आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 16 अप्रैल से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग की सफल मेजबानी के लिए सुनील गावस्कर को समर्थन देने का वादा किया।
आईपीएल के संचालन के लिए बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख गावस्कर ने कल टीमों से मुलाकात की और उन्हें आगामी सत्र की तैयारियों की जानकारी दी। बीसीसीआई के मुताबिक गावस्कर ने इस टी20 लीग के आयोजन पर फ्रेंचाइजियों से बात की।
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि फ्रेंचाइजियों ने अपना नजरिया रखा और आईपीएल 2014 के सफल आयोजन के लिए समर्थन और सहयोग देने की बात कही। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गावस्कर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।