तिरुमाला के सेशाचलम वन में पिछले तीन दिनों से लगी आग को बुझाने के अभियान में वायु सेना भी गुरुवार को शामिल होगी। इसके लिए वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर और सेना के 100 जवान रवाना होंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नौसेना का एक हेलीकॉप्टर पहले ही रेनिंगनुटा हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है, जहां से उसने आग की स्थिति का जायजा लिया। जिस जंगल में आग लगी है वह तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित बालाजी मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने कहा कि सी130 विमान को भी आग बुझाने के काम में लगाया जाएगा, जिसे आग बुझाने के लिए रासायनिक छिड़काव में विशेषज्ञता हासिल है। सेना के करीब 100 जवान आग बुझाने में पहले से जुटे अन्य विभागों के कर्मियों का साथ देंगे। इस आग से 5,000 हेक्टेयर से अधिक का वनक्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। नेल्लोर जिले से नौसेना के कुछ जवान भी यहां पहले ही पहुंच चुके हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पी.के. मोहंती ने का कि वन विभाग के महानिदेशक और अग्नि सेवा के महानिदेशक भी दिल्ली से गुरुवार को तिरुमाला पहुंच रहे हैं। इस बीच, बालाजी मंदिर का संचालन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने एहतियात के तौर पर तिरुमाला पहाडियों की ओर आने वाले दोनों पैदल मार्गो को बंद कर दिया है। आग बुझाने के काम में फिलहाल वन विभाग, अग्निशमन सेवा, पुलिस तथा अन्य विभागों के 1,000 से अधिक कर्मी लगे हुए हैं।