लोक सभा निर्वाचन हेतु बैठक सम्पन्न, जिले में 24 नये मतदान केंद्र बनेंगे
छतरपुर/19 मार्च/आगामी लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न एवं सफल रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन जानकारी शीघ्र उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाये। मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित् कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर्स की जानकारी उपलब्ध करायी जाये, जिससे समय पर डाकमत पत्र जारी किये जा सकें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि 31 मार्च के पूर्व विभिन्न निर्वाचन संबंधी देयकों का भुगतान सुनिश्चित् करें। बैठक में जानकारी दी गई कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में नये मतदाताओं के ईपिक कार्ड भेज दिये गये हैं, शेष 2 विधानसभा क्षेत्र के ईपिक कार्ड भी शीघ्र भिजवाये जायेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में 24 नये मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं, जिससे अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1298 हो जायेगी। उन्होंने कुछ शासकीय विभागों एवं बैंकर्स द्वारा अब तक निर्वाचन कार्य हेतु कर्मचारियों की डाटाबेस जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारिया-कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को अपरान्ह में मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था विधानसभा निर्वाचन की भांति पूर्ववत् रहेगी। मतदान पश्चात् सामग्री इस बार शासकीय महाराजा महाविद्यालय में जमा होगी। बैठक में स्वीप एक्टिविटी, वाहन परमिशन, कम्यूनिकेशन प्लान के संबंध में भी चर्चा हुयी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने निर्वाचन बैठक के पूर्व राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले में विगत् दिनों ओलावृष्टि से फसल में हुये नुकसान का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। साथ ही ऐसे किसान जिनकी फसल में 50 प्रतिशत् से ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी जानकारी समग्र पोर्टल में दर्ज करायें, जिससे उन्हें रियायती दर पर खाद्यान्न मिल सके।
ईव्हीएम मशीन का रेण्डमाइजेशन 23 मार्च को
छतरपुर/19 मार्च/जिले में उपलब्ध इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाइजेशन कार्य एनआईसी कार्यालय द्वारा 23 मार्च को प्रातः साढ़े 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा। ईव्हीएम मशीन व्यवस्था के नोडल अधिकारी निरंकार पाठक ने बताया कि इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव से उपस्थित रहने की अपील की गई है, साथ ही एसडीएम को कम्प्यूटर आॅपरेटर, लिपिक एवं भृत्य के साथ उपस्थित होकर रेण्डमाइजेशन के संबंध में जानकारी तथा आवंटित ईव्हीएम मशीन की सुपुर्दगी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं।