भारतीय बाजारों में शानदार तेजी का सिलसिला जारी है और आज भी सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। निफ्टी ने 6600 का स्तर पार कर लिया है। सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 96.17 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 22152 और निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.45 फीसदी चढ़कर 6619 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी मजबूती दिख रही है।
बाजार में रियल्टी और मेटल शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं ऑटो, ऑयल एंड गैस पावर और बैंक सेक्टर भी अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है।
बाजार के दिग्गजों में चढ़ने वाले शेयरों में जिंदल स्टील 2.09 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 1,79 फीसदी ऊपर है। गेल में 1.67 फीसदी की बढ़त है। मारुति सुजुकी में 1.48 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। डीएलएफ में 1.41 फीसदी की तेजी है। हिंडाल्को और अंबुजा सीमेंट्स में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। टाटा स्टील की बोरीवली जमीन के लिए खरीदार मिल गया है जिसके बाद शेयर में 1.48 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 0.74 फीसदी नीचे है और टीसीएस 0.44 फीसदी फिसला है। हीरो मोटोकॉर्प में 0.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। सन फार्मा, इंफोसिस और आईटीसी में 0.22 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार हो रहा है। ल्यूपिन भी 0.15 फीसदी की सुस्ती पर कारोबार कर रहा है।