Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में अंतिम दिन दाखिल हुए 12 नामांकन पत्र 
  • खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

panna news
पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए चुनाव की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा 19 मार्च को जारी कर दी गई है। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र कलेक्टर कोर्ट रूम पन्ना में रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी द्वारा प्राप्त किए गए। इस लोक सभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन श्री अवनीश तिवारी ने शिव सेना, श्री कृष्णशरण ने बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी, श्री अमित भटनागर ने आम आदमी पार्टी, श्री अनशनकारी गुप्त रामकिशोर ने भारतीय जनता पार्टी तथा श्री संजीव कुमार मिश्रा ने आलइण्डिया फार्वड ब्लाक के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री अनवर खान, श्री आयेन्द्र, श्रीमती दुर्गा शर्मा, श्री जयंत प्रताप सिंह, श्रीधर खरे, श्री संतोष तथा श्री इमराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व 24 मार्च को श्री नागेन्द्र सिंह नागौद ने भारतीय जनता पार्टी, श्री जगदीश कुमार निवासी ने अपना दल, श्री रामलखन सिंह निवासी ने बहुजन समाज पार्टी तथा श्री दिनेश ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह 25 मार्च को श्री राजा पटैरिया ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री सिद्धार्थ कुशवाहा ने समाज वादी पार्टी, श्री महेश चन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समानता दल तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री रामनाथ निवासी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

नामांकन पत्रों की आज होगी जांच

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक कुल 20 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी। रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना आर.के. मिश्रा द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षकों श्री गिरिराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी उम्मीदवारों से नामांकन पत्रों की जांच के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

कोषालय में 28 तक ही स्वीकार होंगे बिल

पन्ना 26 मार्च 14/वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतिम माह के अंतिम दो दिवस 30 एवं 31 मार्च को शासकीय अवकाश घोषित किए गए हैं जिसके कारण वित्तीय वर्ष का अंतिम कार्य दिवस 29 मार्च है। कोषालय में 28 मार्च तक ही बिल स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल ने बताया कि 28 मार्च के बाद सर्वर बन्द हो जाएगा जिसके के कारण कोई देयक स्वीकृत नही हो पाएंगे। उन्होंने सभी आहरण तथा संवितरण अधिकारी विभिन्न मदों में आवंटित राशि के देयक 28 मार्च को शाम 5.30 बजे तक आॅनलाईन दर्ज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि 31 मार्च को सभी कोषालय एवं उप कोषालय केवल अंतरिक कार्य के लिए खुले रहेंगे, अन्य कार्य इसमें नही होंगे। कोषालय द्वारा 31 मार्च को शाम 6 बजे के बाद कोई भी ई-फाईल भुगतान के लिए अपलोड नही होगी। 

परिचय पत्रों का किया जा रहा वितरण 

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पात्र मतदाताओं के नाम 18 मार्च तक शामिल किए गए हैं। नये मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र इपिक लगातार जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि सभी तहसीलदार बीएलओ के माध्यम से परिचय पत्रों का वितरण कर रहे हैं। मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं के परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को 5 अप्रैल तक प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए 36 मास्टर ट्रेनर तैनात 

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के लिए तैनात मतदान दलों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण 18 केन्द्रों में दिया जाएगा। इसके लिए 36 मास्टर ट्रेनर तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी शामिल रहेंगे। डाइट पन्ना में श्री एस.एस. राठौर तथा श्री आर.पी. खरे एवं छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन में डाॅ. सी.एम. अग्रवाल तथा नरेश पटेल ग्रंथपाल प्रशिक्षण देंगे। छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में प्राध्यापक डाॅ. पी.पी. गौर, योजना अधिकारी के.के. खरे, डाॅ. अरविंद खरे तथा आर.पी. शुक्ला प्रशिक्षण देंगे। डाईट पन्ना सभागार में एस.के. पटेल तथा पी.के. शर्मा, जनपद पंचायत सभागार पन्ना में डाॅ. पी.पी. मिश्रा तथा प्रदीप कुमार खरे प्रशिक्षण देंगे। गुनौर उ.मा.वि. में 5 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा यहां श्री अरविल कुजूर, श्री संतोष खरे, डाॅ. एम.के. सिन्हा, श्री रामलखन शुक्ला, श्री एस.एम. त्रिपाठी, श्री नन्दपाल सिंह, श्री बी.के. दीक्षित तथा श्री एम.एल. पाण्डेय प्रशिक्षण देंगे। गुनौर में बीआरसी भवन में श्री एम.एल. तिवारी तथा श्री एच.के. शुक्ला प्रशिक्षण देंगे। पवई उ.मा.वि. में 4 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां श्री प्रमोद अवस्थी, श्री एस.के. शर्मा, श्री रमजान खान, श्री राकेश खरे, डाॅ. संजय जडिया, श्री प्रमोद खरे, श्री आर.के. रैकवार तथा श्री एस.के. खरे प्रशिक्षण देंगे। पवई में बीआरसी भवन में श्री आर.एन. दत्ता तथा श्री एम.पी. गर्ग एवं मंगल भवन में श्री एस.जी. सिंह तथा श्री महेश चन्द्र जैन प्रशिक्षण देंगे। सभी मास्टर ट्रेनरों को 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

छात्रवृत्तियों का समय पर करें वितरण-कलेक्टर

पन्ना 26 मार्च 14/समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से सभी पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा स्वीकृत छात्रवृत्तियों का भुगतान किया जाता है। इसके लिए पोर्टल पर प्रत्येक पात्र विद्यार्थी की जानकारी एवं बैंक खाता नम्बर दर्ज किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संकुल प्राचार्यो तथा आहरण संवितरण अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों की जानकारी का सत्यापन करके समय पर छात्रवृत्तियों का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कई आहरण संवितरण अधिकारियों ने विद्यार्थियों की अधूरी तथा गलत जानकारी दर्ज की है जिसके कारण छात्रवृत्ति स्वीकृत करने में कठिनाई आ रही है। सभी छात्रवृत्तियों का भुगतान सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में होगा। इसके लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र दर्ज होना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों के आधार पर ही कोषालय से देयक स्वीकृत होंगे। छात्रवृत्ति के वितरण में देरी होने अथवा किसी तरह की अनियमितता होने पर संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी तथा संकुल प्राचार्यो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। 

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखा कृषि विशेषज्ञों ने  

पन्ना 26 मार्च 14/अति वर्षा एवं ओलावृष्टि से क्षति फसल आंकलन कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय रीवा डाॅ. एस.के. पाण्डेय ने कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र पर चल रहे प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम में क्षति का अवलोकन एवं आकलन किया गया। सदस्य डाॅ. एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी. जोशी, डाॅ. डी.पी. दुबे एवं डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. आर.के. सिंह, डाॅ. रीतेश जायसवाल उपस्थित थे। आंकलन के दौरान प्रक्षेत पर गेहूँ फसल की प्रजाती जे.डब्ल्यू.-3211 में कहीं-कहीं पर पीला गेरूआ रोग दृष्टिगत हुआ जिसके निदान के लिए यथास्थान सुझाव दिया गया। कार्यालय परिसर के क्राप कैफेटेरिया में विभिन्न फसलों की विभिन्न प्रजाती का अवलोकन किया गया और भ्रमण दल के अध्यक्ष द्वारा यह सुझाव दिया गया कि उक्त प्रजातियों का प्रदर्शन एवं भ्रमण के माध्यम से कृषकों के प्रक्षेत्र तक पहुचाया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ग्राम जनकपुर में गेहूँ अनुसंधान निदेशालय करनाल से प्रदाय गेहूँ की प्रजाती राज-4238 का अवलोकन किया गया। अवलोकन में फसल की अच्छी स्थित पर चर्चा करते हुये भ्रमण दल ने कृषक को सलाह दिया कि आप उक्त प्रजाती के बीज केे मण्डी में अनाज के रूप में नही बेचोगे और बीज जो प्राप्त होगा वह अपने पास पडोस के कृषकों को बीज के रूप में बेचना है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles