जनसुनवाई में आये 87 आवेदन-पत्र, कलेक्टर एवं सीईओ ने की जनसुनवाई
छतरपुर/07 जनवरी/शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। इसी के तहत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में पूरे जिले से आये नागरिकों ने आवेदन-पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। जनसुनवाई के दौरान कुल 87 आवेदन-पत्र आये। जिनका कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने निराकरण किया। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवेदन-पत्रों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डा. आर एस त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, डीपीसी श्री एस के शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एन के मेहरोत्रा, ईई विद्युत वितरण कंपनी श्री व्ही डी पाण्डेय, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, ईई पीएचई श्री प्रवीण कुमार गुरू, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री नितिन दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। मौके पर निराकृत न हो सकने वाले आवेदनों को उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेजकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवायी में उपस्थित अधिकारियों ने भी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवायी के दौरान अधिकांश आवेदक राजस्व विभाग से संबंधित समस्याएं लेकर आए थे। जनसुनवायी के दौरान छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम कैंड़ी के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कैंड़ी को अन्नपूर्णा समिति से अलग कर सहकारी समिति गौरगांय को देने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने इस आवेदन पर खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील लवकुशनगर के ग्राम दुमखेड़ा की सुमन अहिरवार ने आशा कार्यकर्ता की भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह जनपद पंचायत बक्स्वाहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानकी में सचिव की नियुक्ति हेतु श्री मलखान अहिरवार ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
37 पेंशनर्स को पीपीओ वितरित
छतरपुर/07 जनवरी/जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल खरे की अध्यक्षता में मंगलवार को सादे समारोह में 37 पेंशनर्स को पीपीओ वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री खरे द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु पेंशनर्स को आश्वस्त किया गया। पेंशनर एसोसियेशन के उप प्रांताध्यक्ष श्री राम स्नेही सक्सेना द्वारा पेंशनर्स को अपने अनुभवों को विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में लगाने हेतु अनुरोध किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने पेंशनरों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उन्हें आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। पेंशनर्स ऐसोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्री खरे ने पेंशनर्स को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में जिलाध्यक्ष तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ श्री विनोद सक्सेना ने आभार प्रदर्शन किया।
भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 9 जनवरी को
छतरपुर/07 जनवरी/जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों हेतु नवंबर माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, छतरपुर में आयोजित किया गया है। समस्त भूतपूर्व सैनिक, विधवायें एवं आश्रित अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।
21 जनवरी को छात्रों का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न होगा
छतरपुर/07 जनवरी/प्रतिभा पर्व सत्र 2013-14 के प्रथम चरण में छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा शालेय व्यवस्था प्रपत्र के माध्यम से विद्यालय की भौतिक व्यवस्था एवं अभिलेखों की जांच की जायेगी, साथ ही शैक्षिक प्रपत्र द्वारा छात्रों के शैक्षिक स्तर का पता लगाया जायेगा। इसमें विद्यालयीन स्टाफ, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। डीपीसी, जिला शिक्षा केंद्र श्री एस के शर्मा ने प्रतिभा पर्व के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करने व अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु पालकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय भेजने की अपील की है, जिससे छात्रों का प्रतिभा पर्व के माध्यम से मूल्यांकन हो सके। छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा एक साथ पूरे जिले में 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के सदस्यों की उपस्थिति भी रहेगी। साथ ही बच्चों के लिये स्वरूचिपूर्ण विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जायेगी।