लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दहशत फैलाने के एक आतंकवादी मंसूबे को दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया है। जयपुर और जोधपुर से इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी सहित कई नेता थे। आतंकियों की साजिश थी कि जब मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे तो उन पर हमला किया जाएगा।
गिरफ्तार आतंकवादियों में आईएम का एक प्रमुख आतंकवादी वकास भी है, जिसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान ओपेरा हाउस में वकास ने ही बम प्लांट किया था। इसके अलावा हैदराबाद के दिलसुखनगर ब्लास्ट में भी वह शामिल रहा है। उधर, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है।
एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादियों के पास से विस्फोटक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात जोधपुर से भारी विस्फोटक के साथ एक आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई। इस कार्रवाई को एटीएस और जोधपुर पुलिस ने अंजाम दिया था। जोधपुर में हुई कार्रवाई के बाद जयपुर से भी तीन और आतंकवादियों को धर दबोचा गया। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जयपुर पुलिस ने झोटवाड़ा और प्रतापगढ़ ठिकानों पर दबिश दी और 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।