Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
शाला में हुये झगड़े की वजह से दो अध्यापक निलंबित 

hoshangabad map
होशंगाबाद: 26 मार्च 2014: विकासखंड बनखेडी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बाचावानी में 07 मार्च को संस्था में हुये झगड़े एवं दुव्र्यवहार की घटना के चलते सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने माध्यमिक शाला की अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गुंजन मिश्रा को निलंबित किये जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत बनखेडी को निर्देषित किया गया है। ग्राम बाचावानी के शासकीय माध्यमिक शाला की अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे एवं प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गुंजन मिश्रा के मध्य झगड़े एवं दुव्र्यवहार की घटना हुई थी। जिसकी जांच विकासखंड षिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी बनखेडी से करायी गई। जांच प्रतिवेदन में घटना की पुष्टि हुई । इसी के चलते श्रीमती सुषमा दुबे अध्यापक को संस्था एवं विभाग की छवि धूमिल करने, अपने कत्र्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन उचित ढंग से नही करने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे का मुख्यालय शासकीय कन्या उ.मा.वि. पिपरिया रहेगा और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी तरह प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गंुजन मिश्रा को निलंबित करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देषित किया गया है।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>