Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा की चारों सीटे कांगे्रस की झोली में जाएगी-सुधीर
  • भाजपा देखती रहजाएगी मुंगेरीलाल के हसीनसपने

धर्मशाला, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करतेहुए कहा कि कांगडा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजय होगे क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र की भाजपाके शासनकाल के दौरान हमेशा ही अनदेखी हुई है और कांगडा के लोगों ने भाजपा की करनी-कथनी को देखकर वर्ष2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी धूल चटाई थी। भाजपा प्रत्याशी शान्ता कुमार पर टिप्पणी करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि शान्ता कुमार प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में एनडीए सरकारके दौरान केबिनेट मंत्री के पद पर रहते हुए भी इन्होने कांगडा के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के लोगो को मिलता। उन्होने कहा कि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक है और यदि वह चाहते तो केन्द्र में केबिनेट मंत्री रहते हुए कांगडा क्षेत्र के विकास के लिए काफ ी कुछ करवा सकते थे।यहां तक कि सांसद रहते हुए भी उन्होने पठानकोट-जोगिन्द्र नगर रेलवे लाईन को ब्राँड़-गेज करने के लिए भी कभी केन्द्र में प्रयास नहीं किए। उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं को केवल पद की इच्छा होती है और चुनाव जीतने के उपरान्त इनके द्वारा लोगो से किए गए वादे गौण हो जाते है।   सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा में सभी शीर्ष नेता प्रधानमंत्री बनने की होड में लगे है जिस कारण भाजपा की आपसी लडाई सरे आम मैदान में आ गई है यहां तक कि कई शीर्ष नेताओं ने अपनी अनदेखी के चलते चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप में लड रहे है। उन्होने कहा कि कांगडा संसदीय क्षेत्र में तो शान्ता कुमार को उनके अपने ही शिष्य चुनौती दे रहे है और इनसे अपने शिष्य तो संभाले नहीं जातेतो कांगडा क्षेत्र के लिए अब क्या कर पाएगे। उन्होने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कांगडा ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश लावारिस की तरह बन गया था।सभी विकास कार्य ठप्प पड गए थे। उन्होने कहा कि  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में केवल एक वर्ष में किए गए विकास कार्यो को देखकर भाजपा के पास लोकसभा चुनाव में कोई मुदद नहीं रह गया है और भाजपा के लोग अब बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करके लोगो को गुमराह करने में लगे है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के आधार पर वोट मांग रही है और पार्टी को लोगो का काफ ी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास का पर्याय है तथा कांग्रेस पार्टी का उददेश्य देश व प्रदेश क ा विकास एवं जनता की सेवा करना है।उन्होने कहा कि नेहरू परिवार का हिमाचल प्रदेश पर सदैव आर्शिवाद रहा है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की बदौलत हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआथा। उन्होने कहा कि युपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के गतिशील नेतृत्व में जहां देश विश्व की एक महान शक्ति बनकर उभरा है वहीं पर हिमाचल प्रदेश में अब तक हुए विकास का श्रेय कांग्रेस पार्टी तथा मुख्यमंत्री डा0 वाईएस परमार एवं श्री वीरभद्र सिंह को जाता है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 50 वर्षसे अधिक राजनैतिक अनुभव के फलस्वरूप प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है तथा इनके नेतृत्व में वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और अब राज्य में लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस की झोली में जाएगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार अपना वर्चस्व कायम करेगी और भाजपा नमो-नमो करते हुए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रह जाएगी।

स्वाईप के अन्र्तगत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

himachal news
धर्मशाला, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हर मतदाता मतदान कर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य अर्पित करे। यह उदगार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सीपाल रासु ने आज यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्र्तगत आयोजित मतदाता जागरूकता रैली के शुभारम्भ के अवसर पर प्रकट करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकतंत्र की मजबुती के लिए मतदाआओं की सहभागतिा अनिवार्य है। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार  नए मतदाताओं एवं पूर्व से मतदान करते आ रहे मतदाता को बिना किसी प्रलोभन एवं स्वार्थ के आने वाली लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वाईप कार्यक्रम के अन्र्तगत नुक्कड नाटक,  रैलियों, विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिताएं एव अन्य सांस्कतिक कार्यक्रमों का  आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर निकाली गई रैली में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, लाईनस क्लब, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों सहित अनेक लोगों ने नगर परिक्रमा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जानकरी देते हुए बताया कि जिला के समस्त उपमण्डलों में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोक्टा भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति, तहसीलदार निर्वाचन चुनी लाल, नायब तहसीलदार संजय कौल सहित शिक्षण संस्थानो व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

चुनाव व्यय का हिसाब प्रत्येक दिन डीआरओ के पास देना होगा
  • पार्टी अथवा प्रत्याशी को  रैली पर होने वाला खर्च रैली से पूर्व देना होगा
  • विभिन्न निगरानी टीमें चुनाव व्यय पर नजर रखेंगी

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि आम लोक सभा चुनाव-2014 को निष्पक्ष एवं पादर्शिता से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पर किये गये खर्चे का एक-एक रूपये का लेखा-जोखा चुनाव आयोग रखेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी प्रत्याशी निर्धारित राशि से एक रूपये भी ज्यादा खर्च नहीं कर सकेगा तथा प्रत्याशी को चुनाव व्यय के लिये बैंक में अपना अलग से खाता खोलना होगा और प्रतिदिन किये गये खर्चे का पूर्ण विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक की राशि के लेने-देन की चुनाव आयोग गहन जांच भी कर सकता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा है कि लोक सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के बैंक खाते में हुए दैनिक लेन-देन का ब्यौर उसी दिन शाम को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के शपथ पत्र की कापियां सभी विभागीय कार्यालयों के सूचना पट्ट पर लगाने के निर्देश जारी किये हैं । उन्होंने कहा कि  इससे पूर्व प्रत्याशियों के शपथ पत्र केवल चुनाव आयोग की वेबसाईट पर अपलोड किये जाते थे, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने लोक सभा प्रत्याशियों की सम्पत्ति तथा अन्य जानकारियों को लेकर दायर किये जाने वाले शपथ-पत्र का चुनाव आयोग ने अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत  शपथ-पत्र की हार्ड कापियां की फोटो कॉपी नामांकन के बाद पांच दिन के भीतर सूचना पट्ट पर लगाने के आदेश जारी किये है। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र की फोटो स्टेट कॉपी उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार, जिला परिषद् व नगर परिषद् समेत सभी पब्लिक अधिकारी के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित होंगी। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों व चुनाव प्रत्याशियों की ओर से निवार्चन पर किये जाने वाले खर्च पर विभिन्न निगरानी टीमें नजर रखेंगी। वीडियो सर्विलांस टीम संवेदनशील कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी के साथ-साथ राजनीतिक जनसभाओं की भी वीडियों कवरेज करेगी। वीडियो अवलोकन दल , वीडियों निगरानी दल द्वारा बनाई गई वीसीडी या डीवीडी का अवलोक करेगा। अकाऊंटिंग दल वीडियो अवलोकन दल द्वारा तैयार खर्च का आकलन करेगी। फलाइंग स्कवायड टीम अवैध नकदी हस्तांतरण पर नजर रखने के साथ-साथ शराब या अन्य किसी भी प्रकार के उपहार लेने व देने पर और मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने पर नजर रखेगी, सांख्यिकी देखरेख दल सभी पुलिस थानों पर नाके लगा कर भारी मात्रा में नकदी के हस्तांतरण, अवैध शराब व किसी संदेहास्पद वस्तु पर नजर रखेगा तथा इस संबन्ध में रिर्पोट भी तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित की जाने वाली चुनावी रैलियों के दौरान किये जाने वाले प्रबन्धों व इन रैलियों पर होने वाले सम्पूर्ण खर्चे का ब्यौरा रैली से पूर्व देना होगा। उन्होंने संबन्धित राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी को अनुबंध-16 भर कर सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष देना होगा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में राजनैतिक दल या प्रत्याशी द्वारा दिये गये विवरण को लोक सभा चुनाव के तहत गठित टीम रैली के दौरान अपने स्तर पर खर्चे को सत्यापित करेगी। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी देखरेख रैली में किये गये प्रबन्धों व कुर्सियों तक की वीडियोग्राफी करेंगी। 

शैक्षणिक संस्थानों  में शिक्षाणर्थियों, अध्यापकों  और अभिभावकों  से कॉऊंसलिंग अवश्यक: एसपी बीना भारती

himachal news
हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल  को धूम्रपान मुक्त बनाने और तम्बाकू नियंंत्रण अधिनियम -2003 के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिये समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा ग्रामीण स्तर तक पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से कार्य करना होगा, तभी प्रदेश धूम्रपान रहित होकर स्वस्थ होगा। यह बात पुलिस अधीक्षक बीना भारती ने आज हिमाचल प्रदेश वॉलण्टरी हैल्थ एसोसिएशन और  हिमाचल स्वाथ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में  जि़ला स्तरीय टे्रनिंग कार्यशाला की अध्यक्षता करते  कही। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के उत्पादन के निर्माण पर प्रतिबन्ध लगाने की अपेक्षा इसे पीने पर रोक लगाने के लिए समाज को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा शैक्षणिक संस्थानों जागरूकता पैदा करने के लिये शिक्षाणर्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ कॉऊंसलिंग करना सुनिश्चित करनी होगी ताकि उन्हें धूम्रपान से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर शिक्षित किया जा सके। कार्यशाला में विशेषत: कोटपा ( सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003) की धारा 4 और 6 को जि़ला भर में पूर्ण रूप से लागू करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा जि़ला भर में सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके श्री श्रीनिवास जोशी, निर्देशन एवं सलाहकर हिमाचल प्रदेश स्वयं सेवी स्वास्थ्य एसोशियशन ने बताया कि प्रदेश को धूम्रपान रहित बनाने के लिये इस अभियान को चलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से 30 संगठन अभियान को सफल बनाने के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 2013 तक 40 हजार लोगों के  चालान काट कर  लगभग  46 लाख रूपये तथा उडऩदस्ता ने 188 चलान काट लगभग 2 लाख 26 हजार रूपये बसूल किये गये और विभिन्न दुकानों पर तम्बाकू के  प्रचार-प्रसार के लिये लगाये लगभग 16 हजार बोर्ड हटाये गये। उन्होंने बताया कि तम्बाकू नियंंत्रण अधिनियम -2003 के जिला हमीरपुर को 31 मई, 2013 को जबकि 2 जुलाई, 2014 को पूरे प्रदेश को धूम्रपान रहित घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, ढावों, होटलों,  तथा कार्य स्थलों पर धूम्रपान पूर्णतय निषेद है। उन्होंने बताया कि कोटपा नियम के तहत उल्लंघन कर्ता को 200 रूपये की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि धूम्रमान की बिक्री शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में किसी तरह की तम्बाकू पदार्थ की बिक्री को रोकने के लिये कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।  इस मौके पर वीएचके संस्था के शैलेन्द्र गुप्ता ने भी अपने विचार सांझे किये । इस मौके पर एमओएच डॉ संजय जगोता ने बैठक में उपस्थित मुख्यातिथि तथा अन्यों का स्वागत करते बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल, हमीरपुर के रूम नम्बर 115 में धूम्रपान को छोडऩे के लिये काऊंसलिंग की जाती है तथा धूम्रपान छुड़ाने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर समस्त एसडीएम नादौन, हमीरपुर, बड़सर तथा भोरंज , समस्त बीएमओ, जिला अधिकारियों क अतिरिक्त स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।

मतदान पार्टियों 9 और 26 अप्रैल को करेंगी पूर्वाभ्यास

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 38 हमीरपुर  डॉ सीपी शर्मा  ने जानकारी दी कि लोक सभा चुनाव -2014 के मतदान को  सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत चुनाव डयूटि में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कर्तव्य के प्रति परिपक्व करने के उद्देश्य से 9 अप्रैल और 26 अप्रैल को टाऊन हाल और बचत भवन में पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। 

रन फार डेमोक्रेसी में दिखाया युवाओं ने उत्साह स्वीप के तहत मतदाताओं को किया जागरूक

himachal news
हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हमीरपुर जिला के भोरंज, नादौन, बड़सर, अणु में रन फार डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हमीरपुर के अणु में स्थित पीजी कालेज में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने रन फार डेमोक्रेसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया। इस अवसर पर  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में आगामी सामान्य लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इस के लिए जिला स्तर पर स्वीप के तहत जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है ताकि लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करना चाहिए तथा जिनका वोटर आईकार्ड नहीं बना है उन्हें भी नौ अप्रैल से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष या इससे उपर के आयुवर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे 09 अप्रैल से पहले अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार या बूथ लेबल अधिकारी के माध्यम से अपना नाम दर्ज करने हेतु प्रारूप-छह पर आवेदन कर सकते हैं, प्रारूप छह के साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटोग्राफ अवश्य लगाएं इसके अतिरिक्त टोल फ्री हेल्पलाइन 1950 पर  संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलावासियों तथा प्रबुद्व लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में अपना रचनात्मक सहयोग दें तथा सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक करें, मत का अधिकार लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा, इलेक्शन तहसीलदार मनोहर धीमान, एचएएस प्रोबेशनर सुनयना शर्मा सहित कालेज के प्रिंसिपल पटियाल सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।
        
सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से मिलेगी जानकारी 

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल नेटवर्किंग के तहत भी प्लान तैयार किया गया है इस के लिए प्रारंभिक तौर पर फेस बुक पर लोकसभी इलेक्शन-2014 का आईडी भी तैयार की गई है जिसमें मतदान से संबंधित जानकारियों एवं स्वीप के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

पीजी कालेज में वोटर कार्ड बनाने को विशेष अभियान

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर के पीजी कालेज में चार अप्रैल को नए मतदाताओं का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है इसमें जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु एक जनवरी, 2014 से पहले पूर्ण कर ली है उनके वोटर कार्ड बनाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता इसमें शिरकत कर सकें। 

बड़सर में क्रास कण्ट्री दौड़  नरेन्द्र तथा  अनु प्रथम 

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत  मताधिकार का महत्व समझाने के दृष्टिगत लोगों को मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिये अपने मत अधिकार  का प्रयोग करने के लिये आज 8:30 बजे राजकीय महाविद्यालय, बड़सर में क्रास कण्ट्री दौड़ का अयोजन किया गया । दौड़ में प्रतिभागियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडी, बड़सर सोनिया ठाकुर ने हरी झण्डी देकर रवाना किया । दौड़ में विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा अन्य मतदाताओं एवं नागरिकों सहित 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ राजकीय महाविद्यालय से आरम्भ होकर ग्राम पंचायत कार्यालय पत्थल्यार में सम्पन्न हुई। दौड़ में शामिल प्रतिभगियों को लोक सभा चुनाव-2014 में अधिकाधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने के लिये तथा जिन पात्र नागरिकों के फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे 9 मार्च तक अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से फार्म नम्बर 6 भर कर एसडीएम कार्यालय में जमा करवाने के  लिये प्रेरित किया ।  इस अवसर पर दौड़ में भाग लेने वाले सभी नागरिकों को अल्पहार एवं जलपान भी करवाया गया। दौड़ मेें लडक़ों के वर्ग में नरेन्द्र , सौरभ पटियाल तथा अभिलाष और लड़कियों के वर्ग में अनु, आरती और प्रियंका ने क्र मश: प्रथम द्वितीय और तृतीया स्थान प्राप्त किया । दौड़ में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले दोनो वर्गों को एसडीएम, बड़सर ने ईनाम देकर सम्मानित किया ।

भोरंज में लगी क्रास कण्ट्री रेस

हमीरपुर, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत लोक सभा चुनाव -2014 के तहत मतदाताओं को अपने मत का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिये आज 36-भोरंज (अज) विधान सभा क्षेत्र में प्रात: 6:30 बजे लघु सचिवालय भोरंज के प्रागण से क्रास कण्ट्री रेस का आयोजन किया गया । दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को उपमण्डलाधिकारी बलवान चंद ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । दौड़ में राजकीय महाविद्यालय, तरक्वाड़ी, आईटीआई, भोरंज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भोरंज व जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया । छात्र वर्ग में राजकीय महाविद्यालय, तरक्वाड़ी के छात्र सोमनाथ ने प्रथम आईटीआई ,भोरंज के छात्र नवीन गर्ग  व निकेश शर्मा ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया जबकि छात्रा वर्ग में रावमपा, भोरंज की संतोष कुमार व आरती ने क्रमश: पहला व तीसरा स्थान और राजकीय महाविद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । एसडीएम भोरंज व तहसील भोरंज व तहसीलदार भोरंज सहित अनेकों नागरिकोंं ने दौड़ में भाग लिया ।

जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह 15 को ऊना में 

ऊना, 01 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के मैदान में मनाया जाएगा।  इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व सकाउट एंड गाइड की टुकडिय़ां भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत करेंगी और विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में इस समारोह की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। डीसी ने कहा कि हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस ऐसे कार्यक्रम हैं जो देश व प्रदेश के भूत, वर्तमान व भविष्य को सामने रखने की एक कड़ी होने के साथ-साथ हमें हमारे गौरवपूर्ण अतीत से रूबरू करवाते हैं। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने अतीत के गर्व के दिनों को याद नहीं रखता, उसका भविष्य चमकदार नहीं रहता। लेकिन जो समाज अपने गौरवमयी अतीत से जुड़ा रहता है, उसका भविष्य हमेशा उज्ज्वल होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से हम अपनी गौरवपूर्ण परम्पराओं को जहां बरकरार रखने का प्रयास करते हैं, वहीं हम नई पीढ़ी को अपने राष्ट्र व प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, परम्पराओं, उपलब्धियों व गौरवमयी क्षणों से जोड़े रखते हैं। डीसी ने जिलावासियों से आहवान किया कि वे हिमाचल दिवस समारोह में बढ़-चढक़र भाग लें क्योंकि यह प्रदेश की शान से जुड़ा पर्व है। उन्होंने अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे इस समारोह में स्वयं भी भाग लें और अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस पर देशभक्ति व प्रदेश की लोक-संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, सीएमओ डॉ. जीआर कौशल, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी, प्राथमिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशक, बागवानी व कृषि विभाग के उपनिदेशकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>