मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
आज बुधवार को शासकीय बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जैन काॅलेज परिसर में छात्रों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान को आवश्यक बताते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री विवेक पांडे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने छात्रो को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराई तथा निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। अनुसूचित जाति बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा छात्रगृृह के छात्रों द्वारा मतदान की शपथ ग्रहण की गई। श्री विवेक पांडे ने कहा कि मतदान बहुत ही जरूरी है एवं राष्ट्र निर्माण मंे मतदान की महती भूमिका होती है अतः युवा वर्ग को अपने मत का सदुपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए। इस अवसर पर स्वीप के नोड््ल अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र निर्माता है अतः हर 18 वर्ष की उम्र के छात्र को अपने मताधिकार का सदउपयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्री पंकज दुबे ने कहा कि छात्रांे को मतदान ईमानदारी, निडरता एवं साहस से करना चाहिए किसी के प्रलोभन या लालच मेें आकर मतदान नही करना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल संयोजक श्री विनोद भोंसले एवं बड़ी संख्य में छात्रावास के छात्र उपस्थित थे।
कोटवारों एवं वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष पुलिस दर्जा
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस बल की कमी को दृृष्टिगत रखते हुए म0प्र0 पुलिस मेन्युअल एंव रेगुलेशन की धारा 17 के तहत 1293 कोटवारों एवं 215 वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
तहसीलदारों के लिए सवा ग्यारह करोड़ की राशि आवंटित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राकृृतिक आपदा (ओलावृृष्टि) के प्रकरणांे में तात्कालिक सहायता पीडि़तों को मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों के लिए 11 करोड़ 25 लाख 95 हजार आठ सौ रूपए आवंटन करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित तहसीलदार राशि के बिल तैयार कर जिला कोषालय/उप कोषालय बिल प्रस्तुत कर राशि का तत्काल वितरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा तहसीलवार आवंटित की गई राशि इस प्रकार से है। विदिशा तहसील के लिए तीन करोड चार लाख 53 हजार नौ सौ रूपए इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए 51 लाख 72 हजार पांच सौ रूपए, बासौदा हेतु एक करोड़ 76 लाख 45 हजार, गुलाबगंज के लिए एक करोड़ बीस लाख 41 हजार सात सौ, लटेरी के लिए 51 लाख 14 हजार आठ सौ रूपए, कुरवाई के लिए एक करोड़ 15 लाख 27 हजार छह सौ, नटेरन के लिए एक करोड़ दो लाख 49 हजार एक सौ, सिरोंज के लिए एक करोड़ तीन लाख 91 हजार दो सौ रूपए इसी प्रकार शमशाबाद और त्योंदा तहसील के लिए क्रमशः पचास-पचास लाख रूपए आवंटित किए गए है।
भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव का आगाज, पार्टी कार्यालय का हुआ शुभारंभ
सिरोंज। देश में आगामी चुनावों को लेकर सागर लोकसभा क्षेत्र की सिरोंज विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।प्रदेश के परिवहन मंत्री और क्षेत्र के निवर्तमान सांसद भूपेन्द्र सिहं ,पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव की मौजूदगी में हुए कार्यालय शुभांरभ के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारीयों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थें। इस अवसर पर लटेरी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विद्वान विभूति शब्बीर मास्टर सहाब ने पार्टी की रीति नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। छत्री स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में दोपहर तीन बजे पहंुचे भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी के नेताओं के साथ पूजा अर्चना कर प. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के जिम्मेंदारों ने कार्यकर्ताओं से देश में सशक्त सरकार बनानें और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनानें की अपील की। इस अवसर पर पार्टी ने चुनाव केे लिए विधानसभा के प्रभारी सूरज प्रसाद श्रीवास्तव,चुनाव संचालन के लिए कार्यालय प्रभारी रमेंश गर्ग,सिरोंज नगर के चुनाव संचालन के लिए चांदमल जैन, ग्रामीण के लिए संतोष चैरे के साथ लटेरी मंडल के लिए भैरों सिहं के नामों की भी घोषणा की गई।कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष रमेंश यादव और आभार मार्केंटिंग अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने व्यक्त किया।
नगर में किया जनसंपर्क
कर्रीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद पार्टी प्रत्याशी नें जीप में सवार होकर कार्यकर्ता के साथ आम नागरिकों में अपनी आमद दर्ज करानें के लिए मुख्य बाजार में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान शहर के दुकानदारों ने खुली जीप में सवार भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव,परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिहं,पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कुरवाई विधायक वीर सिहं पवांर के साथ पैदल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहें लोकसभा के सहप्रभारी उमाकांत शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को पिछली वार से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाकर हमसबकों लोकसभा में भेजकर नरेन्द्र भाई मोदी को मजबूत बनाना हैं। और सिरोंज के माथें से विधानसभा की पराजय के कलंक को धोना हैं।
उमाकांत शर्मा सहप्रभारी सागर लोकसभा
सारा देश आज नमों की लहर में बह रहा हैं।विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया था लेकिन अपनी जागरूकता की कमी और विरोधीयों द्वारा आम मतदाताओं में फैलाए गए भ्रम से पार्टी को नुकसान उठाना पडा। पद तो आते जाते रहते हैं लेकिन हम हमेंशा की तरह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करतें रहेंगें। पिछली गलतियों को सुधारनें का अवसर हमारें सामनें हैं क्षेत्र के लिए कराए गए रेल के सर्वें और रेल लाइन के सपनें को साकार करनें के लिए मोदी जी को प्रचंड बहुमत से अपनें प्रत्याशी को विजय बनानें के लिए मेहनत करना पडेगी।
लक्ष्मीकांत शर्मा पूर्व मंत्री
यह मेंरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाकर आप सबके बीच में भेजा हैं आज राष्ट के सामनें विकट चुनौतियां है। भाजपा की सरकार में अटल जी आम जनता की राय जानकर सरकार चलाते थें। लेकिन विबत दस साल के कांग्रेस शासन में यह परंपरा टूटी हैं। देश के सैनिकों के सर काघ्ट लिए जाते हैं और सरकार गूंगी बनी बैठी रहती हैं। अब हमें मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाकर खडी करनी हैं।
लक्ष्मीनारायण यादव भाजपा प्रत्याशी सागर लोकसभा क्षेत्र
किसानों के हित में सकारात्मक योजनाऐं बनाकर उन्हे साकार करनें में केन्द्र की कांग्रेस सरकार विफल रही हैं उनके पास देश के नागरिकों किसानों और युवाओं के देने के लिए कुछ भी विजन नही है। आज की भारतीय राजनीति का सबसे बडा मजाक अरविंद केजरीवाल है। राहुल और केजरीवाल की तुलना मोदी जी से नही की जा सकती। आज देश को मोदी जैसे सशक्त व्यक्तित्व की आवश्यकता है। और उन्हे मजबूत बनानें के लिए वरिष्ठ अनुभवी भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना आवश्यक हैं।