Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी )

$
0
0
गम्भीर बीमारी पीडितों को सम्पूर्ण उपचार सुविधा उपलबध कराएं-श्री नरवाल
  • कलेक्टर ने की जनसुनवाई 81 लोगों से हुए रूबरू

neemuch news
नीमच, 7 जनवरी 2014,गम्भीर बीमारियों से पीडित जीरन के गंगाराम ओड एंव कुकडेश्वर के सुभाषचन्द्र व्यास के उपचार हेतु प्रकरण तैयार कर सम्पूर्ण उपचार की व्यवस्था की जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी नीमच को दिए। जनसुनवाई में जूनापानी के छगनलाल बंजारा ने पैर फेक्चर  का आॅपरेशन करवाने हेतु सहायता प्रदान करने,जूना बघाना की ग्यारसीबाई ने हम्माल पति की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने मण्डी सचिव नीमच को पूरी जानकारी के साथ प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भाटखेडा के भूतपूर्व सैनिक श्री जोगिन्दरसिंह ने अपने स्वामित्व के पट्टे की जमीन बेचने के कई दिनों से लम्बित प्रकरण के निराकरण का आगृह किया, इस पर कलेक्टर ने एक सप्ताह में अनुमति प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए।स्टेशन के पास बघाना की बेसहारा केशरबाई बलाई के आवेदन पर कलेक्टर ने उसे राष्ट्रीय परिवार सहायता का तत्काल लाभ दिलाने, बीपीएल सूची में नाम जोडने,जनश्री बीमा योजना का लाभ दिलाने एंव 500 रूपये प्रतिमाह पेश्ंान स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 81 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई। बावडा के शांतिलाल ने इन्दिरा आवास की राशि दिलाने, बघाना की मंजुलाशर्मा ने पुत्र को परेशान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, एकता कालोनी की द्रोपदीबाई ने वृद्धावस्था पेश्ंान दिलाने, मूलचंदमार्ग नीमच की सायराबी ने पति की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, स्कीमनम्बर 9 नीमच के मोहम्मद असलम ने 19 हजार 307 रूपये का बिजली बिल माफ कराने,गिरदौडा के प्रदीपजैन ने पत्नि को उसके मायके वाले से मुक्त कराने, पिपलियारावजी की गायत्री ने बहुविकलांग पेंशन दिलाने,नीमच सिटी के अमजदअली, फिरोजअली ने मुंशीपेंटर द्वारा झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देने,धनेरियारोड बघाना के राधेलाल ने किडनी की बीमारी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, हिगोंरिया के रामनरायण ब्राहम्ण ने अंत्योदय कार्ड बनाने संबध्ंाी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह बांसखेडा के मूलचंद,जीरन के ईश्वरलाल,गुड्डीबाई,भाग्येश्वर मंदिर के पास की संतोषबाई,नीमच की रानीबाई,लक्ष्मीबाई,पार्वतीबाई,कुकडेश्वर के मथुरालाल, रतनबाई,ओमप्रकाश,बोरदियाकला के फकीरचंद,बाबुलाल,भंवरलाल, जावद की लक्ष्मीबाई, टाटियाखेडी के गोमा बंजारा,सावन की ललिताबाई,नीमच की पुष्पाबाई एंव खेडी मोहल्ला नीमच सिटी के राधेश्याम ने भी अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं श्री डी.एस.रण्दा,संयुक्त कलेक्टर श्री आर.के.जाटव, एसडीएम श्री राजेन्द्रसिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का किया गया निरीक्षण

नीमच, 7 जनवरी 2014. जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसोरया एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री रामराजसिंह किरवार के निर्देषानुसार सोमवार 6 जनवरी को विकासखण्ड नीमच की 159 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण डाइट नीमच, बीईओ नीमच, बीआरसी नीमच, बीएसी नीमच एवं सभी जनषिक्षकों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय भोलियावास एवं रेवलीदेवली, प्राथमिक विद्यालय रावणरूण्डी, नयाखेड़ा एवं बालक माध्यमिक विद्यालय जीरन में 6 षिक्षक अनुपस्थित जाये गये। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा संबंधित षिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान शालाओं में बच्चों की उपस्थिति, दक्षता स्तर, डी एवं ई ग्रेड के बच्चों की जानकारी ली गई। मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा में रसोईये कम पाये गये। बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने, कमजोर बच्चों की अतिरिक्त कक्षा लगाने एवं अन्य पाई गई कमियों को तत्परता से सात दिवस में दूर करने के निर्देष दिये गये।

केष षिल्पियों के प्रकरण बनायेंगे पंचायत सचिव

नीमच, 7 जनवरी 2014. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रण्दा ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देषित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत केष षिल्पियों के प्रकरण सात दिवस में पंचायत सचिव संबंधित क्षेत्र के सहायक विकास विस्तार अधिकारी को तैयार कर अनिवार्यतः प्रस्तुत करेंगे, जिससे उन्हें शासन की योजना अनुसार लाभान्वित किया जा सके। साथ ेही ऐसे समस्त पंजीकृत केष षिल्पियों को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन पोर्टल पर भी अपडेट किया जावेगा ताकि भविष्य में उनका पंजीयन एवं नवीनीकरण अद्यतन आॅनलाईन किया जा सके। सभी केष षिल्पी पंजीयन हेतु अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क करें यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क कर सकते है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>