बिहार के एक कस्बे के डिप्टी मेयर को यहां एक होटल के कमरे से दो काल गर्ल्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को सोमवार रात एक पुलिस छापे के दौरान यहां के एक पॉश होटल से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीवास्तव को दो काल गर्ल्स के साथ होटल के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है।"
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पटना के मध्य फ्रेजर रोड स्थित एक होटल पर मारे गए छापे में गया के डिप्टी मेयर के साथ छह लोगों को सैक्स रैकेट के सिसिले में गिरफ्तार किया गया है। सभी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। यह पहला मौका है, जब बिहार में किसी डिप्टी मेयर को सैक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
पिछले महीने गया पुलिस ने पुरुषों के पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया था। यह पार्लर जिस परिसर में है, उसके मालिक मोहन श्रीवास्तव ही है। मोहन श्रीवास्तव ने हालांकि जहां सैक्स रैकेट संचालित हो रहा था, उस परिसर का मालिक होने से इनकार किया। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह परिसर उनकी पत्नी के नाम पर है, लेकिन उन्होंने कहा कि उस संपत्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है।