सी. सी. रोड का भूमि पूजन सम्पन्न
विदिषा- आज नगर के बार्ड क्र. 14 कुम्हार गली में सीमेन्ट काॅक्रीट रोड का भूमि पूजन कार्य नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह द्वारा सम्पन्न हुआ। उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुये बहिन ज्योति षाह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता इस षहर से सदैव गंदगी साफ करने की रही है। आज नगर में घर-घर से कचरा साफ कराने के अभियान को मैने अपने कार्य कार्यकाल में आरंभ कराया। आज 4 वर्षो में हमने बहुत कुछ इस नगर को साफ सुथरा बनाया है इस अवसर पर वार्ड 14 के स्थानिय पार्षद श्री फिरोज खान ने कहां कि हमारे वार्ड में सर्वाधिक आवादी दलितों और अल्पसंख्यकों की है लेकिन इस वार्ड के विकास हेतु हमारी बहिन ज्योति षाह जी ने कभी भेद भाव नही किया पिछले 4 वर्षो में इनके कार्यकाल में वार्ड में काफी तरक्की हुई है उपस्थित जन समूह में वार्ड के युवाओं की संख्या अधिक थी जिनमें प्रमुख रुप से हितेष गोदरे, योगेष गोदरे, मोनेष गोदरे, श्रीमती मालती राठौर, अजय रोहर , गोपाल कुषवाह ,श्रीमती किरण देवी,श्रीमतीनंदनी, अषोक कुमार, विट्टू चावरिया,़़ ़ऋषि मारोनिया कु. ब्यूटी षर्मा राधिका षर्मा, पूजा प्रजापति सहित मोहल्ले के कई नागरिक गण उपस्थित थें।
जन सुनवाई मंे अधिकांश आवेदनो का निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे उनके समक्ष 124 आवेदकांे ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 80 आवेदनों का निराकरण किया वही चार आवेदन न्यायालय मंे विचाराधीन के पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही उनके द्वारा की गई। शेष लंबित आवेदनों को समय सीमा मेें निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिगंभीर बीमारियों के प्रकरणों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा इसके लिए कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जनसुनवाई कक्ष में ही राज्य बीमारी प्रकरण तैयार करने वाले अधिकारियों को आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है। बासौदा विकासखण्ड के ग्राम बूढ़ीबागरोद निवासी श्रीमती मंजू बाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर दो दिवस के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा दिए गए। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध किया गया उन सभी आवेदकों को कलेक्टर श्री ओझा ने अवगत कराया कि सुपात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही ग्राम स्तर पर ही क्रियान्वित की जा रही है अतः अनावश्यक रूप से जिला, तहसील मुख्यालयों के चक्कर ना काटे। शासकीय अमला आपके गांव में आकर ही जोड़े जाने की कार्यवाही को सम्पादित करेगा। उन्होंने कहा कि 20 से 26 जनवरी के मध्य विशेष ग्रामसभाआंे का भी आयोजन जिले में किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रताधारियों की सूची का वाचन किया जायेगा और ग्रामसभा के सूचना पटल पर चस्पा भी की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा को विदिशा की अयोध्या बस्ती में निवासरत निःशक्त श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने ट्राय साइकिल मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदक को ट्राय साइकिल प्रदाय की।
प्रायमरी स्कूलों में 11 तक अवकाश के आदेश
जिले में जारी शीत लहर के प्रकोप को दृृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों मंे अध्ययनरत्् छात्र-छात्राओं के लिए 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। वही आदेश में यह भी उल्लेख है कि पहली पाली में संचालित विद्यालय अब प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे।
पंचायत उप निर्वाचन की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध 2013 के लिए मतदाता सूची तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वा0) श्री एम0बी0ओझा के द्वारा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उस क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लगभग नौ लाख, हितग्राहियों का पंजीयन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रस्तावित नवीन दायरे अंतर्गत चिन्हित पात्र परिवारों/सदस्यों की सूची तैयार करने का कार्य जिले में जारी है। अब तक आठ लाख 82 हजार 90 हितग्राहियों के नाम पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है जिसमें निकाय क्षेत्र के 41 हजार 755 परिवारों के एक लाख 86 हजार 350 सदस्य जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 58 हजार 446 परिवारों के छह लाख 95 हजार 740 सदस्य शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0सी0श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि छह जनवरी तक पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 13 हजार 883 परिवारों के 91 हजार 341 सदस्य, मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत 10 हजार 137 परिवारों के पंजीकृृत श्रमिकों के पचास हजार 536 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रोें में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन, खेतीहर मजदूर के 17 हजार 359 परिवारों के 84 हजार 752 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रों में वनाधिकार पट््टेधारी 596 परिवारों के दो हजार 696 सदस्य, शहर क्षेत्र के साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृृत 597 परिवारों के एक हजार 529 सदस्य, शहरी क्षेत्रों की पंजीकृृत घरेलू कामकाजी महिलाओं के दो हजार 391 परिवारों के आठ हजार 682 सदस्य, शहरी क्षेत्रों क पंजीकृृत फेरीवाले (स्ट्रीट बेन्डर) के 820 परिवारों के एक हजार 744 सदस्य, बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 के अंतर्गत परिचयपत्रधारी 68 बीड़ी श्रमिकों के 251 सदस्य, भूमिहीन 183 कोटवारो के एक हजार पारिवारिक सदस्य, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग विभाग के अंतर्गत पंजीकृृत बुनकर एवं शिल्पी के 92 परिवारों के 320 सदस्य, केशशिल्पी कार्डधारी के 363 परिवारों के एक हजार 253 सदस्य, एचआईव्ही (एड््स) संक्रमित व्यक्ति (जो स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहते ह)ै ऐसे एक परिवार के पांच सदस्य और मानसिक मंद्धता एवं बहुनिःशक्तता के 658 परिवार के तीन हजार 237 सदस्य जबकि हम्माल एवं तुलावटी योजना के पात्रताधारी 476 परिवारों के दो हजार 323 सदस्य पोर्टल पर पंजीकृृत किए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जारी समय सीमा के अनुसार 12 जनवरी तक निकाय एवं राजस्व विभाग के द्वारा अपडेंशन का कार्य किया जायेगा वही पात्र परिवारों की सूची को स्थिर करना, पात्र परिवारोें, सदस्यों की अनंतिम सूची का प्रकाशन एवं बेवसाइट पर उपलब्ध करायें जाने का कार्य हेतु 13 एवं 14 जनवरी निर्धारित है। अनंतिम सूची को ग्राम, वार्डो पर चस्पा कराने का कार्य 17 से 19 जनवरी के मध्य किया जायेगा। जबकि सूचियों का वाचन ग्रामसभा एवं वार्डो में 20 से 26 जनवरी के मध्य किया जायेगा और दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य 20 से 30 जनवरी के मध्य किया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण तहसीलदारों के द्वारा 21 जनवरी से पांच फरवरी के मध्य किया जायेगा और अंतिम सूची का ग्रामसभा, वार्डो में वाचन कार्य 17 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य किया जायेगा।
निःशक्ता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 21 से
स्पर्श अभियान के तहत जिले में चिन्हित मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को मेडीकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र सुगमता से प्राप्त हो सकें ताकि संबंधितों को निरामय बीमा योजना, लीगल गर्जियनशिप, सामाजिक सहायता अनुदान पांच सौ रूपए प्रतिमाह प्रदाय की जा सकें इसके लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 21 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य जनपदों में आयोजित किए जा रहे है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने जानकारी देेते हुए बताया है कि जिले की समस्त जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में किए गए सर्वे अनुसार मानसिक बाधित निःशक्तों की कुल संख्या दो हजार 882 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दो हजार 280 और नगरीय निकाय क्षेत्रों के 602 निःशक्तजन शामिल है। जिले के ऐसे मानसिक बाधित एवं बहुविकलांग निःशक्त जिन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र अब तक जारी नही हो सका है उनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये गए है। तदानुसार 21 जनवरी को बासौदा में, 22 को ग्यारसपुर, 23 को नटेरन में, 28 को सिरोंज, 29 को लटेरी में, 30 को कुरवाई में और 31 जनवरी को जनपद पंचायत विदिशा के प्रागंण में आयोजित किया गया है। संबंधित निकाय, ग्राम पंचायतों के सचिवों के लिए भी ततसंबंध में आवश्यक मार्गदर्शन जारी किए गए है जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के सचिवों को ग्राम के निःशक्तजनों को शिविर स्थल पर लाने ले जाने की जबावदेंही सौंपी गई है इसी प्रकार स्कूलों में अध्ययनरत ततसंबंधी विद्यार्थियों के लिए समीप के शिविर में लाने ले जाने हेतु स्थानीय शैक्षणिक संस्था के गुरूजी को जबावदेंही सौंपी गई है।
रामेश्वरम् के लिए तीर्थ यात्री 25 को रवाना होंगे, स्पेशन टेªन विदिशा से रवाना होगी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए 25 जनवरी को स्पेशल टेªन विदिशा से रवाना होंगे। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर0के0चतुर्वेदी के द्वारा जारी तीर्थ दर्शन यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विदिशा जिले के 154 तीर्थ यात्री रामेश्वरम्् तीर्थ दर्शन हेतु 25 जनवरी को रवाना होंगे और 30 जनवरी को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 17 जनवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ आठ अनुरक्षक भी साथ जायेंगे।
डाइट की बैठक आज
अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बैठक आठ जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक डाइट के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। संस्था की प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ प्राचार्य पीजीबीटी काॅलेज सहित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है बैठक के दौरान विकास समिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।
सीएस द्वारा समीक्षा बैठक आज भोपाल में
विदिशा जिले में क्रियान्वित निर्माण कार्यो, हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अब तक हुए अमल की समीक्षा बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एंटोनी जेसी डिशा के द्वारा आठ जनवरी को आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक भोपाल में वल्लभ भवन के कक्ष क्रमांक-315 में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे समुचित जानकारियां लेकर स्वंय बैठक में मौजूद रहें।
जन सुनवाई मंे अधिकांश आवेदनो का निराकरण
- राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण शीघ्र तैयार होंगे-कलेक्टर
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे उनके समक्ष 124 आवेदकांे ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 80 आवेदनों का निराकरण किया वही चार आवेदन न्यायालय मंे विचाराधीन के पाए जाने पर उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही उनके द्वारा की गई। शेष लंबित आवेदनों को समय सीमा मेें निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिगंभीर बीमारियों के प्रकरणों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा इसके लिए कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जनसुनवाई कक्ष में ही राज्य बीमारी प्रकरण तैयार करने वाले अधिकारियों को आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है। बासौदा विकासखण्ड के ग्राम बूढ़ीबागरोद निवासी श्रीमती मंजू बाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर दो दिवस के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा द्वारा दिए गए। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध किया गया उन सभी आवेदकों को कलेक्टर श्री ओझा ने अवगत कराया कि सुपात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही ग्राम स्तर पर ही क्रियान्वित की जा रही है अतः अनावश्यक रूप से जिला, तहसील मुख्यालयों के चक्कर ना काटे। शासकीय अमला आपके गांव में आकर ही जोड़े जाने की कार्यवाही को सम्पादित करेगा। उन्होंने कहा कि 20 से 26 जनवरी के मध्य विशेष ग्रामसभाआंे का भी आयोजन जिले में किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रताधारियों की सूची का वाचन किया जायेगा और ग्रामसभा के सूचना पटल पर चस्पा भी की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा को विदिशा की अयोध्या बस्ती में निवासरत निःशक्त श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने ट्राय साइकिल मुहैया करायें जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदक को ट्राय साइकिल प्रदाय की।
प्रायमरी स्कूलों में 11 तक अवकाश के आदेश
जिले में जारी शीत लहर के प्रकोप को दृृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों मंे अध्ययनरत्् छात्र-छात्राओं के लिए 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। वही आदेश में यह भी उल्लेख है कि पहली पाली में संचालित विद्यालय अब प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे।
पंचायत उप निर्वाचन की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध 2013 के लिए मतदाता सूची तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वा0) श्री एम0बी0ओझा के द्वारा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उस क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लगभग नौ लाख, हितग्राहियों का पंजीयन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रस्तावित नवीन दायरे अंतर्गत चिन्हित पात्र परिवारों/सदस्यों की सूची तैयार करने का कार्य जिले में जारी है। अब तक आठ लाख 82 हजार 90 हितग्राहियों के नाम पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है जिसमें निकाय क्षेत्र के 41 हजार 755 परिवारों के एक लाख 86 हजार 350 सदस्य जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 58 हजार 446 परिवारों के छह लाख 95 हजार 740 सदस्य शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0सी0श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि छह जनवरी तक पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 13 हजार 883 परिवारों के 91 हजार 341 सदस्य, मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत 10 हजार 137 परिवारों के पंजीकृृत श्रमिकों के पचास हजार 536 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रोें में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन, खेतीहर मजदूर के 17 हजार 359 परिवारों के 84 हजार 752 सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रों में वनाधिकार पट््टेधारी 596 परिवारों के दो हजार 696 सदस्य, शहर क्षेत्र के साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृृत 597 परिवारों के एक हजार 529 सदस्य, शहरी क्षेत्रों की पंजीकृृत घरेलू कामकाजी महिलाओं के दो हजार 391 परिवारों के आठ हजार 682 सदस्य, शहरी क्षेत्रों क पंजीकृृत फेरीवाले (स्ट्रीट बेन्डर) के 820 परिवारों के एक हजार 744 सदस्य, बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 के अंतर्गत परिचयपत्रधारी 68 बीड़ी श्रमिकों के 251 सदस्य, भूमिहीन 183 कोटवारो के एक हजार पारिवारिक सदस्य, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग विभाग के अंतर्गत पंजीकृृत बुनकर एवं शिल्पी के 92 परिवारों के 320 सदस्य, केशशिल्पी कार्डधारी के 363 परिवारों के एक हजार 253 सदस्य, एचआईव्ही (एड््स) संक्रमित व्यक्ति (जो स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहते ह)ै ऐसे एक परिवार के पांच सदस्य और मानसिक मंद्धता एवं बहुनिःशक्तता के 658 परिवार के तीन हजार 237 सदस्य जबकि हम्माल एवं तुलावटी योजना के पात्रताधारी 476 परिवारों के दो हजार 323 सदस्य पोर्टल पर पंजीकृृत किए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जारी समय सीमा के अनुसार 12 जनवरी तक निकाय एवं राजस्व विभाग के द्वारा अपडेंशन का कार्य किया जायेगा वही पात्र परिवारों की सूची को स्थिर करना, पात्र परिवारोें, सदस्यों की अनंतिम सूची का प्रकाशन एवं बेवसाइट पर उपलब्ध करायें जाने का कार्य हेतु 13 एवं 14 जनवरी निर्धारित है। अनंतिम सूची को ग्राम, वार्डो पर चस्पा कराने का कार्य 17 से 19 जनवरी के मध्य किया जायेगा। जबकि सूचियों का वाचन ग्रामसभा एवं वार्डो में 20 से 26 जनवरी के मध्य किया जायेगा और दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य 20 से 30 जनवरी के मध्य किया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण तहसीलदारों के द्वारा 21 जनवरी से पांच फरवरी के मध्य किया जायेगा और अंतिम सूची का ग्रामसभा, वार्डो में वाचन कार्य 17 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य किया जायेगा।
निःशक्ता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 21 से
स्पर्श अभियान के तहत जिले में चिन्हित मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को मेडीकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र सुगमता से प्राप्त हो सकें ताकि संबंधितों को निरामय बीमा योजना, लीगल गर्जियनशिप, सामाजिक सहायता अनुदान पांच सौ रूपए प्रतिमाह प्रदाय की जा सकें इसके लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 21 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य जनपदों में आयोजित किए जा रहे है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने जानकारी देेते हुए बताया है कि जिले की समस्त जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में किए गए सर्वे अनुसार मानसिक बाधित निःशक्तों की कुल संख्या दो हजार 882 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दो हजार 280 और नगरीय निकाय क्षेत्रों के 602 निःशक्तजन शामिल है। जिले के ऐसे मानसिक बाधित एवं बहुविकलांग निःशक्त जिन्हें निःशक्तता प्रमाण पत्र अब तक जारी नही हो सका है उनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये गए है। तदानुसार 21 जनवरी को बासौदा में, 22 को ग्यारसपुर, 23 को नटेरन में, 28 को सिरोंज, 29 को लटेरी में, 30 को कुरवाई में और 31 जनवरी को जनपद पंचायत विदिशा के प्रागंण में आयोजित किया गया है। संबंधित निकाय, ग्राम पंचायतों के सचिवों के लिए भी ततसंबंध में आवश्यक मार्गदर्शन जारी किए गए है जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के सचिवों को ग्राम के निःशक्तजनों को शिविर स्थल पर लाने ले जाने की जबावदेंही सौंपी गई है इसी प्रकार स्कूलों में अध्ययनरत ततसंबंधी विद्यार्थियों के लिए समीप के शिविर में लाने ले जाने हेतु स्थानीय शैक्षणिक संस्था के गुरूजी को जबावदेंही सौंपी गई है।
रामेश्वरम् के लिए तीर्थ यात्री 25 को रवाना होंगे, स्पेशन टेªन विदिशा से रवाना होगी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए 25 जनवरी को स्पेशल टेªन विदिशा से रवाना होंगे। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर0के0चतुर्वेदी के द्वारा जारी तीर्थ दर्शन यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विदिशा जिले के 154 तीर्थ यात्री रामेश्वरम्् तीर्थ दर्शन हेतु 25 जनवरी को रवाना होंगे और 30 जनवरी को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 17 जनवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ आठ अनुरक्षक भी साथ जायेंगे।
डाइट की बैठक आज
अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बैठक आठ जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक डाइट के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। संस्था की प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ प्राचार्य पीजीबीटी काॅलेज सहित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है बैठक के दौरान विकास समिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।
सीएस द्वारा समीक्षा बैठक आज भोपाल में
विदिशा जिले में क्रियान्वित निर्माण कार्यो, हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अब तक हुए अमल की समीक्षा बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एंटोनी जेसी डिशा के द्वारा आठ जनवरी को आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक भोपाल में वल्लभ भवन के कक्ष क्रमांक-315 में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे समुचित जानकारियां लेकर स्वंय बैठक में मौजूद रहें।