Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
प्रेक्षक ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण

panna news
पन्ना 01 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में पन्ना जिले की तीन विधान सभा क्षेत्रों के मतों की गणना 16 मई को शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह ने मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे कक्षों, ईव्हीएम, स्ट्रांग रूम, सीलिंग कक्ष, मीडिया सेन्टर तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मतगणना केन्द्र में सभी आवश्यक प्रबंध करें। मतगणना की जानकारी आमजनता तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा की उचित व्यवस्था करें। गर्मी को देखते हुए मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों में शीतल पेयजल की भी उचित व्यवस्था करना आवश्यक होगा। निरीक्षण के समय उपस्थित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि पालीटेक्निक काॅलेज से ही चुनाव सामग्री तथा वोटिंग मशीन का वितरण किया जाता है। मतदान के बाद वोटिंग मशीन तथा सामग्री पालीटेक्निक काॅलेज में ही जमा की जाती है। इसी भवन के खेल मैदान से सभी चुनाव वाहन भी रवाना होंगे। परिसर के पूरे क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। केवल वेध प्रवेश पत्र प्राप्त व्यक्ति ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर पाएंगे। मतगणना के लिए तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को भी प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण अतिरिक्त वोटिंग मशीन सागर तथा टीकमगढ जिलों से प्राप्त की जा रही हैं। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अलग से कक्ष तैयार कर दिया गया है। सभी मशीनें प्राप्त होने के बाद इनकी विधान सभावार सीलिंग की जाएगी। इसके बाद मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मतदान सामग्री के वितरण तथा मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एसडीएम अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मतदान के लिए रहेगा 17 अप्रैल को रहेगा अवकाश

पन्ना 01 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव के लिए जिलेभर में 17 अप्रैल को मतदान होगा। शासन द्वारा 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि यह अवकाश निगोसिएबल इस्युमेन्ट एक्ट के तहत घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों तथा कारखानों पर लागू होगा। उन्होंने कहा है कि जो कारखाने तथा उत्पादन इकाईयां लगातार कार्य कर रही हैं उनके कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रम से पारी बनाकर सवैतनिक अवकाश रहेगा। सभी दुकान तथा प्रतिष्ठान संचालक अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए पूरा अवकाश दें। प्रत्येक मतदाता को मतदान की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची प्रदान की जाएगी। 

निर्वाचन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाह करें- श्री मिश्रा
  • कलेक्टर ने चुनाव तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

panna news
पन्ना 01 अप्रैल 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाहन करें। सभी अभिलेख आयोग के निर्देश के अनुसार संधारित करें। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन करें। राजनैतिक दल उम्मीदवार के साथ जाने अथवा चुनाव प्रचार में लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं। सार्वजनिक भवन पर यदि कोई चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई है तो तत्काल उसे हटाने की कार्यवाही के साथ संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने मतदाता सूची, माकपोल, ईव्हीएम की सीलिंग तथा रेण्डमाईजेशन, चुनाव प्रशिक्षण, मतदान केन्द्र की व्यवस्था तथा वाहन व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार कर लें। चुनाव में तैनात कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए समय पर आवेदन पत्र प्राप्त कर ईडीसी जारी करें। अब तक 3608 कर्मचारियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। सुरक्षा बलों के सदस्यों तथा अधिग्रहित वाहनों के चालकों को भी ईडीसी जारी करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण करके तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कम्युनिकेशन प्लान के सभी मोबाईल तथा टेलीफोन नम्बरों की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दूसरे चक्र के प्रशिक्षण में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को माकपोल तथा पीठासीन की डायरी भरने के संबंध में विशेष तौर पर प्रशिक्षण दें। वोटिंग मशीन का संचालन तथा सीलिंग कार्य भी बताएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ आकस्मिक उपचार किट के साथ चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी तैनात करेंगे। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में 160 माइक्रो पे्रक्षक तैनात किए जाएंगे। इन्हें प्रशिक्षण के समय मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतदाता सूची तैयार कर ली गई है इसकी चिन्हित प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शेष उम्मीदवार तथा अन्य व्यक्ति निर्धारित राशि जमा करके इसकी प्रति प्राप्त कर सकते हैं। जिले के 64 सर्विस वोटर ने आवेदन पत्र दिया है इन्हें दो अप्रैल को डाक मत पत्र जारी कर दिए जाएंगे। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों में ले जाने के लिए 155 बसों का उपयोग किया जाएगा इनके अधिग्रहण आदेश तामील करा दिए गए हैं। माइक्रो प्रेक्षक को मतदान केन्द्र में पहुंचाने के लिए 16 जीपों की पृथक से व्यवस्था की जाएगी। जिले के 15 मतदान केन्द्रों में बेव कास्टिंग की व्यवस्था करके मतदान की निगरानी की जाएगी। चुनाव के दूसरे दौर के प्रशिक्षण के समय सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से ईडीसी फार्म प्राप्त कर उन्हें ईडीसी जारी की जाएगी। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, व्यय लेखा निगरानी, मत पत्र मुद्रण, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, कम्युनिकेशन प्लान, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था तथा पेड न्यूज निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

वोटिंग मशीनों की सीलिंग का प्रशिक्षण आज

पन्ना 01 अप्रैल 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में पन्ना, गुनौर, पवई विधान सभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। मतदान के पूर्व इनकी विधान सभावार सीलिंग की जाएगी। सीलिंग के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ए.के. जैन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सीलिंग के लिए तैनात दलों को दो अप्रैल को प्रातः 11 बजे से शासकीय पालीटेक्निक पन्ना में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल सीलिंग दल के साथ उपस्थित रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सीलिंग दल के सदस्यों तथा सहायक कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

समर्थन मूल्य पर 41 केन्द्रों में गेंहू की खरीद 

पन्ना 01 अप्रैल 14/किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए जिले भर में 41 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद एक अप्रैल से 26 मई तक की जाएगी। पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य गेंहू की खरीद की जाएगी। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती स्वाती जैन ने बताया कि गेंहू खरीद के लिए सभी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने उपलब्ध करा दिए गए है। इनमें प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात करके आॅनलाईन गेंहू की खरीद की जाएगी। खरीदे गए गेंहू के परिवहन तथा भण्डारण के लिए अवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि  गेंहू खरीदी के लिए पन्ना विकासखण्ड में सहकारी समिति पहाडीखेरा, बृजपुर, जनकपुर, जवाहर मार्केटिंग सोसायटी देवेन्द्रनगर, सहकारी समिति देवेन्द्रनगर, राजापुर, बिरवाही, बराछ, ककरहटी, तारा झरकुआ तथा समिति रैगढ़ को केन्द्र बनाया गया है। गुनौर विकासखण्ड में सहकारी समिति अमानगंज, सलेहा, गुनौर, विपणन समिति गुनौर, महेबा, पगरा, कमताना तथा द्वारी में केन्द्र बनाए गए हैं। पवई विकासखण्ड में सहकारी समिति सिमरिया, पवई, सुनवानीकला, मुडवारी, मोहन्द्रा, कृष्णगढ एवं करही को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। विकासखण्ड अजयगढ़ में सहकारी समिति तथा विपणन समिति अजयगढ़, धरमपुर केन्द्र रहेंगे। विकासखण्ड शाहनगर में सहकारी समिति शाहनगर, बघवारकला, बोरी, बघरोड, रैयासांटा, मलघन, फतेपुर तथा बिसानी में खरीदी की जाएगी।

नेशनल लोक अदालत स्थगित

पन्ना 01 अप्रैल 14/जिला न्यायालय परिसर में 12 अप्रैल को आयोजित हो रही नेशनल लोक अदालत अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण न्यायालय अरविन्द शर्मा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत की आगामी तिथियों का निर्धारण करके इसकी पृथक से सूचना दी जाएगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>