Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
नाम निर्देशन वापसी पश्चात 14 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे, अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए आज 26 मार्च को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के अंतिम दिवस एक अभ्यर्थी रूप नारायण सिंह द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। नाम निर्देशन वापसी पश्चात 14 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में संसदीय क्षेत्र 11 सीधी के लिए नाम वापसी पश्चात शेष 14 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के इन्द्रजीत कुमार को चुनाव चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी के रमाशंकर शाहवाल को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी की रीती पाठक को चुनाव चिन्ह कमल आवंटित किया गया। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थियों में राष्ट्रीय अपना दल की श्रीमती आशा सिंह को चुनाव चिन्ह छड़ी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट-लेनिनिस्ट रेड स्टार) की अभ्यर्थी उर्मिला को चुनाव चिन्ह आरी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पुष्पेन्द्र सिंह को बैटरी टार्च, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह पटेल को चुनाव चिन्ह झाड़ू, समता समाधान पार्टी के लाल बहादुर सिंह को बिजली का खम्भा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सनत कुमार त्रिपाठी को चुनाव चिन्ह बासुरी, बहुजन संघर्ष दल के सुनील सोनी ‘‘ खड्डी-42’’ को चुनाव चिन्ह काॅच का गिलास आवंटित किया गया है। अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय) मो0 जहाॅगीर अन्सारी को बल्ला, ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह को चुनाव चिन्ह मेज, भगवती चरण पाण्डेय (नीलू) को आटो रिक्शा तथा रमाकान्त पाण्डेय मलइहाॅ को चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड आवंटित किया गया है।

जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी गठित

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11 सीधी हेतु जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सीधी, सचिव कम्यूनिष्ट पार्टी आफ इण्डिया, माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पाटीर्, श्री सनत कुमार त्रिपाठी, श्री इंद्रजीत कुमार, श्रीमती रीती पाठक, श्री पंकज सिंह पटेल, श्री रमाशंकर शाहवाल, श्रीमती उर्मिला, श्री ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह, श्री रमाकान्त पाण्डेय, श्री भगवती चरण पाण्डेय, श्री सुनील सोनी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीमती आशा सिंह, मो0 जहाॅगीर अंसारी, श्री रूप नारायण सिंह तथा श्री लाल बहादुर सिंह सदस्य होंगे।       

कोषालय में देयक 28 मार्च तक ही जमा होंगे

सीधी 25 मार्च 2014     कोष एवं लेखा संचालनालय के आदेशानुसार श्री आर.डी.चैधरी कोषालय अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च 2014 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक देयक 28 मार्च 2014 तक ही देयक जनरेशन तथा कोषालयों में सबमिशन के लिए दिया गया पासवर्ड की सुविधा 28 मार्च 2014 के अपरान्ह  5.30 बजे उपलब्ध रहेगा। प्रेषित किए समस्त देयकों की हार्डकापी 29 मार्च 2014 तक कोषालय में जमा करें। इसके पश्चात कोई देयक/ हार्डकापी कोषालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा। जिले के समस्त कोषालयों/ उपकोषालयों में अपने कार्य के लिए खुले रखे जाएंगे। जिससे 31 मार्च 2014 तक सभी देयकों का निराकरण कर सकें। श्री चैधरी ने सभी आहरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि 31 मार्च 2014 को 5.30 बजे से ई-फाइल जनरेट होने की सुविधा बन्द रहेगी। जिले के कुछ ऐसे विभागों को बताया है कि निर्माण एवं वन विभाग के आहरण अधिकारियों द्वारा जनरेट किए गए ई-चेक इनवाईज निर्धारित समय के आधे घण्टे पूर्व तक जनरेट कर लिया जावे। कोषालय द्वारा   5.30 बजे के पूर्व ई-फाईल जनरेट करने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।                         

खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दूकान से प्राप्त करें

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर सीधी सुश्री स्वाति मीणा ने प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत एक मार्च से जिले में व्यवस्था लागू की गई है। स्थानीय निकाय द्वारा समस्त पोर्टल में सत्यापित परिवारों की पात्रता पर्ची निकालकर हितग्राहियों को एक प्रति उपलब्ध करायेंगे और दूसरी प्रति पावती के साथ एकत्रित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में जमा करेंगे। जिन उपभोक्ताओं का नाम समग्र पोर्टल में छूट गया है उन उपभोक्ताओं से घोषणापत्र फार्म स्थानीय स्तर पर भराकर डाटा इंन्ट्री संबंधी जनपद/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में जमा की जावेगी। सुश्री मीणा ने जिले के सभी सचिवों को कड़े निर्देश दिए हैं कि स्थानीय स्तर पर आपके द्वारा जो डाटा फीडिंग की गई उसमें कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे और न ही अपात्र परिवार को समग्र पोर्टल पर चिन्हित करें। स्थानीय अधिकारियों द्वारा भराए जा रहे हैं उसकी जाॅच जनपद/नगर पंचायत स्तर पर किए जाने के उपरान्त डाटा फीडिंग की जाये। जिससे पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्रदाय कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर पूर्ण रूप से स्थानीय अधिकारी दोषी होंगे। जिले के समस्त उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि पात्रता पर्ची सचिवों से प्राप्त कर दर्ज मात्रानुसार खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दूकान से प्राप्त करें। विक्रेता द्वारा खाद्यान्न का प्रदाय नहीं करता है तो उसकी जानकारी तत्काल कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करावें जिससे संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

कार्य विभाजन आदेश जारी

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से डिप्टी कलेक्टर श्री आर.पी. त्रिपाठी को विभिन्न शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है। जारी आदेशानुसार श्री त्रिपाठी सामान्य, राजस्व, राजस्व लेखा, वित्त, राहत, जनसम्पर्क निधि, विभागीय जाॅच, राजस्व अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा, व्यवहारवाद, जन शिकायत-परिवाद शाखा, सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई/जनवाणी, आवक-जावक कार्यालय अधीक्षक के प्रभारी अधिकारी होंगे। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सीधी होंगे एवं इसी हैंसियत से मध्यप्रदेश राज्य आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी होंगे तथा समस्त विभागों के साथ समन्वय कर प्रभावी ढंग से लागू करायेंगे एवं विभागों की मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।  

राहत मद में राहत राशि आवंटित

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत मद में तहसीलवार 80 लाख 18 हजार 20 रूपये की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। जारी आदेशानुसार सर्पदंश राहत मद में तहसील रामपुर नैकिन को 2 लाख 50 हजार, चुरहट को 01 लाख, गोपद बनास को 3 लाख 50 हजार, मझौली को एक लाख, कुसमी को 50 हजार, सिहावल को एक लाख, बहरी को 50 हजार रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। इसी प्रकार बाढ/गाज प्राकृतिक आपदा मद में तहसील रामपुर नैकिन को 3 लाख, चुरहट को 01 लाख, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख, कुसमी को 2 लाख, सिहावल को एक लाख 46 हजार 600, बहरी को 53 हजार 400 रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। प्राकृतिक आपदा अग्नि मद हेतु तहसील रामपुर नैकिन को एक लाख 80 हजार 850, चुरहट को 2 लाख 62 हजार 415 रूपये, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख 67 हजार 150, कुसमी को 59 हजार 145, सिहावल को एक लाख 67 हजार 490, बहरी को 62 हजार 950 रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। अन्य मद हेतु तहसील रामपुर नैकिन को 3लाख 50 हजार, चुरहट को 04 लाख 2 हजार 700, गोपद बनास को 12 लाख 17 हजार 788, मझौली को 11 लाख 62 हजार 137, कुसमी को 10 लाख 13 हजार 260, सिहावल को 5 लाख 22 हजार 135, बहरी को 3 लाख 50 हजार रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है।    

आउटसोर्स से फसल कटाई प्रयोग

सीधी 26 मार्च 2014     आउटसोर्स पद्धति से फसल कटाई प्रयोग सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय के छात्र, अन्य कोई व्यक्ति जो प्रयोग करने में सक्षम हो, निजी संस्थाओं के व्यक्ति द्वारा कराया जाएगा। प्रति फसल कटाई प्रयोग हेतु एक हजार रूपये मानदेय एवं जाॅच अधिकारी को प्रति फसल कटाई प्रयोग हेतु 500 मानदेय दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति 2 अप्रैल तक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय सीधी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  

अनुभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

सीधी 26 मार्च 2014     उपखण्ड अधिकारी कुसमी द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत कुसमी अनुभाग स्तर पर काॅल सेन्टर/नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। काल सेन्टर का दूरभाष क्रमांक- 8225931607 है। यह कक्ष 24 घण्टे संचालित रहेगा। निर्वाचन संबंधी शिकायतें तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु लोक सेवा केन्द्र कुसमी में श्री दया शंकर माझी नायब तहसीलदार पोडी तहसील कुसमी के निर्देशन में कार्य संपादित किया जाएगा।    

गुदुम बाजे के साथ निक्कड़ सभा व मतदाता जागरूकता गीत रैली आज

विश्व रंगमंच दिवस पर इन्द्रवती नाट्य समिति के संयोजन से होगा मतदाता जागरूकता प्रयास 
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार इन्द्रवती नाट्य समिति के परस्पर सहयोग से विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ सभा, निक्कड़ नाटक तथा गीत रैली का आयोजन 27 अप्रैल 2014 को प्रातः 10.30 बजें गाॅधी चैक से प्रारंभ होगी। सचिव इन्द्रवती नाट्य समिति श्री नीरज कुन्देर ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गाॅधी चैक से होने के पश्चात नुक्कड़ सभा व नाटक के बाद गीत रैली निकाली जाएगी। गीत रैली गाॅधी चैक से कलेक्ट्रेट तिराहे तक आवेगी। इस दौरान गाॅधी चैक, अस्पताल चैराहा तथा कलेक्ट्रट तिराहे पर मतदता जागरूकता नुक्कड़ सभा व नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जावेगा। गीत रैली में समिति के कलाकार गुदुम बाजे व गाजे बाजे के साथ मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य करते हुए रैली निकालेगे। उन्होने क्षेत्र के सभी मतदाता बधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।     

युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए किया मतदान के लिए प्रेरित
  • संजयगाॅधी स्मृति महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई मतादाता शपथ

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 डी0एस0 तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया इस कार्यक्रम मे डाॅ0 अरविन्द कुमार त्रिपाठी एन0एस0एस0 अधिकारी, डाॅ0 आई0पी0 प्रजापति एन0सी0सी0 अधिकारी, डाॅ0 एस0एस0 चैहान, डाॅ0 आर0पी0 सिंह, डाॅ0 के0एस0 नेताम, डाॅ0 ए0के0 तिवारी, डाॅ0 डी0बी0एस0 चैहान, डाॅ0 एच0पी0 द्विवेदी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदाता सबंधी शपथ दिलाई गई।            

सत्रह सहायक मतदान केन्द्र स्थापित

सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा निर्वाचन के निर्देशानुसार जिन मतदान केन्द्रों में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या है वहाॅ पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उक्त संशोधित 17 मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

विधानसभावार सहायक मतदान केन्द्रों की सूची निम्नानुसार है:- 
विधानसभा क्षेत्र 076 चुरहट में क्रमशः स्थापित सहायक मतदान केन्द्रों में 95-(क) मोहनिया, प्राथमिक शाला भवन मोहनिया, सरल क्रमांक 868 से 1505 तक, गृह क्रमांक 135 से 295 तक है। पावा 124-(क) शासकीय प्राथमिक शाला भवन पावा, मदरहई सं.क्र. 1112 से 1216 तक एवं 1373 से 1383 तक तथा गृह क्र. 188 से 210 तक ग्राम पावा के सं.क्र. 1217 से 1286 तक एवं 1384 से 1561 तक गृह क्र. 211 से 256 तक है। सलैया 158-(क) पंचायत भवन सलैया सं.क्र. 278 से 1103 तक गृह क्र. एक से 107 तक है। विधानसभा क्षेत्र 077 सीधी में क्रमशः स्थापित सहायक मतदान केन्द्रों में 01-(क) रामगढ़ प्राथ0शाला भवन रामगढ़ पश्चिमी भाग देउछा क्रम संख्या 977 से 1271 तक मकान संख्या 01 से 55 तक ग्राम मनकीसर कोठार गृह संख्या 01 से 42 ग तक क्रम संख्या 1272 से 1541 अंत तक है। तेन्दुआ 38 (क) पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेन्दुआ ग्राम तेन्दुआ मकान संख्या क्र. 166 से 175 तक एवं सं.क्र. 814 से 1541 अंत तक है। नेबूहा पूर्व 46-(क) शा0हाईस्कूल नेबूहा पूर्व ग्राम नेबूहा पूर्व का गृह क्र. 01 से 111 तक एवं सं.क्र. 962 से 1505 अंत तक, 49-(क) बगैहा प्राथ0पाठ0भवन बगैहा ग्राम बगैहा के गृह क्र. 01 से 147 तक एवं सं.क्र. 765 से 1166 से अंत तक है। भगोहर 78-(क) प्राथ0पाठशाला भवन भगोहर पश्चिमी भाग ग्राम बडेरा मकान क्र.55 से अंत तक, ग्राम सूखी का पूरा मकान संख्या, 86-(क) छवारी प्राथ.पा.भवन छवारी का अति0 कक्ष, ग्राम छवारी के गृह क्र. 151 से 303 तक ग्राम मलवारी का गृह क्र. 01 से 95 तक है।  147-(क) सीधी वार्ड-3 कार्या0अनु0अधि0लो0नि0वि0वि.यां.उप संभाग सीधी मकान क्र. 3/68 से एवं 781 से अंत तक है।  170-(क) सीधी वार्ड-9 शा.पू.मा.वि. करौंदिया द0 टोला गोपालदास का उत्तरी भाग मकान क्र. 192 से 510 तक एवं संक्र. 804 से अंत तक है।  172 सीधी वार्ड-24 शा.पू.मा.वि.सीधीखुर्द नवीन दक्षिण भाग मकान क्र. 111 से अंत तक एवं सं.क्र. 748 से अंत तक है।
विधानसभा क्षेत्र 078 सिहावल में 98-(क) खुटेली, हाईस्कूल खुटेली का अति0 कक्ष खुटेली भाग 1 के म.नं. 209 से 336 तक तथा 203-(क) मझिगवां, प्रा0शा0भवन मझिगवां का पश्चिम भाग, 1- दुआरी   2- हर्रहा है। विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी (अजजा) में 24-(क) ताला, प्रा0शा0भ0ताला अति0 कक्ष ग्राम ताला का नवानगर, बंधा टोला,पोडरी टोला के मतदाता क्र.सं. 1 से 150, 321 से 329, 625 से 975, 977 से 983, 987 से 1133, 1144 से 1148, 1297 से 1435, 1545 से 1548 तक कुल 812 है।  82-(क) सिरौला, प्रा0शा0भ0सिरौला अति0 कक्ष सिरौला तथा 169-(क) भरसेडा, माध्य.शा0 भवन भरसेडा, भरसेडा के म.नं. 247 से अंत तक है। उक्त सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।       

मतदाताओं को मतदाधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे-श्री के.डी.त्रिपाठी
  • नगर पालिका सभागार में मतदाता जागरूकता हेतु बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार श्री के0डी0 त्रिपाठी परियोजना प्रषासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुषमी एवं नोडल अधिकारी तथा श्री ए0बी0 सिंह परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी द्वारा गत दिवस नगर पालिका सीधी के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका सीधी के मैदानी कर्मचारियो की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। आगामी 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा विगत विधानसभा 2013 के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम होने के कारणो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। श्री त्रिपाठी द्वारा बैठक में उपस्थित मैदानी कर्मचारियो को स्वीप प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि विगत विधानसभा के निर्वाचन में नगर पालिका सीधी क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रो में सबसे कम मतदान हुआ। जो खेद का विषय है जिसकी पुनराबृत्ति नही होनी चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओर से शहर के लोगो के नाम शीघ्र अपील पत्र भेज कर अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया गया है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मैदानी कर्मचारियो की विशेष भूमिका होती है। महिला वाल विकास विभाग के सीधी नगरीय क्षेत्र के प्रभारी श्रीमती माधुरी सिंह ने कहा कि सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरो में जा-जा कर लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करे ।  श्री मकबूल खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बैठक में उपस्थित मैदानी कर्मचारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करने तथा अधिक से अधिक मतदाताओ को मतदान करने के लिये प्रेरित करने का आह्वान करते हुये इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>