मतदाताओं को जागृत करने हेतु कलापथक दल ने किया प्रचार-प्रसार
छतरपुर/26 मार्च/मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के कलापथक दल के कलाकारों द्वारा सेक्टर अधिकारी नितिन दुबे की उपस्थिति में गत दिनों ग्राम अनगौर एवं मझगुवां खुर्द में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिये प्रेरित किया गया। सेक्टर अधिकारी नितिन दुबे ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कलाकपथ प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर सरपंच नत्थू यादव, राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती गीता तिवारी, बलिया आदिवासी, चंदन सोनी, सवर्ण राजा एवं ग्राम मझगुवांखुर्द में सरपंच श्रीमती लछिया बाई, सचिव हरवल सिंह परिहार, श्रीमती राजकंुवर एवं विजय अग्रवाल ने अपने-अपने ग्रामांे के शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने की समझाईश देने की प्रतिज्ञा ली। सामाजिक न्याय विभाग के उपंसचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार कलापथक दल के कलाकरों अजय खरे, रामचंद्र सैनी, कैलाश खरे, आलोक जैन एवं अश्वनी कुमार साहू आगामी लोक सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढाने के लक्ष्य के साथ ही जिले के समस्त चिन्हित ग्रामों में कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर वोटरों को जागृत करेगें।
भ्रमित विज्ञापन द्वारा नौकरियों के प्रलोभन में न आयें: कलेक्टर
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2014 को दै0भास्कर, ग्वालियर के संस्करण में विज्ञापन छपा है, जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन में युवाओं को नौकरी के नाम पर 6 हजार से 15 हजार रूपये मानदेय देने का उल्लेख है। प्रथम दृष्टया उक्त समाचार पत्र में दर्शित विज्ञापन ऐसा प्रतीत होता है कि निर्वाचन प्रक्रिया का लाभ उठाते हुये किसी के द्वारा जनता को भ्रमित कर ठगने एवं छल कपट के माध्यम से अवैध रूप से राशि वसूल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक छतरपुर को आवश्यक जांच करने के लिये कहा है, साथ ही युवाओं को ऐसे भ्रमित विज्ञापनों द्वारा प्रलोभन में न आने की अपील की है।
कलेक्टर ने मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आज बारीगढ़ एवं लवककुशनगर के शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में चल रहे मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के प्रशिक्षण का जायजा लेकर मतदानकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश एवं जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम हेम करण धुर्वे, तहसीलदार आर एन त्रिपाठी सहित जनपद सीईओ निदेशक शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण केंद्रों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतपत्र लेखा, माॅक पोल, ईव्हीएम संचालन इत्यादि के बारे में दी जाने वाली जानकारी को हल्के में न लिया जाये एवं न ही आप लोग इस बात की धारणा पालें कि गत् विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रशिक्षित हो चुके हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान माॅकपोल प्रातः 6 बजे शुरू करना अनिवार्य है, पोलिंग पार्टी के एजेंट न आने पर भी सवा 6 बजे अनिवार्य रूप से माॅक पोल की शुरूआत कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मी अपने वोट का इस्तेमाल डाकमत पत्र अथवा निर्वाचन ड्यूटी पत्र ;ईडीसीद्ध के माध्यम से कर सकते हैं। यदि मतदान कर्मी का नाम निर्वाचन ड्यूटी वाली लोकसभा में नहीं है तो फाॅर्म-12 भरकर डाक मतपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी वाली लोकसभा में नाम होने पर ईडीसी प्राप्त करने हेतु फाॅर्म-12 ए भरकर देना होगा।
असंचयी प्रभाव से 2 वेतनवृद्धि रोकने हेतु नोटिस जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लवकुशनगर में निर्वाचन व्यय के आंकलन हेतु नियुक्त किये गये विभिन्न अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये ईएमसी टीम के राजकुमार यादव, वीडियो व्यूइंग टीम के सीताराम रावत, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, शिवनंदन शुक्ल, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के श्रीराम स्वर्णकार, आर पी चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र सिंह, बलराम प्रजापति, मयंक मिश्रा, आदित्य सोनकिया, हरनारायण यादव, उमाशंकर तिवारी व प्रताप यादव तथा एसएसटी टीम के याकूब केरकेट्टा, करण सिंह, रविन्द्र कुमार सुल्लेरी, मदार बक्श, अशोक शर्मा, शक्ति सिंह, प्यारे लाल अहिरवार एवं प्रदीप निगम की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करवाया। एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने सर्वे कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज लवकुशनगर तहसील कार्यालय पहुंचकर विगत् दिनों हुयी बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं व चने की फसल में हुये नुकसान का सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित हल्का पटवारियों को दिये। इस अवसर पर तहसीलदार आर एन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि लवकुशनगर तहसील के अंतर्गत प्रभावित 71 ग्रामों में से 12 ग्रामों का क्षति पत्रक तैयार कर लिया गया है। शेष ग्रामों का भी जल्द ही क्षतिपत्रक तैयार कर राहत राशि का वितरण कर दिया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिन किसानों की फसल क्षति 50 प्रतिशत् से अधिक है, उनकी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये।
मुआवजा वितरण की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नहर परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले 24 ग्रामों के निवासियों को मुआवजा वितरित किये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम कार्यालय लवकुशनगर में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अवार्ड हेतु लंबित प्रकरण को शीघ्र कंपलीट कर चेक वितरित कर दिये जायें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री धुर्वे ने जानकारी दी कि सिंहपुर बैराज नहर परियोजना से 15 एवं बेरियारपुर बायीं नहर परियोजना से 9 ग्राम प्रभावित हुये हैं।