आम आदमी पार्टी के अमेठी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने पर चुटकी लते हुए कहा कि अमेठी में ईरानी आएं या पाकिस्तानी आएं कोई फर्क नहीं पड़ता। यही नहीं कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में पहले से ही राजनीतिक अभिनेता राहुल गांधी मौजूद थे और एक और टीवी एक्टर आ गई हैं। अमेठी की जनता तो अभिनेताओं से पक चुकी है। राहुल हमेशा आते हैं यहां और लोगों के बीच झूठे वादें करके चले जाते हैं। उनके अभिनय की कला को जनता पहले ही देख चुकी है। अब एक और अभिनेत्री आ गई हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी ने कल ही स्मृति ईरानी को अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। कुमार ने राहुल और स्मृति दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इन एक्टरों की नहीं चलेंगी और अमेठी की जनता सही फैसला करेगी। राहुल अमेठी में 2 बार सांसद चुने गए हैं। अब देखना होगा कि क्या वो जीत की हैट्रिक लगा पाते हैं।
मालूम हो कि आप नेता कुमार विश्वास पिछले कई महीनों से अमेठी में डेरा डाले बैठे हैं और राहुल गांधी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं अब स्मृति ईरानी पर राहुल को टक्कर देने के लिए चुनावी अखाड़े में कूद चुकी हैं।