्तियों तथा थाना पवई द्वारा धारा 151 के तहत 3 एवं धारा 107-116 के तहत 11 व्यक्तियों विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना रैपुरा द्वारा धारा 110 के तहत एक, धारा 107-116 के तहत 3 व्यक्तियों, थाना अजयगढ द्वारा धारा 151 के तहत 4 तथा थाना बृजपुर द्वारा 107-116 के तहत तीन व्यक्तियों विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करके उन्हें बाउण्ड ओव्हर कराया गया। उन्होंने बताया कि थाना सिमरिया द्वारा आबकारी एक्ट के तहत एक व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर 4 लीटर शराब तथा थाना धरमपुर में एक आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एक लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। जिले में पुलिस बल द्वारा अब तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत एक, धारा 151 के तहत 13 तथा धारा 107-116 के तहत 31 आपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही लगातार जारी है।
निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का करें पालन-कलेक्टर
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही जिलेभर में निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी रहने की अवधि में ऐसी समितियों की बैठक आयोजित नही होंगी जिनकी अध्यक्षता अशासकीय व्यक्ति करते हैं। अथवा जिनमें अशासकीय व्यक्ति सदस्य हैं। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी नीलामियां लंबित रखें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन कराएं। चुनाव कार्य के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष होकर कार्य करें। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसका उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
व्यय लेखा की जांच के कार्यक्रम में संशोधन
पन्ना 19 मार्च 14/निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायतों के द्वारा व्यय राशि की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल तैनात किया गया है। यह दल जनपद पंचायतों में जाकर व्यय लेखा का परीक्षण करेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि तैनात दल में लेखापाल वाटर शेड लक्ष्मी प्रसाद पटेल, लेखापाल निर्मल भारत अभियान श्रीमती शुभ्रा ताम्रकार तथा आडीटर मनरेगा विनोद श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। इस दल के विकासखण्डों में भ्रमण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह दल 19 एवं 20 मार्च को विकासखण्ड पवई, 21 एवं 22 मार्च को शाहनगर, 24 एवं 25 मार्च को पन्ना का भ्रमण करेगा। दल 26 एवं 27 मार्च को अजयगढ विकासखण्ड तथा 28 एवं 29 मार्च को गुनौर विकासखण्ड जाकर व्यय लेखा का परीक्षण करेगा। दल के द्वारा एजेन्सियों को प्राप्त राशि के उपयोगिता, जनपद पंचायतों को प्राप्त व्याज राशि के उपयोग तथा निर्मल भारत अभियान में क्रय सामग्री में भण्डार नियमों के पालन की जांच की जाएगी। दल जनपद पंचायत द्वारा कराए गए आडिट तथा वास्तविक व्यय की जांच करेगी। दल द्वारा आवंटित राशि के जनपद पंचायतों द्वारा योजना की गाईड लाईन के अनुसार उपयोग का भी परीक्षण किया जाएगा। श्रीमती बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा निर्मल भारत अभियान के ब्लाक समन्वयक को इसके लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं।
चुनाव कन्ट्रोल रूम शुरू
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय चुनाव कन्ट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है। यह 24 घण्टे कार्य कर रहा है। इससे निर्वाचन संबंधी समस्त तरह की जानकारियां दी जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254386 तथा फैक्स नम्बर 07732-254101 है। इसका टोल फ्री नम्बर 18002330386 है। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अशोक कुमार त्रिपाठी सहायक प्रबंधक, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सहायक परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र खरे तथा रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक एस.सी. जैन प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से मतदाता सूची, मतदान केन्द्र तथा चुनाव संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। इसमें अद्यतन मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों की सूची भी उपलब्ध है।
लायजिनिंग आफीसर तैनात
पन्ना 19 मार्च 14/ल¨कसभा चुनाव के दौरान जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए निगरानी करेंगे। इनकी सहायता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने लायजिनिंग आफीसर तैनात किए हैं। इनके मध्य समन्वय की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य को सौंपी गई है। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर, हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना सी.एन. गुप्ता को लायजिनिंग आफीसर तैनात किया है।
व्यय पे्रक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा
पन्ना 19 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में व्यय लेखा की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा श्री कपिल राज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय पे्रक्षक श्री राज 19 मार्च को पन्ना पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन से लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने व्यय लेखा की निगरानी के लिए तैनात दलों को व्यय लेखा संधारण के संबंध में निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने व्यय लेखा प्रेक्षक के लायजिनिंग आफीसर सी.एन. गुप्ता महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना को निर्वाचन से जुडी अद्यतन जानकारियां व्यय पे्रक्षक को प्रस्तुत करने तथा उनके क्षेत्र में भ्रमण एवं व्यय लेखा निगरानी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
पन्ना 19 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को गुनौर विकासखण्ड के ग्राम गुखोर में स्व-सहायता समूहों की बैठक में सोशल मोबलाईजर कु0 मोहिनी बाजपेयी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार ही नही कर्तव्य है। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। इसी तरह 13 मार्च को पन्ना भिलसांय तथा सिमरिया सेक्टर ग्राम हरदुआ ब्यारमा मंे आयोजित कार्यक्रम में लोकेशन समन्वयक कौशल विश्वारी तथा सामुदायिक समन्वयक सुश्री पुतली बाजपेयी ने कहा कि महिलाएं मतदान के अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। बिना किसी लालच तथा भय के मतदान करें। अपने परिवार के सदस्यों तथा पडोसियों को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के बाद गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रत्येक महिला से मतदान में भाग लेने का संकल्प पत्र भरवाया गया।