भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग से कांग्रेस पर कड़ी कार्रवाई करने की आज मांग की। कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग के अलावा भाजपा ने चुनाव आयोग से प्रचार के दौरान अपने वरिष्ठ नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप करने को भी कहा।
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, महासचिव जे पी नड्डा, प्रवक्ता निर्मला सीतारमण एवं अन्य नेताओं के शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और सराहनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की ओर से दिये गए भड़काउ भाषण की ओर ध्यान दिलाया।
आयोग को इस बारे में ज्ञापन सौंपने के बाद नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस की ओर से दो दर्जन से अधिक बार इसका उल्लंघन किया जा चुका है। कांग्रेस पर तालिबानी मानसिकता का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार के भड़काऊ भाषण से न केवल उत्तरप्रदेश में माहौल खराब हुआ है, बल्कि पूरे देश में इसका प्रभाव पड़ा है।